क्राइम पेट्रोल
पूर्व मंत्री के रिश्तेदार के घर करोड़ों की चोरी
महिला किरायेदार के साथ मकान मालिक ने किया दुष्कर्म, गिरफ्तार
फाइनेंस कर्मचारी के घर 5 लाख की चोरी
रायपुर स्टेशन में मोबाइल बेचने घूम रहा था युवक, पूछताछ में निकला चोर
नाबालिग प्रेमी का पागलपन खुद की कनपटी पर मारी गोली,सोशल मीडिया में...पढ़े पूरी खबर
भीलवाड़ा एजेंसी@झूठा-सच:- . राजस्थान में एकतरफा प्यार में पागल एक नाबालिग प्रेमी का मामला सामने आया है.जहां प्रेमी युवक ने प्रेमिका की शादी कही और होंने से आहत युवक ने पिस्टल से खुद की कनपटी पर गोली मारकर मौत को गले लगा लिया.पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, घटना से पहले युवक ने सोशल मीडिया पर प्रेमिका से जुड़ी पोस्ट डालकर घटना को अंजाम दिया.वहीं आसपास के लोगो ने बताया कि नाबालिग युवक जिस लड़की से एकतरफा प्यार करता था उसकी हाल में शादी हो गई थी.वह उम्र में भी युवक से बड़ी बताई जा रही है.इस घटना की सूचना पर पुलिस अधीक्षक समेत कई आला अधिकारी मौके पर पहुंचे और हालात का जायजा लिया.
पुलिस के अनुसार सुसाइड की यह घटना गुरुवार रात को भीलवाड़ा के महात्मा गांधी जिला अस्पताल परिसर में हुई. इस घटना से पूरा पुलिस प्रशासन हिल गया. सुसाइड करने वाले युवक साढ़े सत्रह साल का था. वह कारोई थाना इलाके का रहने वाला था. वह अपनी बाइक से गुरुवार शाम को गांव से भीलवाड़ा आया. यहां उसने अपनी बाइक को महात्मा गांधी चिकित्सालय में खड़ी की और फिर घूमने निकल गया. उसके बाद उसने अस्पताल परिसर अपने आपको गोली मार ली. जिसके बाद परिसर में अफरा-तफरी मच गई.
पांचवी क्लास के बच्चे ने ट्यूशन से छुटकारा पाने,रची अपहरण की कहानी
हरिद्वार एजेंसी@झूठा-सच: - हरिद्वार के ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र के पांचवी क्लास में पढ़ने वाले एक बच्चे ने ट्यूशन से बचने के लिए ऐसी कहानी बनाई जिसे जानकर हर कोई हैरान रह गया.मिली जानकारी के अनुसार बैंक्विट हॉल के मालिक ने पुलिस को अपने बेटे के अपहरण के प्रयास की सूचना दी थी.पुलिस ने सूचना के आधार पर बच्चे के बताए हुए घटनास्थल पर पहुंची. घटनास्थल के आसपास लोगों से पूछताछ और दर्जनों सीसीटीवी कैमरे खंगालने के बाद भी पुलिस को अपहरण के प्रयास के कोई सुराग नहीं मिले. जब पुलिस अधिकारियों को बच्चे की कहानी में झोल नजर आया तो उन्होंने बच्चे को विश्वास में लेकर उससे पूछताछ की.इसके बाद बच्चे ने सच्चाई कुबूल करते हुए अपनी मनगढ़ंत अपहरण की कहानी के बारे में बताया.
ट्यूशन से छुटकारा पाने को रची कहानी-
पढ़ाई में मन ना लगने पर स्कूल और ट्यूशन से छुटकारा पाने के लिए बच्चे ने घर आकर अपने परिजनों को बताया कि दो बाइक सवार चार बदमाशों ने उसका अपहरण करने का प्रयास किया, लेकिन वह उनके चंगुल से छूटकर भाग निकला. बच्चे की बात पर परिजनों को भरोसा हुआ तो उन्होंने तत्काल पुलिस को इसकी सूचना दी. दिनदहाड़े अपहरण की कोशिश की सूचना पर पुलिस महकमे में भी हड़कंप मच गया और आरोपियों की खोजबीन शुरू कर दी गई. हालांकि, इस मामले पर से जब पर्दा उठा तो बच्चे के द्वारा बनाई गई खतरनाक कहानी सामने आई.
कहानी के अनुसार, 5वीं में पढ़नेवाला 11 साल का छात्र रोज की तरह साइकिल से ट्यूशन के लिए निकला था. ज्वालापुर के पीठ बाजार क्षेत्र में दो बाइक सवार चार युवकों ने उसे जबरन बाइक पर बैठा लिया और उनमें से एक युवक उसकी साइकिल लेकर चलने लगा. बच्चे ने यह भी बताया कि चारों युवक थोड़ी दूर चलकर साधु के भेष में मिले किसी व्यक्ति से बात करने लगे. इस बीच वह मौका पाकर वहां से भाग निकला और घर पहुंच गया.
पति ने 8 माह के गर्भवती पत्नी के पेट में मारा मुक्का और....पढ़े पूरी खबर
रायपुर@झूठा-सच । राजधानी तेलीबांधा थाना क्षेत्र में मरीन ड्राइव से लगे बीएसयूपी कालोनी में एक गर्भवती पत्नी के साथ मारपीट का मामला सामने आया है. मिली जानकारी के मारपीट के दौरान अनुसार 8 माह के गर्भवती पीड़िता के गर्भ में पल रहे बच्चे की मौत होगई है। वहीं घटना के बाद आरोपित पति फरार हो गया है। इस मामले में पुलिस ने जांच के बाद आरोपित पति माखन कुमार के खिलाफ अपराध दर्ज कर तलाश में जुटी हुई है।
तेलीबांधा पुलिस के मुताबिक छह साल पहले बीएसयूपी कालोनी निवासी माखन कुमार का विवाह ज्योति के साथ हुआ था। दोनों की एक पांच साल की बेटी भी है। ज्योति आठ माह से गर्भवती थी। एक दिसंबर देर रात पति माखन घर लौटा। किसी बात को लेकर पत्नी ज्योति के साथ विवाद करने लगा। विवाद इतना बढ़ गया कि आरोपी पति ने गुस्से में आकर पत्नी के पेट में जोरदार मुक्का मार दिया जिसके बाद महिला के पेट में तेज दर्द होने लगा और सांस लेने में तकलीफ होने लगी। पत्नी को दर्द में तड़पता छोड़कर आरोपी पति अपना सामान लेकर वहां से भाग निकला। वहीं इलाज के दौरान पीड़िता के गर्भ में पल रहे अजन्मे बच्चे की मौत होगई है
श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड: आरोपी आफताब ने मर्डर के बाद समुद्र में फेंका श्रद्धा का फोन
नई दिल्ली एजेंसी :- श्रद्धा मर्डर केस में दिल्ली पुलिस का दावा है कि आरोपी आफताब पर शिकंजा कसने की तैयारी पूरी कर ली गई है. पुलिस का कहना है कि आरोपी की निशानदेही पर अब 30 से 35 बरामदगी हो गई हैं. इनमें इलेक्ट्रॉनिक गैजेट भी शामिल है. इसके साथ ही आफताब के दिल्ली से बाहर आने-जाने के पुख्ता सबूत हाथ लगे हैं.सूत्रों के मुताबिक श्रद्धा की हत्या के कई महीनों बाद तक आफताब ने श्रद्धा का मोबाइल फोन अपने पास ही रखा था. मुंबई पुलिस ने जब उसे पूछताछ के लिए बुलाया था, उस वक्त भी श्रद्धा का मोबाइल फोन उसके पास था, बाद में वो फोन उसने मुंबई में समंदर में फेंक दिया था.
श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड में पुलिस ने अफताब के फ्लैट से कई धारदार हथियार बरामद करने का दावा किया है. इन हथियारों में एक चाइनीज चौपर भी मिला है. कहा जा रहा है कि उन्हीं हथियारों से श्रद्धा की बॉडी के टुकड़े किए गए थे. अब पुलिस यह पता लगाने की कोशिश का रही है कि आफताब ने यह चौपर कहां से खरीदा था.
दिल्ली पुलिस इस एंगल से भी जांच कर रही है कि आफताब ने जो दो हथौड़ी खरीदी थी, कहीं उससे तो नहीं श्रद्धा के सिर के टुकड़े किए थे और बाद में छोटी आरी से शरीर के टुकड़े कर दिए हों. अब तक श्रद्धा का सिर बरामद नहीं हो सका है.
Shradha Murder Case : आरोपी आफताब की 14 दिन के लिए बढ़ाई गई ज्यूडिशियल कस्टडी
नई दिल्ली एजेंसी :- श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड के आरोपी आफताब की मुश्किलें बढ़ गई है कोर्ट ने न्यायिक हिरासत को 14 दिन के लिए और बढ़ा दिया है.श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड के आरोपी आफताब की न्यायिक हिरासत खत्म होने के बाद शुक्रवार को उसे वर्चुअल कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए साकेत कोर्ट में पेश किया गया. जहां पुलिस ने कोर्ट को बताया कि इस मामले में अभी जांच जारी है, इसलिए आफताब की न्यायिक हिरासत बढ़ा दिया जाए.इससे पहले आफताब 13 दिन से तिहाड़ जेल में न्यायिक हिरासत में था, जहां से उसे पॉलीग्राफ और नारको टेस्ट के लिए ले जाया गया था. इस केस में अभी भी दिल्ली पुलिस डीएनए और FSL की सभी रिपोर्ट का इंतजार कर रही है.
श्रद्धा वॉल्कर हत्याकांड में आफताब कई बार पुलिस की घंटों चलने वाली पूछताछ का सामना कर चुका है. उसका पॉलीग्राफ फिर नार्को टेस्ट हुआ... हर बार उसने बहुत शातिर तरीके से सधे हुए जवाब दिए. पुलिस अब तक की जांच में उससे कुछ भी नया पता नहीं लगा पाई है. पूछताछ के दौरान वह हर समय शांत दिखा. उसके चेहरे पर शिकन तक नहीं आई.
नार्को टेस्ट में आफताब ने श्रद्धा के शव के टुकड़े करने के लिए आरी के इस्तेमाल की बात को कुबूल की है. आफताब से जब ये सवाल पूछा गया कि क्या कोई और भी इस हत्याकांड में शामिल है तो उसने कहा कि इस हत्याकांड कांड को उसने अकेले ही अंजाम दिया है.पुलिस के सामने भले ही आफताब अपने गुनाह कबूल कर रहा है. लेकिन इतना काफी नहीं है. पुलिस के पास अबतक कोई ठोस सबूत नहीं है. दरअसल, नार्को टेस्ट की बात अदालत में सीधे नहीं मान ली जाती. आफताब ने जो बोला है वो बस एक कड़ी है, जिससे पुलिस को अब सबूतों के साथ कनेक्ट करना है.
क्राइम : नाबालिग ने किया 10 साल की मासूम से रेप, गले में कपडा बांध लटका दिया फंदे से…
बेमेतरा@झूठा-सच ।बेमेतरा थाना क्षेत्र में एक नाबालिग ने पोर्न वीडियो देखकर 10 साल की बच्ची से दुष्कर्म किया और फिर उसे मारकर फंदे से लटका दिया। पुलिस अपचारी नाबालिग के घर पहुंची और पूरे घटनाक्रम को समझ कर क्राइम सीन रीक्रिएट किया जिसके बाद मामले का खुलासा हो पाया है।
चिह्नित किए 62 अपराधी,दो को फांसी समेत 41 को सजा
लखनऊ ए.@झूठा-सच :- लखनऊ में माफिया के आर्थिक साम्राज्य को ध्वस्त करने के लिए गठित की गई एंटी माफिया टास्क फोर्स ने अब तक 62 अपराधियों को चिह्नित कर उनसे ढाई हजार करोड़ रुपये की संपत्ति जब्त की है। इनमें से 41 को अभियान चलाकर सजा भी दिलाई गई है। नौ की मुठभेड़ में मौत भी हुई है। अपर पुलिस महानिदेशक कानून व्यवस्था प्रशांत कुमार ने बताया कि एंटी माफिया टास्क फोर्स का गठन मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के निर्देश पर किया गया था। इसका परिणाम यह हुआ कि अब तक 21 मुकदमों में 12 माफिया व उनके 29 सहयोगियों को सजा दिलाई जा चुकी है। इनमें दो अपराधियों को मृत्युदंड की सजा भी शामिल है।
अब तक चिह्नित किए गए अपराधियों की 2524 करोड़ की संपत्ति जब्त की गई है या ध्वस्त की गई है। 70 अपराधियों को जिला बदर, 24 की जमानत निरस्तीकरण और 311 की हिस्ट्रीशीट खोली गई। जबकि 318 के शस्त्र लाइसेंस निरस्त कराए जा चुके हैं। प्रशांत कुमार ने बताया कि इस वर्ष अब तक मुख्तार अंसारी से जुड़े सात मामलों में चार्ज फ्रेमिंग की कार्रवाई की गई है। इसके अलावा आकाश जाट, कुंतू सिंह, मुनीर, योगेश भदौड़ा, सुंदर भाटी, अमित कसाना, एजाज, अजीत सिंह, विजय मिश्रा, अनिल दुजाना से संबंधित अपराधियों को अलग-अलग मामलों में दंडित कराया गया है।
Shradha Murder Case : क्वीन का श्रद्धा की चिट्ठी पढ़ने के बाद दिल झकझोर देने वाला पोस्ट
दिल्ली ए.@झूठा-सच :- श्रद्धा वॉकर मर्डर केस ने पूरे देश को दहला कर रख दिया है.इसी बीच बॉलीवुड क्वीन कंगना रणौत ने भी श्रद्धा वॉकर मर्डर केस पर अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं। लेकिन उससे पहले मीडिया रिपोर्ट्स में मिली जानकारी के अनुसार श्रद्धा वॉकर ने 2020 में पुलिस को एक चिट्ठी लिखी थी और इस चिट्ठी में श्रद्धा ने लिखा था कि उसका लिव इन पार्टनर आफताब पूनावाला हर रोज उसे बुरी तरह से मारता पीटता है। इतना ही नहीं श्रद्धा ने पुलिस से मदद मांगते हुए अपनी जान को खतरा बताया था और साफ साफ लिखा था कि उसका बॉयफ्रेंड उसके टुकड़े टुकड़े कर देगा। 2020 में लिखी गई ये चिट्ठी अब पढ़ना बेहद खौफनाक है क्योंकि आफताब ने ठीक वैसा ही किया जैसा श्रद्धा ने अपनी चिट्ठी में लिखा है।
अभिनेत्री ने श्रद्धा की चिट्ठी पढ़ने के बाद दिल झकझोर देने वाला पोस्ट शेयर कर लिखा...
कंगना रणौत ने अपनी पोस्ट में भारतीय लड़कियों के पालन-पोषण से लेकर उन्हें बड़ा करने तक की प्रक्रिया पर खुलकर बात की। उन्होंने लिखा, "यह वह चिट्ठी है जिसे श्रद्धा ने 2020 में मदद की गुहार लगाते हुए पुलिस को लिखी थी। उसने बताया है कि आफताब हमेशा उसे डराता रहता था। इतना ही नहीं उसके टुकड़े-टुकड़े कर देने की धमकी भी देता था। वह उसे ब्लैकमेल करता था। इन सब के बावजूद न जाने उसने कैसे श्रद्धा को अपने साथ दिल्ली ले आया।"कंगना ने आगे लिखा, 'हम सभी को पता है कि उसके साथ 'शादी का वादा' करके ऐसा किया गया। वह कमजोर नहीं थीं। वह एक लड़की थी, जिसका जन्म इस दुनिया में जीने के लिए हुआ था। लेकिन, बदकिस्मती से उसके अंदर एक महिला का दिल था, जिसकी स्वाभाविक प्रवृत्ति सुरक्षा करने और घाव भरने वाली होती है। महिला, हमारी धरती की ही तरह ऐसी कोख होती है, जो किसी में भेदभाव नहीं करती। जिसमें एक अपनत्व की भावना होती है जो उन सभी को अपनाती है, जो उसके लायक हो या नहीं'।
कंगना अपनी बात को बढ़ाते हुए लिखती हैं, 'वह एक ऐसी लड़की थी जो, परिकथा में विश्वास करती थी। वह यह मानती थी कि दुनिया को उसका प्यार चाहिए। वह देवी थी, जिसके पास घावों को भरने की शक्तियां थीं। वह कमजोर बिलकुल नहीं थी, वह एक लड़की थी, जो परियों की कहानी में जीती थी। वह अपने सपनों की कहानी में अपने हीरो के भीतर छिपे राक्षस से लड़ने की कोशिश कर रही थी। हम सभी जानते हैं कि प्यार हमें अभिभूत कर देता है। वह राक्षसों को मारने के लिए बहुत आगे चली गई थी, लेकिन हीरो चाहता था कि राक्षस जीतें और यही हुआ'।
नर्स से दुष्कर्म कर बनाया वीडियो, 4 आरोपी गिरफ्तार
झूठा सच @ रायपुर :- मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर में शुक्रवार को नर्स के साथ सामूहिक रुप से रेप किया। हैवानियत इतनी कि, पहले युवती को बांध दिया, और फिर उसके बाद गैंगरेप किया गया। 24 घंटे के भीतर 4 आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि एक आरोपी अब भी फरार है। पूरी घटना छिपछिपी गांव के झगराखांड थाना क्षेत्र की है।
महिला स्वास्थ्य कर्मचारी से तीन लोगों ने किया गैंगरेप
झूठा सच @ रायपुर / मनेंद्रगढ़ :- अंबिकापुर में दिवाली त्योहार के मौके पर निर्भया कांड जैसी महिला के साथ दरिंदगी हुई है। दरिंदों ने दिनदहाड़े हाथ पैर बांधकर गैंगरेप की वारदात को अंजाम दिया है। पीड़िता ने तीन आरोपियों के खिलाफ शिकायत की है। जिसके बाद पुलिस आरोपियों की तलाश में जुट गई है।
पुलिस ने गांजा तस्करी करने वाले 3 आरोपियों को किया गिरफ्तार
पैंगोलिन की तस्करी करते 3 तस्कर गिरफ्तार
झूठा सच @ रायपुर / गरियाबंद :- अवैध गांजा, शराब तस्करी समेत अपराधों पर लगाम लगाने को लेकर पुलिस सख्त नजर आ रही है. पुलिस लगातार इनके खिलाफ कार्रवाई कर रही है. इसी कड़ी में गरियाबंद पुलिस ने तीन पेंगोलिन तस्कर को पकड़ा है. दरअसल, पुलिस को मुखबीर से सूचना मिला कि तीन लोग वन्यजीव पेंगोलिन (सालखपरी) को अवैध रूप से बिक्री के लिए ग्राहक की तलाश में नगरी (धमतरी) क्षेत्र से गरियाबंद की ओर आ रहे हैं. उक्त मामले की सूचना वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई. जिसके बाद टीम ने भुतेश्वरनाथ मंदिर रोड छिंदीला तिराहा पारागांव के पास नाकाबंदी की. कुछ समय बाद तीन लोग बाइक पर सवार होकर आए. जिनकी पुलिस ने मुखबीर द्वारा बताए हुलिए के आधार पर पहचान की.
नाम पूछने पर तीनों ने अपना नाम क्रमश: खुमान लाल कंवर (मगरलोड, धमतरी) और रमेश कुमार (नगरी, धमतरी), रूपेश कुमार साहू (राजिम, गरियाबंद) बताया. तलाशी लेने पर पुलिस ने आरोपियों के पास से पेंगोलिन बरामद किया. आरोपियों से मिले पेंगोलिन (सालखपरी) का वजन 12.462 किलो है, वहीं इसकी कीमत 6 लाख रुपये बताई जा रही है. इसके अलावा पुलिस ने घटना में प्रयुक्त एक काले रंग की रायल इन्फिल्ड बुलेट 350 जब्त किया है. इस कार्रवाई में थाना प्रभारी निरीक्षक गौतम गावडे, सउनि० खुमान ताल महिलांग, प्र.आर. नारायण ध्रुव, आर० मुरारी यादव, योगश ठाकुर, डिगेश्वर साहू से रवि शंकर सोनवानी स्पेश टीम प्रभारी निरीक्षक राकेश मिश्रा, प्रआर. अंगदराव, जय प्रकाश मिश्रा, चुडामडी देवता, आरक्षक रविन्द्र सिन्हा, हरीश साहू, यादराम ध्रुव, धनेश्वर जांगडे, लिलेश्वर कंवर, यशवंत त्रिवेन्द्र का कार्य सराहनीय रहा |
शराब बेचने वाले दुकानदार गिरफ्तार