क्राइम पेट्रोल

महिला 20 किलो गांजा के साथ गिरफ्तार

मौके से फरार हुआ मुख्य सरगना
जशपुर। पत्थलगांव पुलिस ने नशे के कारोबार में संलिप्त एक महिला को गिरफ्तार किया है ।जानकारी के मुताबिक पुलिस ने यह कार्रवाई भैंसामुड़ा गांव में की है। बताया यह भी जा रहा है कि पुलिस की घेराबंदी के दौरान मुख्य सरगना मौके से फरार हो गया लेकिन 20 किलो गांजा के साथ पुलिस ने महिला को हिरासत में लिया है। इस मामले में पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है ।कार्रवाई पूरी हो जाने के बाद पुलिस इस मामले में कुछ और भी खुलासा कर सकती है।
और भी

रायपुर में 8 किलोग्राम गांजा के साथ हीरा पटेल गिरफ्तार

रायपुर। 8 किलोग्राम गांजा के साथ आरोपी हीरा पटेल को गिरफ्तार किया गया है. दरअसल वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट को नशे का काला कारोबार करने वाले कारोबारियों की पतासाजी कर कार्यवाही करने एवं इस पर प्रभावी रूप से अंकुश लगाने आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये है। जिस पर समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों एवं एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट की टीम द्वारा मुखबीर लगाकर, पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर नशे का कारोबार करने वाले कारोबारियों के संबंध में सूचना एकत्रित की जा रही है।
इसी तारतम्य में पुलिस को सूचना प्राप्त हुई कि थाना पण्डरी क्षेत्रांतर्गत मोवा तालाब के पास एक व्यक्ति अपने पास गांजा रखा है तथा बिक्री करने की फिराक में है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध अभिषेक माहेश्वरी एवं नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाइन वीरेन्द्र चतुर्वेदी द्वारा थाना प्रभारी पण्डरी को सूचना की तस्दीक कर आरोपी को गांजा के साथ रंगे हाथ पकड़ने निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी पण्डरी के नेतृत्व में थाना पण्डरी पुलिस की टीम द्वारा उक्त स्थान पर जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्ति की पतासाजी कर चिन्हांकित कर पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्ति ने अपना नाम हीरा पटेल निवासी कोरिया का होना बताया। टीम के सदस्यों द्वारा उसके पास रखें थैले की तलाशी लेने पर थैले में गांजा रखा होना पाया गया। जिस पर आरोपी हीरा पटेल को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से कुल 08 किलोग्राम गांजा कीमती लगभग 80,000/- रूपये जप्त कर आरोपी के विरूद्ध थाना पण्डरी में अपराध क्रमांक 101/23 धारा 20 बी नारकोटिक्स एक्ट का अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई।
गिरफ्तार आरोपी
हीरा पटेल पिता बृजेश पटेल उम्र 22 साल निवासी वार्ड नं. 02 चर्चा चेहरपारा चरसा, कोरिया।
और भी

बचेली में पुलिस और नक्सलियों के बीच हुई मुठभेड़

दंतेवाड़ा। दंतेवाड़ा के बचेली थाने के पास बीती रात पुलिस और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई है. मिली जानकारी के मुताबिक नक्सलियों ने एक जेसीबी मशीन और एक ट्रक को आग लगाने की कोशिश की है. जिसका इस्तेमाल रेलवे ट्रैक के दोहरीकरण के लिए किया गया था. फ़िलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है.
इस घटना में रेलवे ट्रैक दोहरीकरण कार्य में प्रयुक्त एक जेसीबी मशीन और लौह अयस्क के परिवहन के लिए प्रयुक्त एक ट्रक आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गए. मुठभेड़ की पुष्टि छत्तीसगढ़ पुलिस ने की है.
और भी

दो किलोग्राम गांजा के साथ दो आरोपी गिरफ्तार

सिविल लाइन पुलिस कर रही पूछताछ

रायपुर। दो किलोग्राम गांजा के साथ आरोपी नुतन मेहेर एवं निबास मेहेर को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक पुलिस को सूचना प्राप्त हुआ कि सिविल लाईन क्षेत्रांतर्गत स्थित गांधी उद्यान के पास दो व्यक्ति अपने पास रखे बैग में गांजा रखे है और बिक्री करने के फिराक में ग्राहक की तलाश कर रहे है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहरध्अपराध अभिषेक माहेश्वरी एवं नगर पुलिस अधीक्षक सिविल लाईन वीरेन्द्र चतुर्वेदी द्वारा थाना प्रभारी सिविल लाईन को सूचना की तस्दीक कर आरोपियों को गांजा के साथ रंगे हाथ पकड़ने निर्देशित किया गया। जिस पर वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन व थाना प्रभारी सिविल लाईन के नेतृत्व में थाना सिविल लाईन पुलिस की टीम द्वारा थाना सिविल लाईन क्षेत्रांतर्गत गांधी उद्यान के पास जाकर मुखबीर द्वारा बताये हुलिये के व्यक्तियों को चिन्हांकित कर मो.सा. वाहन क्रमांक ओडी 31 जे 3451 के साथ पकड़ा गया। पूछताछ में व्यक्तियों ने अपना अपना नाम नुतन मेहेर पिता सौमित्री मेहेर उम्र 25 साल एवं निबास मेहेर पिता देवेन्द्र मेहेर उम्र 20 साल साकिनान बाउनसुनी डिमरीपाली जिला बोध, उड़ीसा का होना बताया।
टीम के सदस्यों द्वारा आरोपियों के बैग की तलाशी लेने पर बैग में गांजा रखा होना पाया गया। मादक पदार्थ गांजा रखने के संबंध में वैध दस्तावेज या अन्य कागजात प्रस्तुत करने कहने पर आरोपियों द्वारा किसी भी प्रकार का कोई वैध दस्तावेज या कागजात प्रस्तुत न कर टीम को लगातार गुमराह करने का प्रयास किया जा रहा था। जिस पर आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके संयुक्त कब्जे से कुल 02 किलोग्राम गांजा कीमती लगभग 20,000/- रूपये तथा घटना में प्रयुक्त मो.सा. वाहन क्रमांक ओडी 31 जे 3451 जुमला कीमती लगभग 50,000/- रूपये जप्त कर आरोपियों के विरूद्ध थाना सिविल लाईन में अपराध क्रमांक 175/2023 धारा 20(बी) एनडीपीएस एक्ट के तहत अपराध पंजीबद्ध कर कार्यवाही किया गया है।
गिरफ्तार आरोपी
01- नुतन मेहेर पिता सौमित्री मेहेर उम्र 25 साल पता बाउनसुनी डिमरीपाली जिला बोध, उड़ीसा।
02- निबास मेहेर पिता देवेन्द्र मेहेर उम्र 20 साल पता बाउनसुनी डिमरीपाली जिला बोध, उड़ीसा।
और भी

एटीएम से पैसा चुरा रहे तीन लड़कों को पुलिस ने स्पॉट पर पकड़ा

दुर्ग। बैंक एटीएम काटकर चोरी करने वाले अंतर्राज्यीय गिरोह को दुर्ग पुलिस ने रंगे हाथों घेराबंदी कर धर दबोचा. नाबालिगों का यह गैंग बालाघाट मध्यप्रदेश का है, जो कुम्हारी थाना क्षेत्र में स्थित एचडीएफसी बैंक को निशाना बनाकर गैस कटर से शटर को काटकर अंदर दाखिल हुए थे. सूचना मिलने पर कुम्हारी थाना प्रभारी और 112 की टीम तत्काल पहुंची और घेराबंदी कर आरोपियों को पकड़ा.
यह घटना मंगलवार देर रात करीब 3 बजे की है. बताया जा रहा कि एटीएम में करीब 11 लाख 48 हजार रुपए थे. सुधांशु बघेल थाना प्रभारी कुम्हारी दुर्ग के नेतृत्व में एएसआई मानसिंह सोनवानी, आरक्षक राजकुमार सिंह, देवप्रकाश वर्मा, चालक यशवंत साहू ने रात्रि में गश्त के दौरान अपनी सूझबूझ और दक्ष पुलिसिंग से यह सफलता पाई और आरोपियों को रंगे हाथों पकड़ा.
एसपी डाक्टर अभिषेक पल्लव ने बताया कि तीनों आरोपी बिना नंबर की बाइक का इस्तेमाल कर एटीएम पर पहुंचे थे। दुर्ग पुलिस की रात्रि पेट्रोलिंग पार्टी की त्वरित कार्यवाही के कारण रात दो बजे तीनों को पकड़ा गया है। यह गिरोह पूर्व में कई चोरी की घटनाओं में शामिल रहा है। उनसे पूछताछ की जा रही है। सभी आरोपी नाबालिग हैं तथा उनकी उम्र 17 से 18 वर्ष के बीच है। ये सभी बिना नंबर की बाईक से एटीएम पहुंचे और मुंह पर गमछा लपेट भीतर प्रवेश कर मशीन काटने का प्रयास कर रहे थे।
और भी

ट्रेन में सामान सप्लाई करने वाला वर्कर ड्रग्स के साथ गिरफ्तार

रायपुर। बिलासपुर छत्तीसगढ़ से चलने वाली राजधानी एक्सप्रेस ट्रेन में खाना और सामान सप्लाई का कार्य करने वाली कंपनी के वर्कर को तारबाहरा पुलिस और एसीसीयू की टीम ने मुखबिर की सूचना पर ड्रग्स के साथ गिरफ्तार किया है। जांच टीम ने सप्लायर के कब्जे से 5.93 ग्राम मेथममेटाफाइन ड्रग जब्त किया है।
जानकारी के अनुसार, तारबाहर पुलिस व एसीसीयू की टीम को मुखबिर से सूचना मिली की राजधानी एक्सप्रेस में ट्रेन का अटेंडर ड्रग्स की सप्लाई करता है। पुलिस ने जब जांच की तो ट्रेन अटेंडर के कब्जे से 5.93 ग्राम मेथममेटाफाइन ड्रग जब्त किया गया। अटेंडर ने ड्रग्स को 6 प्लास्टिक जिपर पैकेट में रखा था। ज़ब्त ड्रग्स की कीमत करीब 91500 रुपए आंकी गई है। वहीं आरोपी से नग़दी रकम 1500 रुपए भी ज़ब्त किया गया है।
पुलिस की पूछताछ में आरोपी युवक ने अपना नाम दिल्ली निवासी ओमकुमार जाटव बताया, जो कंपनी के अंतर्गत ट्रेन में टैंडर बेसिस पर साफ-सफाई, खाना और सामान सप्लाई का कार्य करता है। पुलिस ने बताया कि इसी तरह दिल्ली, मुंबई से आने वाली ट्रेन में ड्रग्स की तस्करी की जाने की सूचना है।
और भी

दो पान सेंटर के संचालक गिरफ्तार, बेच रहे थे हुक्का सामान

रायपुर। हुक्का से संबंधित सामान बिक्री कर रहे दो पान सेंटर के संचालक को गिरफ्तार किया गया है. जानकारी के मुताबिक एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट की टीम को सूचना प्राप्त हुई कि थाना सिविल लाईन क्षेत्रांतर्गत भगत सिंह चौक स्थित जयदेव पान सेंटर में हुक्का से संबंधित सामग्रियों की बिक्री की जा रही है। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक शहर/अपराध अभिषेक माहेश्वरी द्वारा प्रभारी एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट एवं थाना प्रभारी सिविल लाईन को आरोपी को हुक्का से संबंधित सामग्रियों के साथ रंगे हाथ पकड़ने निर्देशित किया गया। जिस पर एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट एवं थाना सिविल लाईन पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा मुखबीर द्वारा बताये उक्त पान सेंटर पर पुलिस टीम द्वारा अपना पाईंटर भेजकर हुक्का से संबंधित सामग्री का टेस्ट पर्चेस कराया गया, टेस्ट पर्चेस के दौरान पान सेंटर में उपस्थित व्यक्ति द्वारा हुक्का से संबंधित सामग्री की बिक्री करना पाया गया। जिस पर टीम के सदस्यों द्वारा व्यक्ति को पकड़कर पूछताछ करने पर व्यक्ति ने अपना नाम कृष्णा जैना होने के साथ ही स्वयं को जयदेव पान सेंटर का संचालक होना बताया। कड़ाई से पूछताछ करने पर कृष्णा जैना द्वारा अपने पान सेंटर में हुक्का से संबंधित सामग्रियों को रखना बताया गया, जिस पर पान सेंटर में रेड कार्यवाही करने हुक्का से संबंधित सामग्रियांे का भण्डारण होना पाया गया। जिस पर आरोपी कृष्णा जैना को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से विभिन्न प्रकार के हुक्का से संबंधित नोजल, पाईप, हुक्का फ्लेवर, तम्बाकू पैकेट, चारकोल एवं सिगरेट जुमला कीमती लगभग 30,000/- रूपये जप्त कर आरोपी कृष्णा जैना के विरूद्ध थाना सिविल लाईन में अपराध क्रमांक 171/2023 धारा 21(1), 4 सिगरेट व तम्बाकू उत्पाद विमापन का प्रतिषेध व व्यापार तथा वाणिज्य उत्पाद का वितरण विनियमन कोटपा अधिनियम 2003 पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई.
इसी प्रकार एण्टी क्राईम एण्ड साईबर यूनिट एवं थाना सिविल लाईन पुलिस की संयुक्त टीम द्वारा थाना सिविल लाईन क्षेत्रांतर्गत भगत सिंह चौक स्थित रॉयल पान सेंटर में भी रेड कार्यवाही कर पान सेंटर संचालक गुलशन बृजवानी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से विभिन्न प्रकार के हुक्का से संबंधित नोजल, पाईप, हुक्का फ्लेवर, तम्बाकू पैकेट, चारकोल एवं सिगरेट जुमला कीमती लगभग 15,000/- रूपये जप्त कर आरोपी गुलशन बृजवानी के विरूद्ध थाना सिविल लाईन में अपराध क्रमांक 172/2023 धारा 21(1), 4 सिगरेट व तम्बाकू उत्पाद विमापन का प्रतिषेध व व्यापार तथा वाणिज्य उत्पाद का वितरण विनियमन कोटपा अधिनियम 2003 पंजीबद्ध कर कार्यवाही की गई.
गिरफ्तार आरोपी :
- कृष्णा जैना पिता सदानंद जैना उम्र 34 साल निवासी शिव नगर हांडी पारा विश्वकर्मा चौक थाना आजाद चौक रायपुर
- गुलशन बृजवानी पिता प्रेमलाल बृजवानी उम्र 34 वर्ष निवासी हाउसिंग बोर्ड कालोनी 689 सेक्टर 04 सडडू थाना विधानसभा रायपुर।
 
और भी

नक्सलियों ने सड़क पर पत्थर रखकर आवागमन को किया बाधित

बैनर लगाकर किया विरोध…
नारायणपुर। जिले से खबर आ रही है जहाँ ओरछा मार्ग बटूम पहाड़ी मंदिर के पास नक्सलियों ने बैनर और पत्थर डालकर आसपास इलाके में पर्चे फेंककर रास्ता जाम कर दिया है झोरी, राजपुर के पास भी पेड़ गिराकर मार्ग को किया अवरुद्ध।ओरछा थाना क्षेत्र का मामला नारायनपुर मार्ग बटूम पहाड़ी मंदिर के पास और राजपुर में नक्सलियों ने एक बार फिर दहशत बनाने के लिए नक्सलियों ने बैनर लगाकर मार्ग में पत्थर डाल कर रास्ता बंद कर दिया है।
नक्सलियों के नेलनार एरिया कमेटी के लगाए बैनर में साम्राज्यवादी लूट से जल जंगल जमीन व संसाधनों को बचाने का जिक्र किया है बता दें कि इस क्षेत्र में नक्सली पहले भी कई बार आतंक मचा चुके हैं माओवादियों ने मार्ग में जगह-जगह पर्चे फेंक मार्ग अवरुद्ध किया है ओरछा एवं नारायणपुर की यात्री बस रुकी हुई है, मार्ग बाधित होने से आवागमन एवं आम जनों को भी काफी परेशानी हो रही है।
और भी

पुलिस कैंप से चंद किलोमीटर पर मिला नक्सल सामान

जवानों ने किया बरामद
मोहला। छत्तीसगढ़ के मोहला-मानपुर-चौकी जिले में स्थित मोहला विकासखंड के अंतिम क्षेत्र और महाराष्ट्र के गढ़चिरौली जिले के बॉर्डर पर स्थित परवीडीह बेस कैंप पर नक्सली अपनी घातक नजर बनाए हुए हैं। परवीडीह बेस कैंप में तैनात आईटीबीपी के अफसर और जवानों ने कैंप से चंद किलोमीटर दूर फिर से नक्सलियों की आईईडी बनाने का सामान, प्रेशर कुकर, 12 बोर के हथियार सहित बारूद प्लास्टिक के बैरल में जमीन में डंप सामग्री को बरामद करने में सफलता हासिल की है।
उल्लेखनीय है कि, परवीडीह बेस कैंप से 4 किलोमीटर दूर मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी जिले के पहुंच विहीन अंतिम गांव कातुलझोरा और उसके आसपास लगातार नक्सलियों के मूवमेंट की खबर आईटीबीपी के अफसरों को मिलती रही है। प्राप्त खबरों का विश्लेषण करते हुए रविवार सुबह करीब 6 बजे आईटीबीपी चावलास वी वाहिनी के सेनानी अनिल कुमार अकरणिया के निर्देश और आईटीबीपी के द्वितीय कमान मनीष भाटिया के मार्गदर्शन में उप सेनानी विजयपाल सिंह नेगी के नेतृत्व में अत्याधुनिक हथियारों से लैस सशस्त्र फोर्स ने सर्चिंग अभियान शुरू किया। दोपहर बाद अतुलझोरा के घने जंगल में प्लास्टिक के बैरल में जमीन पर डप नक्सल सामग्री को आईटीबीपी के जवानों ने डिटेक्ट किया, जिसे मोहला मुख्यालय देर शाम लेकर फोर्स पहुंची है। जवानों की ओर से बरामद की गई सामग्री में प्रेशर कुकर, बारूद, बिजली का तार, आईईडी बनाने की सामग्री, 12 बोर कट्टा, वॉकी टॉकी, ट्रांसमीटर, दवाई, रिसीवर बैनर टेंप्लेट इत्यादि शामिल है। देखिए वीडियो-
बता दें कि, परवीडीह बेस कैंप के नजदीक कातुलझोरा के जंगल में 10 जून 2022 को आईटीबीपी और पुलिस के जवानों को घातक चोट पहुंचाने आईईडी फिक्स किए हुए थे, जिसे आइटीबीपी के कैंप प्रभारी दिनेश चंद्र बडोला की टीम ने डिटेक्ट करते हुए स्पॉट पर ही निष्क्रिय कर दिया था। नक्सलियों के इस पैठ वाले इलाके में कैंप खुलने से माओवादी संगठन बौखलाया हुआ है। इलाके में नक्सली किसी बड़ी खून बहाने की साजिश को अंजाम देने के फिराक में है।
और भी

जेसीबी सहित 8 ट्रैक्टरों में आगजनी

नक्सलियों ने दिया इस वारदात को अंजाम
नारायणपुर। नक्सलियों की बस्तर अंचल में एक बार जन विरोधी मानसिकता सामने आई है. नारायणपुर जिले में एक ओर सड़क पर पत्थर और पेड़ गिराकर ओरछा मार्ग बंद किया. वहीं दूसरी ओर कांकेर जिले में सड़क निर्माण में लगे जेसीबी और ट्रैक्टर को आगे के हवाले कर दिया. ओरछा थाना अंतर्गत रायनार व बटुमपारा के समीप पेड़ काटकर व पत्थर डाल कर मार्ग बंद किया.
साथ ही मौके पर नक्सलियों ने बड़ी संख्या में बैनर-पोस्टर लगाया है. सड़क बाधित किए जाने से यातायात ठप पड़ा हुआ है. यात्री बस ओरछा की वापस लौट गई. घटना की जानकारी मिलते ही मौके के लिए बड़ी संख्या में सुरक्षा बल को रवाना किया गया है.
वहीं दूसरी ओर नक्सलियों ने कांकेर जिला के ग्राम आलपरस में सड़क निर्माण कार्य में लगभग 9 गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया. इसमें एक जेसीबी सहित 8 ट्रेक्टर शामिल है. बता दें कि हाल ही में घटना स्थल से कुछ ही दूरी पर चिलपरस में BSF कैम्प स्थापित किया गया है.
और भी

बकरी चराने को लेकर पति-पत्नी में हुआ विवाद

एक को गंवानी पड़ गई जान
कांकेर। कांकेर में एक पति का खौफनाक चेहरा सामने आया है. अपनी पत्नी को पीट-पीटकर मौत के घाट उतार दिया. भानूप्रतापपुर में हत्या की वारदात से सनसनी फैल गई है. पुलिस ने आऱोपी को गिरफ्तार कर लिया है.मिली जानकारी के मुताबिक बकरी चराने के लिए नहीं ले जाने से नाराज पति ने पत्नी पर टांगिया से वार दिया. टंगिया के बेट से पीट-पीटकर हत्या कर दी. ताडोकी थाना क्षेत्र के मलमेटा गांव में हत्या की वारदात हुई है. दस्सूराम कुमेटी ने अपनी पत्नी की खेत में जाकर पीट-पीटकर हत्या कर दी.
आरोपी पति इस बात से नाराज था कि उसकी पत्नी चराने के लिए बकरियों को नहीं ले गई थी. घटना के दौरान प्रत्यक्षदर्शी 13 वर्षीय पुत्र चाह कर भी अपनी मां को बचा नहीं सका. पुत्र ने गांव में आकर जानकारी दी. तब ग्रामीणों ने घटनास्थल पर जाकर देखे, जब तक महिला की मौत हो चुकी थी.
पुलिस ने सूचना मिलते ही आरोपी पति दस्सुराम कमेटी को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने बताया कि लाश को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है. वहीं आऱोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है. कोर्ट के आदेश के बाद जेल भेज दिया जाएगा.
और भी

पुलिस ने 80 लाख रुपए का सोना हड़पने वाले किया गिरफ्तार

गोरखपुर। गोरखपुर पुलिस ने 80 लाख रुपए का सोना हड़पने वाले एक जालसाज को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है. आरोपी ने अपने परिचित से दिल्ली से सोना मंगवाया था. परिचित से उसने सोने को अपने घर में ही रखवा दिया और उसे मंदिर घुमाने के बहाने बाहर ले गया. वापस घूमकर आने पर जालसाज ने घर में चोरी होने की झूठी कहानी रच दी. व्यापारी ने इसकी सूचना पुलिस को दी. जिसके बाद पुलिस ने मामले की पड़ताल शुरू कर दी.
पुलिस द्वारा मामले की पड़ताल में सामने आया है कि सोना जालसाज के घर से चोरी नहीं बल्कि उसने ही चोरी की झूठी कहानी गढ़कर अपने पास घर में ही रख लिया था. जिसके बाद पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर उसकी निशानदेही पर सोना बरामद किया है. पुलिस ने आरोपी के पास से 1019.50 ग्राम सोना बरामद किया है. जिसकी कीमत 80 लाख रुपए है. जांच में यह मामला भी सामने आया है कि आरोपी राजीव बेहद शातिर किस्म का है. वह इससे पहले कि 2018 में इसी तरह के केस में जेल जा चुका है. एसपी सिटी कृष्ण कुमार विश्नोई ने बताया कि राजीव बहुत ही शातिर किस्म का है. वह देश में घूमकर इस तरह का फ्रॉड करता है. गोरखनाथ थाना क्षेत्र के रामनगर चौराहे का रहने वाला राजीव कुमार वर्मा उर्फ राम पहले दिल्ली में रहता था. इस दौरान उसकी मुलाकात दिल्ली चांदनी चौक के रहने वाले लल्लन से हुई. लल्लन होलसेल सोने (गोल्ड) का काम करते हैं.
राजीव ने लल्लन से 80 लाख रुपए के सोने के ज्वैलरी का ऑर्डर दे दिया. उसने लल्लन से कहा कि जब वह ज्वेलरी लेकर गोरखपुर आएगा तो उसका पेमेंट हो जाएगा. जिसके बाद लल्लन ज्वेलरी लेकर पहुंच गया. जहां राजीव ने लल्लन को अपने घर बुलाया और पूरी ज्वेलरी को अपने घर में ही रखवा लिया. जब दोनों मंदिर घूमकर वापस आए तो राजीव ने ज्वेलरी चोरी होने की झूठी कहानी बता दी. लल्लन की तहरीर पर राजीव के खिलाफ गोरखनाथ थाने में केस दर्ज कर मामला की जांच में जुट गई . पुलिस ने राजीव को तलाश शुरू की. राजीव ने अपने मोबाइल को बंद कर लिया था और अलग-अलग जगह बदल कर रहा था. इतना ही नहीं वह ज्वेलरी को बेचने के लिए ज्वेलर्स की संपर्क में भी था. वह ज्वेलरी बेचकर पैसे लेकर अपनी बेटी के साथ कनाडा भागने की फिराक में था. पुलिस ने आरोपी को दिल्ली से गिरफ्तार किया है और उसे ट्रांजिट रिमांड पर गोरखपुर लेकर आई है.
और भी

सरपंच की कार में बदमाशों ने लगाई आग

जलते देखा तो खुद बुझाई, आगे का हिस्सा जलकर खाक
बिलासपुर बिलासपुर जिले में बदमाशों के हौसले बुलंद हैं। एक के बाद एक वाहनों में आगजनी की घटना को अंजाम दे रहे हैं। कुछ माह पहले बिलासपुर शहर के सिरगिट्टी क्षेत्र मे दो कार सहित एक स्कूटी वाहन को आग के हवाले कर दिया था। अब इसी तरह ग्रामीण क्षेत्र में भी अज्ञात बदमाश के द्वारा सरपंच के घर के ऑगन पर खड़े वाहन पर आगजनी  करने का मामला सामने आया है।
जिले के तखतपुर से लगे ग्राम बरेला में जरहागांव ब्लॉक कांग्रेस सचिव और बरेला के सरपंच कृष्णा यादव की कार को अज्ञात बदमाशो ने बीती रात को आग लगा दी है। ग्राम बरेला के सरपंच कृष्णा यादव बीते रात अपनी कार सीजी 10 एके 6800 को अपने घर के बाहर खड़ा किया था।
इसी दौरान देर रात दो बजे के आस-पास देखा तो कार में आग लगी हुई थी। सामने का हिस्सा पूरी तरह जल गया था। मामले की सूचना पुलिस को मिलते ही मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई है।
और भी

घर के बाहर खड़ी कार के चारों पहिये चोरी

सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही पुलिस
दुर्ग। भिलाई में इन दिनों लोहा चोरों का आतंक छाया हुआ है। ये लोग लोगों के घरों के बाहर खड़ी कार के पहिए तक चोरी करके ले जा रहे हैं। ऐसा ही एक मामला जामुल थाना अंतर्गत आया है। यहां घर के बाहर खड़ी कार के चारों पहिया कोई चोरी करके ले गया।
जानकारी के मुताबिक ढांचा भवन कुरुद तालाब के बगल से अक्षरधाम कालोनी स्थित है। यहां रहने वाली भरत सिन्हा ने अपनी कार सीजी CG07 CH6675 को देर रात अपने घर के ठीक बगल स्थित खाली प्लॉट में खड़ा किया था। उसने सुबह उठकर देखा कि उसकी कार के चारों पहिए गायब है। कोई अज्ञात व्यक्ति आया कार को जैक से उठाया और पहिया खोलकर अपनी गाड़ी में रखकर ले गया। इसके बाद चोरों ने पत्थर के सहारे कार को खड़ा कर जैक भी ले गए। सूचना मिलते ही जामुल पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस मामले की जांच कर रही है। पुलिस का कहना है कि घटना रात 12 बजे से 3 बजे के बीच की है। पुलिस इस दौरान के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है।
और भी

दुर्ग में कपड़ा व्यवसायी से साइबर ठगी

21 सौ के लालच में गंवाए पौने 4 लाख रुपये, जांच में जुटी पुलिस
भिलाई। दुर्ग के एक कपड़ा व्यापारी ने 2100 रुपये के चक्कर में 3 लाख 63 हजार 770 रुपये गंवा दिए हैं। साइबर ठगी के शिकार व्यवसायी की शिकायत पर दुर्ग कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है।
पुलिस से प्राप्त जानकारी के अनुसार गवली पारा जयश्री आयल मिल के पीछे दुर्ग निवासी संजय जैन (45 वर्ष) ने ठगी की शिकायत दर्ज कराई है। उसने पुलिस को बताया कि कपड़ा मार्केट दुर्ग में नेहा सूट कलेक्शन के नाम से उसकी दुकान है। 10 फरवरी से 23 फरवरी के बीच उसके मोबाइल में अज्ञात व्यक्ति का मोबाइल नंबर 8638288678 एवं 7602529837 से काल आया।
उन्होंने बताया कि उनके द्वारा उन्हें 2100 रुपये का कैश बैक दिया जा रहा है। काल करने वाले ने कहा कि वह कैश बैक रकम अपने खाते में डायरेक्टर ट्रांसफर कर सकते हैं। ट्रांसफर के दौरान एक प्रोमो कोड पूछा जाएगा तो उसकी जगह 12345 भरना है।
इसके साथ ही ठग ने यह भी कहा कि वो जो फाइल भेज रहा है वो 12 एमबी की टेक्स्ट फाइल है इसलिए अपने मोबाइल के सभी मैसेज को डिलीट कर लो। ठग के बातों में आकर संजय जैन ने अपने मोबाइल के सभी मैसेज डिलीट कर दिए। इसके बाद उसे शाम 6 बजे तक मैसेज आएगा बोला गया।
संजय जैन ने बताया कि उसने ठग के कहने के मुताबिक भेजी गई फाइल को ओपन किया। इसके बाद उसने यूपीआइ आइडी सेलेक्ट करने बोला और प्रोमो कोड पूछा। संजय ने 12345 को इंटर कर दिया। इसके बाद उसको मोबाइल में पे का आप्शन आया। संजय ने ठग के बताए मुताबिक पे का आप्शन दबा दिया।
इसके बाद 10 फरवरी को साढ़े 3 बजे से लेकर 27 फरवरी को पौने 10 बजे तक उसके खाते से कुल 3 लाख 63 हजार 770 रुपये निकल गए। मामले में सायबर सेल भी ठगी में प्रयुक्त नंबरों को ट्रेस करने में लगा है। कपड़ा व्यवसायी को काफी दिनों बाद बैंक पहुंचने पर इस ठगी का पता लगा। पासबुक इंट्री बाद उसने बैंक को शिकायत कर पुलिस को सूचना दी।
और भी

बुजुर्ग माता-पिता का छलका दर्द

साथ रहने घर में बेटी-दामाद को दी जगह, उसी ने मारपीट कर बाहर निकाला
भिलाई। एक बुजुर्ग ने छावनी थाना में अपनी बेटी, दामाद और नाती के खिलाफ प्राथमिकी कराई है। शिकायतकर्ता ने अपनी बेटी और दामाद को अपने ही घर में शरण दी थी। ताकि उसकी बेटी और दामाद व बच्चे उनके साथ रहेंगे और उसकी व उसकी पत्नी की देखरेख भी हो जाएगी। लेकिन, उसकी बेटी और दामाद ने बुजुर्ग और उसकी पत्नी को मारपीट कर घर से बेदखल कर दिया। घटना की शिकायत पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ गाली गलौज, मारपीट और धमकाने की धाराओं के तहत प्राथमिकी की है।
पुलिस ने बताया कि मदर टेरेसा नगर निवासी शिकायतकर्ता तपेलाल प्रसाद (75) वर्तमान में अपनी पत्नी नागेशरी देवी के साथ घासीदास नगर में रह रहा है। शिकायतकर्ता की बेटी राजकुमारी और दामाद अवधबिहारी प्रसाद अपने बेटे संजेश प्रसाद के साथ 18 नंबर रोड में रहते थे।
नौ महीने पहले शिकायतकर्ता ने अपनी बेटी और दामाद से कहा कि वे लोग उनके साथ ही रहें। इससे उनकी देखरेख भी हो जाएगी। आरोपित बेटी-दामाद इसके लिए तैयार हो गए और अपने बेटे के साथ बुजुर्ग के घर पर रहने लगे। इस दौरान आरोपितों ने किस्तों में शिकायतकर्ता से आठ लाख रुपये ले लिए।
जब शिकायतकर्ता ने अपनी बेटी और दामाद से अपने रुपये मांगे तो छह मार्च को आरोपित राजकुमारी, अवधबिहारी प्रसाद और उसके बेटे संजेश प्रसाद ने मिलकर शिकायतकर्ता व उसकी पत्नी से मारपीट की और उन्हें घर से निकाल दिया। जिसके बाद वे लोग घासीदास नगर में जाकर रह रहे हैं। शिकायतकर्ता ने छावनी थाना में इसकी शिकायत की। जिसके आधार पर पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ प्राथमिकी की है।
और भी

बोरियाकला में चोरी, हथियार लेकर पहुंचे थे चोर

रायपुर। राजधानी से सटे मुजगहन थाना क्षेत्र के बोरियाकला गांव में एक ही रात में तीन मकानों में चोरी की खबर है। चोर धारदार हथियार लेकर मकानों में घुसे थे। घरवालों के किसी तरह का विरोध करने पर हमला किया जा सके। इससे पहले चोरों ने सीसीटीवी को भी नुक़सान पहुंचाया। इन घटनाओं के बाद ग्रामीणों में दहशत है। सेजबहार थाने में की शिकायत दर्ज कराई है। पुलिस पड़ताल कर रही है। संदेह है कि शहर के आउटर में कोई गिरोह सक्रिय है।
और भी

72 लाख का लालच, बीमा राशि के लिए समीरन ने रचि थी साजिश

कांकेर। 13 दिन की लंबी जद्दोजहद के बाद आखिरकार चारामा की बर्निंग कार के रहस्य का खुलासा हो ही गया। लापता चल रहे समीरण ने बीमा राशि नही मिलने पर पुलिस को फोन कर आत्मसमर्पण किया है। हासिल जानकारी के मुताबिक लापता युवक समीरन सिकदार पर 35 लाख कर्ज था। इससे बचने के लिए उसने खुद की हत्या की साजिश रची। साथ ही वह इस फिराक में था कि उसे 72 लाख का बीमा भी मिल जाए। इसके चलते कार को आग लगाकर यह दिखाने का प्रयास किया कि उसकी हत्या हो गई है। इस तरह उसे बीमा की राशि भी मिल जाएगी। इस मंशा को साधने के लिए वह 13 दिनों तक पुलिस के साथ आंख मिचौली का खेल खेलता रहा।
पुलिस से पूछताछ में समीरन ने अपना गुनाह कबूल कर लिया है। बता दें कि इस पहेली को बूझने क लिए पुलिस को खासी मशक्कत करनी पड़ी। इस दौरान पुलिस ने 1000 सीसी टीवी फुटेज को खंगाला। इतना ही नहीं पुलिस ने 45 हजार मोबाइल नम्बर की भी तस्दीक की। अंतत: लापता युवक ने बीमा राशि नही मिलने पर स्वत: ही पुलिस को फोन कर आत्मसमर्पण कर दिया है।
और भी