झूठा-सच

पटरी पर नहीं दौड़ेगी 2 दिनों तक 10 ट्रेने

 रायपुर . रायपुर- महासमुंद के बीच लखौली आरंग के पास पटरी के दोहरी कारण काम होने के कारण 25जुलाई से 3 अगस्त तक अलग-अलग तारीखों में 10 ट्रेने दो-दो दिन रद्द रहेगी.ट्रेनों का परिचालन बंद रहने के दौरान 26 और 27 जुलाई को प्री-नान इंटरलॉकिंग और 28 जुलाई से 4 अगस्त तक इंटरलॉकिंग कार्य किया जाना हैं .इसी दौरान ट्रेनों का परिचालन बंद रखा जायेगा.लम्बी दूरी के ट्रेनों को दो दिन के लिए कैंसिल रखने का फैसला किया गया हैं .रायपुर-विशाखापट्टनम लोकल की परिचालन 25 से 5 अगस्त तक लगातार 11 दिन तक रद्द रहेगी. इसके अलावा लम्बी दूरी की ट्रेनों में विशाखापट्टनम-एलटीटी व् पूरी -सूरत स्पेशल 5 जुलाई और एक अगस्त को नहीं चलेगी.विपरीत दिशा से आने वाली यही ट्रेन 27 जुलाई और 3 अगस्त को रद्द रहेगी .

 
 

Leave Your Comment

Click to reload image