क्राइम पेट्रोल

शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म

  • पीड़िता को साथ लेकर घुम रहा था आरोपी, गंडई से गिरफ्तार
कबीरधाम। कबीरधाम पुलिस ने नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म मामले में एक आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। यह मामला जिले के सहसपुर लोहारा थाना क्षेत्र के पुलिस चौकी रणवीरपुर का है। एडिशनल एसपी पुष्पेंद्र सिंह बघेल ने बताया कि पीड़िता के परिजनों ने पुलिस चौकी में शिकायत दर्ज कराई थी कि उनकी लड़की को किसी अज्ञात व्यक्ति ने बहला फुसला कर भगा ले गया है। शिकायत के बाद पुलिस की जांच शुरू हुई। इस दौरान पता चला कि आरोपी मुकेश अडमाची पिता धरमू अडमाची उम्र 22 निवासी ग्राम बीसावाडा थाना डुडासिवनी जिला सिवनी (एमपी) ने लड़की को अपने साथ ले गया है।
बीते चार दिन से आरोपी को ट्रेस किया जा रहा था। आरोपी द्वारा लगातार लोकेशन बदल रहा था। कभी प्रयागराज(यूपी ) तो कभी एमपी के सिवनी, कटनी में था। इसे  लगातार चार-पांच दिन तक पीछा कर ग्राम गंडई के बस स्टैण्ड पर बालिका के साथ आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस को पीड़िता ने बताया कि आरोपी ने शादी का झांसा देकर दुष्कर्म किया है। इस मामले में पुलिस ने आरोपी के खिलाफ धारा 137(2)87,64(2) एम65 (1) बीएनएस, 06 पास्को एक्ट के तहत कार्रवाई की है। आरोपी को जेल भेज दिया गया है।
और भी

6 लाख रुपए के गांजा के साथ 6 तस्कर गिरफ्तार

बस्तर। पुलिस ने करीब 6 लाख रुपए के गांजा के साथ 6 तस्करों को गिरफ्तार किया है। ये सभी तस्कर महाराष्ट्र के रहने वाले हैं जो छत्तीसगढ़ के रास्ते बाइक के माध्यम से ओडिशा से गांजा लेकर महाराष्ट्र जा रहे थे। हालांकि, बस्तर के दरभा और परपा थाना इलाकों में पुलिस ने नाकेबंदी कर इन सभी को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है। इनके पास से 60 किलो गांजा बरामद किया गया है।
दरअसल, पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ गांजा तस्कर बाइक के माध्यम से तस्करी करने वाले हैं। इसी सूचना के आधार पर परपा थाना और दरभा थाना में पुलिस ने नाकाबंदी की थी। आने-जाने वाली वाहनों की चेकिंग की जा रही थी। इसी दौरान दरभा में तीन बाइक के माध्यम से 6 लोग दरभा की तरफ पहुंचे। जहां पुलिस ने इन्हें रुकवाया। एक बाइक में सवार 2 लोग पुलिस को चकमा देकर भाग निकले थे।
पुलिस को शक हुआ। जिसके बाद उन्हें परपा के केशलूर में पकड़ा गया। इन सभी की तलाशी ली गई। दरभा में पकड़े गए 4 लोगों के पास से पुलिस ने 43 किलो गांजा बरामद किया। जबकि परपा में पकड़े गए युवकों के पास से 17 किलो गांजा बरामद किया गया। पूछताछ में इन्होंने अपना नाम शेख समीर (20), श्याम राउत (19), राहुल लम्बाड़े (23), शेख राजीक (22), ओम दत्ता (20), अजय मुंडा (22) बताया। ये सभी महाराष्ट्र के रहने वाले हैं।
और भी

युवक ने नाबालिग से दुष्कर्म कर बनाया वीडियो, शिकायत पर हुई गिरफ्तारी

बिलासपुर। इंस्टाग्राम से हुई जान-पहचान के बाद युवक ने नाबालिग से दुष्कर्म कर वीडियो बना लिया। वीडियो को वायरल करने की धमकी देकर उसने छह महीन तक नाबालिग का शारीरिक शोषण किया। साथ ही उससे मारपीट कर मोबाइल तोड़ दिया। किशोरी ने घटना की शिकायत सरकंडा थाने में की। इस बीच आरोपित फरार हो गया।
पुलिस ने आरोपित युवक को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया है। सरकंडा क्षेत्र में रहने वाली नाबालिग ने पुलिस को बताया कि उसकी पहचान इंस्टाग्राम पर अंबिकापुर जिले के केदारपुर में रहने वाले आयुष नारायण शर्मा (21) से हुई। जान पहचान के बाद दोनों साथ मिलकर वीडियो बनाने और एडिट करने लगे। इसी सिलसिले में युवक दो अक्टूबर को किशोरी के घर आया था।
अकेलेपन का फायदा उठाकर युवक ने नाबालिग से जबरन शारीरिक संबंध बनाया। उसने इसका हिडन कैमरे वीडियो भी बना लिया। बाद में वह वीडियो वायरल करने की धमकी देकर नाबालिग का शोषण करने लगा। छह महीने तक वह किशोरी से संबंध बनाते रहा। इसका विरोध करने पर उसने 24 मई को किशोरी को साइंस कालेज के पास मिलने के लिए बुलाकर मारपीट की। साथ ही उसका मोबाइल तोड़ दिया। किशोरी ने इसकी शिकायत सरकंडा थाने में की। इसकी भनक लगते ही आरोपित अपने ठिकाने से फरार हो गया। इधर पुलिस उसकी तलाश में जुटी थी। मोबाइल लोकेशन के आधार पर पुलिस ने आरोपित को अंबिकापुर से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपित को न्यायालय के आदेश पर जेल भेजा गया है।
और भी

सेल्समैन से लूट, उतई पुलिस ने 4 आरोपियों को किया गिरफ्तार

दुर्ग। जिले में सेल्समैन का रास्ता रोककर लूटपाट करने वाले चार आरोपियों को उतई पुलिस ने गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त 2 बाइक और लूट का मोबाइल सहित 7 हजार रुपए कैश, आधार कार्ड और 2 ATM कार्ड जब्त किया है। पाटन SDOP आशीष बंछोर ने बताया कि रूपेश कुमार देशलहरे (23 वर्ष) चोला मंडलम कंपनी के ऑफिस में काम करता है। वो दो पहिया वाहन बेचने का काम करता है। उसने रिपोर्ट दर्ज कराई है कि 11 जुलाई को वो अपनी मोटर साइकिल से रानीतराई और जामगांव (एम) गया था। वहां से अपना काम कर वापस अपने निवास तालपुरी आ रहा था। रात 11.30 बजे के करीब वो ग्राम- पंचायत महकाखुर्द के पास जैसे ही पहुंचा, वहां दो बाइक में 4 लोग अचानक से आ गए। उन्होंने रुपेश की बाइक को रोक लिया। इसके बाद एक लड़का बाइक से उतरा और रुपेश को धमकी दी।
आरोपियों ने कहा कि वो सारा पैसा और सामान नहीं देगा तो वो उसे जान से मार देंगे। इसके बाद चारों लड़कों ने उसका मोबाइल, पर्स में रखे नगद 10 हजार रुपए, आधार कार्ड, एटीएम को लूट लिया। उन्होंने उसे धमकी दी की यदि घटना के बारे में किसी को बताया तो वो उसे जान से मार देंगे। इसके बाद रूपेश सीधे उतई थाने पहुंचा और मामले की रिपोर्ट दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर आरोपियों को पकड़ने के लिए एक टीम बनाई।इसके बाद संदेहियों के चरोदा स्थित घर में छापा मारा। इस दौरान युवराज शिवारे (19 वर्ष) निवासी दादर रोड भटठी के पास चरोदा और मुकुल यादव (19 वर्ष) निवासी चरोदा बस्ती सहित 2 नाबालिग लड़कों को गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उन्होंने लूट का अपराध करना स्वीकार किया।
और भी

रायपुर के होटल में पुलिस ने मारी रेड, 12 जुआरी गिरफ्तार

रायपुर। होटल में जुआ खेलते एक दर्जन जुआरी गिरफ्तार किए गए है। जानकारी के मुताबिक एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना मौदहापारा क्षेत्रांतर्गत सिंधी बाजार गली नंबर 01 स्थित होटल के एक कमरे में कुछ व्यक्ति ताशपत्ती से रूपयों का हार-जीत का दांव लगाकर जुआ खेल रहे है। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी मौदहापारा के नेतृत्व में एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट तथा थाना मौदहापारा पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा उक्त होटल में जाकर रेड कार्यवाही कर जुआ खेलते 12 जुआरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से नगदी रकम 4,20,000/-रू. एवं ताशपत्ती जप्त कर जुआरियों के विरूद्ध थाना मौदहापारा में अपराध क्रमांक 201/24 धारा छ.ग. जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 4, 5 का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया।
कार्यवाही में निरीक्षक यामन कुमार देवांगन थाना प्रभारी मौदहापारा, एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट से प्रभारी निरीक्षक परेश पाण्डेय, ए.सी.सी.यू. से प्र.आर. रविकांत पाण्डेय, मोह. सुल्तान, आर. घनश्याम साहू, आलम बेग, अभिषेक तोमर, बोधेन्द्र मिश्रा तथा थाना मौदहापारा से सउनि. मलुकचंद महतो, मीलूराम साहू, आर. पवन वर्मा, ओमप्रकाश वर्मा एवं कमलकांत कश्यप की महत्वपूर्ण भूमिंका रहीं।
और भी

मां और भाई की बेरहमी से हत्या करने वाला युवक गिरफ्तार

  • नशे में किया था डबल मर्डर
जगदलपुर। बीते दिन जगदलपुर में दिल दहलाने वाली घटना हुई है। यहां मां और बेटे की बेरहमी से हत्या कर दी गई है। वहीं एक बेटा गंभीर रूप घायल हो गया है। अब इस दोहरे हत्या कांड के मामले में बस्तर एसपी और पीसी ने बड़ा खुलासा किया है। बताया जा रहा है कि छोटे बेटे ने ही की थी अपनी मां और भाई की हत्या की थी।
मिली जानकारी के अनुसार, घटना अनुपमा चौक का है। दरअसल, यहां बुधवार को मां और बेटे की हत्या हो हुई थी। बताया जा रहा है कि छोटे बेटे ने बुधवार को नशे की हालत में घर आया। जिसके बाद अपनी मां और भाई की बेरहमी से हत्या कर दी। घटना के बाद इलाके में सनसनी का माहौल था। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने मामले की जांट में जुटी। जिसके 24 घंटे बाद इस दोहरे हत्या कांड का खुलासा हुआ। हालांकि आरोपी युवक किस वजह से इस खौफनाक वारदात को अंजाम दिया है, इस बात की जानकारी सामने नहीं आई है। आशंका जताई जा रही थी कि कुछ जान पहचान के लोग ही घर में घुसकर वारदात को अंजाम दिया है, लेकिन हत्या का आरोपी छोटा बेटा ही निकला।
और भी

टुकड़ों में मिली युवक की लाश, मौके पर पहुंची पुलिस

कोरबा। कोरबा जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. यहां स्कूल बैग और बोरे में कई टुकड़ों में युवक की लाश मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई है. स्कूल बैग में पैर का हिस्सा कटा हुआ और बोरे में शरीर का आधा हिस्सा मिला है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है.
यह मामला पाली थाना क्षेत्र के चैतमा चौकी के गोपालपुर का है. युवक की लाश बांघपारा के डैम के पास झाड़ियों में मिली है. इसे देखने के बाद ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी. मौके पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टीम के साथ पहुंचकर घटना की जांच कर रहे. अब तक युवक की पहचान नहीं हो सकी है.
और भी

नशे में मदहोश होकर कार में स्टंटबाजी, 2 युवक गिरफ्तार

भिलाई। दुर्ग जिले में बीती रात सेंट्रल एवेन्यू रोड पर दो युवकों ने शराब के नशे में कार में स्टंट किया। इनमें से एक युवक खिड़की से बाहर निकलकर चिल्ला रहा था। इसी दौरान कार चला रहा युवक भी कार का स्टीयरिंग व्हील छोड़कर बाहर आ गया। पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर लिया। उनसे माफी मंगवाई और कार जब्त कर दोनों को जेल भेजा गया है।
भिलाई नगर सीएसपी सत्य प्रकाश तिवारी ने बताया कि घटना 8 जुलाई 2024 की देर रात 12.30 बजे के आसपास की है। उस समय भिलाई नगर पुलिस रूटीन गस्त पर थी, तो इसी दौरान सेन्ट्रल एवेन्यू रोड में सेक्टर 5 की ओर से ग्लोब चौंक की ओर से एक स्विफ्ट कार CG 10 FA 4205 तेज रफ्तार में आती हुई दिखाई दी। उस कार में दो लड़के सवार थे।
इस दौरान दोनों युवक कार का हैंडल छोड़कर खिड़की से बाहर निकलकर स्टंटबाजी कर वीडियो बना रहे थे। वहां निकलने वाले लोगों ने उनका वीडियो बनाया और पुलिस को सूचना दी। भिलाई नगर सीएसपी ने तुरंत इसे संज्ञान में लिया। उन्होंने पेट्रोलिंग टीम को कार का पीछा कर रोकने को कहा। पेट्रोलिंग टीम ने कार को रोका। उसमें सवार युवकों ने अपना नाम वाहन चालक ने राकेश कुमार साहू (27 साल) निवासी राम नगर मुक्तिधाम के पास और बगल से बैठे युवक ने दिलीप भोगाड़े (26 साल) निवासी गुरुनानक नगर सड़क 8 शारदा विद्यालय के पास बताया।
और भी

पूजा-पाठ करने की आड़ में 37 लाख की ठगी, फर्जी बाबा गिरफ्तार

बिलासपुर। नाराज ग्रहो और देवताओं को खुश करने के नाम अन्तर्राज्यीय ठग ने आनलाइन करीब 37 लाख रूपयों की ठगी को अंजाम दिया है। पुलिस कप्तान रजनेश सिंह की विशेष पहल ऑपरेशन प्रहार अभियान के दौरान पुलिस की संयुक्त टीम ने ऑनलाइन सायबर ठगी करने वाले अंतराज्यीय ठग को धर दबोचा है। पूछताछ के बाद पुलिस के अनुसार आरोपी ने घर में शांति, सदस्यों को अच्छी नौकरी, स्वास्थ्य लाभ दिलाने का झांसा दिया। पीड़िता से ऑनलाइन हवन पूजा पाठ कराने के नाम पर पीड़िता से करीबन 36 लाख 73000 रूपयों की ठगी किया है। आरोपी आशीष त्रिपाठी प्रयागराज उत्तरप्रदेश का रहने वाला है। अलग अलग इनपुट के बाद गिरफ्तारी के बाद जेल दाखिल कराया गया है।
पुलिस के अनुसार सोनगगा कालोनी सरकण्डा निवासी पीड़ित महिला ने 10 जनवरी को ठगी का रिपोर्ट दर्ज कराया। महिला ने बताया कि कुछ दिनों से उसका स्वास्थ्य खराब चल रहा था। स्वास्थ्य संबंधी जानकारी के लिए गूगल के माध्यम से हनुमन्त निकेतन डॉट काम साइट में सर्च की। मोबाईल नंबर 9519......से कॉल आया। कालर ने अपना नाम आशीष त्रिपाठी बताया। परेशानियों को सुनने के बाद आरोपी ने हवन.पूजन के नाम पर 3350 रूपया खाता में जमा करने को कहा।
इसके बाद अलग-अलग तिथियों में सम्पर्क कर हवन पूजन और दान दक्षिणा की। आशीष ने बताया कि गौदान विन्ध्यवाशिनी दान, मारन क्रिया दान बंधक क्रिया दान सुरक्षा कवच दान जैसे अनेक प्रकार के हवन पूजन दान के बाद स्वास्थ्य ठीक हो जाएगा। इस दौरान आरोपी ने झांसा देकर किस्तों में करीब 36,73,000 रूपया ठगा है। बावजूद इसके स्वसाथ्य में किसी प्रकार का सुधार नहीं हुआ। बावजूद इसके आरोपी अधिक पैसों की मांग कर रहा है। पुलिस ने महिला की शिकायत पर अपराध दर्ज किया। मामले में जानकारी के बाद पुलिस कप्तान रजनेश सिंह ने धोखाधडी और सायबर अपराधो की समीक्षा कर कार्रवाई का निर्देश दिया। सरकण्डा और एसीसीयू की विशेष संयुक्त टीम को प्रयागराज रवाना किया। पतासाजी के बाद ऑनलाईन ठगी का करने वालों का पता लगाया गया। इसी क्रम में स्थानीय पुलिस के सहयोग से आरोपी आशीष त्रिपाठी उर्फ अभिवन त्रिपाठी को पूछताछ के लिए पकड़ा गया।
और भी

हीरा खपाने ग्राहक ढूंढ रहे 3 ग्रामीणों को साइबर टीम ने दबोचा

गरियाबंद। हीरा को खपाने के फिराक में तीन ग्रामीण घूम रहे थे। तीनो को साइबर तीन ने दबोच लिया है। मुखबिर से सूचना प्राप्त हुआ कि तीन संदिग्ध व्यक्ति दो अलग-अलग मोटरसाइकिल में अपने पास बहुमूल्य हीरा रखकर ग्राम पटपरपाली से चरौदा की ओर निकले है। हीरा की अवैध रूप से परिवहन की सूचना तस्दीक पर समक्ष गवाहन एवं हमराज स्टाफ के घटना स्थल रवाना हुआ। जो ग्राम कंदागड़ी मोड़ पहुंच कर नाकाबंदी किया गया, कुछ देर के बाद मोटर साइकिल टीवीएस एवं मोटर साइकिल डीलक्स दो अलग अलग मोटर साइकिल में तीन व्यक्ति आ रहे थे, जिसे पुलिस द्वारा रोक कर पूछताछ करते हुए तीनों संदेही आरोपी का तलाशी लेने पर संदेही चंद्रशेखर ठाकुर के कब्जे से 30 नग छोटे-बड़े चमकीले बहुमूल्य खनिज पदार्थ हीरा मिला। जिसे समक्ष गवाहन की उपस्थित में कब्जा पुलिस लिया गया।
आरोपियों का कृत्य अपराध धारा सदर 21(4) माइनिंग एक्ट का पाए जाने से थाना छुरा में आरोपियों के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों को न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी छुरा उप निरीक्षक दिलीप मेश्राम, जयप्रकाश मिश्रा, गिरधारी लाल ध्रुव, कृष्ण यादव, लैनदास रत्नाकर, अखिलेश वैष्णव राजकुमार मरकाम के साथ साइबर टीम से आईएएस मनीष वर्मा, अंगद राव, सतीश गिरी, देवेंद्र सोनवानी, गंगाधर सिन्हा, कृतेश प्रजापति का भूमिका सराहनी रहा।
और भी

अज्ञात वाहन ने डेढ़ दर्जन गायों को रौंदा, चालक फरार

रायपुर/धरसींवा। धरसींवा-तिल्दा मार्ग पर किरणा गांव के सामने अज्ञात वाहन ने डेढ़ दर्जन गौवंश को रौंद दिया. दुर्घटना की वजह से करीब आधा किलोमीटर तक पूरी सड़क गौवंश के खून से लाल हो गई है. गौवंश को रौंदने की इतनी बड़ी घटना से क्षेत्र के लोगों में आक्रोश को देखते हुए तिल्दा पुलिस मौके पर पहुंच गई है.
धरसींवा-तिल्दा मार्ग पर औद्योगिकी इकाइयो के बनने के बाद से ही यह मार्ग काफी व्यस्त रहने लगा है. औद्योगिक इकाइयों के बेलगाम रफ्तार से दौड़ने वाले वाहनों से हमेशा ही दुर्घटनाओं की आशंका बनी रहती है.
और भी

नया रायपुर के पर्यावास भवन के चौथे मंजिल से कूदकर युवक ने दी जान

रायपुर। नया रायपुर से बड़ी खबर सामने आ रही है। नवा रायपुर स्थित सरकारी दफ्तर के चौथे मंजिल से कूदकर युवक ने खुदकुशी कर ली है। मृतक युवक की पहचान नरेश साहू 35 साल के रूप में हुई है। जो उसी बिल्डिंग में हाउसिंग बोर्ड के अकाउंट शाखा में पदस्थ था। राखी थाना इलाके का पूरा मामला है।
और भी

गोबर गैस की टंकी में मिली किशोरी की लाश, कल दोपहर से गायब थी

जांजगीर चांपा। जिले के बरगवा में घर के पीछे बने गोबर गैस की टंकी में 17 वर्षीय किशोरी अंजनी यादव का शव मिला है। टंकी के पास चप्पल होने पर घर वालो ने पुलिस को इसकी जानकारी दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने टंकी से शव को बाहर निकलवाया और पोस्टमार्टम के लिए अस्पताल भेजा है। घटना अकलतरा थाना अकलतरा थाना क्षेत्र की है।
जानकारी के अनुसार कल दोपहर 12 से अंजनी यादव घर में नही थी। स्वजन ने आसपास खोज बिन की मगर कुछ पता नही चला। इस दौरान घर के पीछे जाकर देखा तो किशोरी का चप्पल गोबर गैस की टंकी के पास पड़ा हुआ था। अनहोनी की शंका होने पर अकलतरा थाने में सूचना दी गई।
मौके पर पहुंची पुलिस ने टंकी को खाली कराया तो उसमे किशोरी का शव मिला जिसे बाहर निकाला गया। यह आत्महत्या है या फिर हादसा इस पर पुलिस जांच पड़ताल में जुटी हुई है। वही मार्ग कायम कर शव का पोस्टमार्टम कराकर शव को स्वजन को सौंप दिया गया है।
और भी

अवैध शराब निर्माण एवं विक्रय के विरुद्ध राजस्व विभाग की कार्रवाई

  • उड़ीसा राज्य निर्मित 24.4 लीटर शराब जप्त
महासमुंद। आबकारी राजस्व सुरक्षा तथा आबकारी अपराधों पर प्रभावी नियंत्रण हेतु कलेक्टर श्री प्रभात मलिक के निर्देशन में आबकारी विभाग महासमुंद द्वारा अवैध शराब के विरुद्ध निरंतर कार्रवाई जारी है। इसी तारतम्य में शनिवार को मुखबीर सूचना के आधार पर आबकारी टीम बागबाहरा द्वारा भुसडी घाट, साल्हेभाठा पहुँच कर छापामार कार्रवाई करते हुए होमेश डडसेना निवासी ग्राम परकोट थाना जोंक के आधिपत्य से एक प्लास्टिक बोरी में जेब्रा छाप के 51 पाउच और हिरन छाप के 71 पाउच कुल 122 पाउच कुल 24.40 लीटर उड़ीसा राज्य निर्मित महुआ शराब, कीमत 4880 रुपए बरामद कर जप्त किया गया तथा आबकारी अधिनियम की धारा 34(1)क, 34 (2), 36, 59 (क) के तहत गैर जमानतीय प्रकरण कायम कर आरोपी को जेल दाखिल कराया गया।
उपरोक्त कार्रवाई सहायक जिला आबकारी अधिकारी दीपक कुमार ठाकुर, आबकारी उप निरीक्षक शिव शंकर नेताम तथा आबकारी उप निरीक्षक वृत्त बागबाहरा विकास बढेंद्र के नेतृत्व में की गयी जिसमें आबकारी स्टॉफ महासमुंद का विशेष योगदान रहा।
और भी

बस टर्मिनल भाठागांव में गांजे के साथ युवक-युवती गिरफ्तार

रायपुर। राजधानी के टिकरापारा थाना इलाके में नए बस टर्मिनल से पुलिस ने एक युवक और एक युवती को गांजे के साथ गिरफ्तार किया है। मामलें में जानकारी देते हुए टिकरापारा थाना प्रभारी ने बताया है कि मुखबिरों से सूचना मिली थी कि शुक्रवार दोपहर को एक बस से ओडिशा के रास्ते इनके गांजा लेकर रायपुर आने की सूचना मिली थी।
पुलिस की टीम ने घेराबंदी करके दो युवती और एक युवक को गिरफ्तार किया मगर उनमें से एक युवती पुलिस को चकमा देकर फरार हो गई। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार कल दोपहर में एक युवक और एक युवती को नये बस स्टेण्ड की काउंटर में गांजे के साथ पकड़ा और एक युवती भागने में कामयाब हो गई। इस संबंध में टिकरापारा पुलिस कागजी कार्रवाई कर रही है जो अभी तक चल रही है।
और भी

सब्जी वाहन में गांजा की तस्करी, आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

रायगढ़। पुलिस ने भटली के पास वाहन को पकड़ा। जानकारी के मुताबिक सरिया पुलिस नियमित जांच के सिलसिले में थाना क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर रही थी। इस बीच भटली चौक में गोभी सब्जी के आड़ में एक युवक ने उड़ीसा से गांजा तस्करी करते समय सरिया पुलिस के हत्थे चढ़ा।
पुलिस को देखते ही आरोपित युवक गाड़ी छोड़कर भागने का प्रयास किया। लेकिन सरिया पुलिस ने धर दबोचा। सरिया थाना प्रभारी प्रमोद यादव ने बताया कि ओडिसा से माजदा मेटाडोर गाड़ी में सब्जी के आड़ में करीब ढाई क्विंटल गांजा लाते समय पकड़ा गया है। आरोपित युवक मध्य प्रदेश के दमोह जिले का बताया जा रहा है। पूछताछ में उन्होंने बताया कि ओड़िसा से गांजा ला रहा था। और मध्य प्रदेश में ले जा रहा था। माजदा गाड़ी बिलासपुर का बताया जा रहा है। जिसे आरोपित युवक ने किराए में लेकर गांजा परिवहन कर रहा था।
वही वाहन में टमाटर के कैरेट तथा बोरी में पत्ता गोभी भरा हुआ था। इसके बीच मे शातिराना तरीके से पुलिस को चकमा देने के उद्देश्य से गांजा छिपाया था। थाना प्रभारी प्रमोद यादव के बताए अनुसार ढाई क्विंटल गांजा की कीमत लगभग 25 लाख रुपए एवं माजदा गाड़ी की कीमत 5 लाख रुपये तथा आरोपित के कब्जे से एक मोबाइल जप्त किया गया। इस मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है।
और भी

सफाई कर्मी से मारपीट, पुरानी बस्ती थाने में हंगामा

रायपुर। पुरानी बस्ती इलाके में रहवासियों ने सफाई कर्मी से मारपीट की। इसके विरोध में सफाई कर्मचारियों ने काम बंद पुरानी बस्ती थाने का घेराव कर दिया है। वे मारपीट करने पर कार्रवाई की मांग कर रहे हैं। इससे पहले पिछले दिनों गुढ़ियारी इलाके में भी सफाई कर्मी से मारपीट की गई थी और सफाई कामगार हड़ताल पर चले गए थे।
और भी

ट्रेन से गांजा की तस्करी कर रहा युवक गिरफ्तार

बिलासपुर। ट्रेन से गांजा की तस्करी कर रहे एक तस्कर को गांजा के साथ गिरफ्तार किया गया है. आरोपी को बिलासपुर स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 2-3 में पकड़ा गया. आरोपी खुद को मुंबई पुलिस में स्पेशल टास्क फोर्स कर्मी (STF) बताता था. जीआरपी ने चेकिंग के दौरान आरोपी को गिरफ्तार किया.
बीती रात चेकिंग के दौरान बिलासपुर रेलवे स्टेशन के प्लेट फार्म नंबर 2-3 रायपुर छोर की ओर मुंबई का रहने वाला युवक कल्पेश पाटिल ट्रेन के इंतजार में बैठे दिखा. जीआरपी के सिपाहियों ने उससे पूछताछ की तो उसने अपने आप को मुंबई पुलिस की स्पेशल टास्क फोर्स में होना बताया. संदेह होने पर सिपाहियों ने उसकी तलाशी ली, तो उसके बैग में 18 किलो गांजा मिला, जिसकी कीमत 3 लाख 60 हजार रुपये आंकी गई है. उसे इससे पहले भी 10 किलो गांजा के साथ जीआरपी बिलासपुर ने पकड़ा था. आरोपी के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत जुर्म दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है.
और भी