झूठा-सच

रायपुर सांसद सुनील सोनी के घर का घेराव सहित पुतला दहन करेगी महिला कांग्रेस

झूठा सच@रायपुर :- रायपुर शहर जिला महिला कांग्रेस की अध्यक्ष आशा चौहान ने एक विज्ञप्ति में बताया कि सासंद  में  प्रदेश  की दो महिला सांसद छाया वर्मा एवं फूलोदेवी नेताम के साथ हुये दुर्व्यहार के लिए मार्शल द्वारा माफ़ी नहीं मागें जाने सहित भाजपा सासंद सुनील सोनी द्वारा कांग्रेस महिला संसदों पर की गयी टिप्पणी के विरोध में 18 अगस्त को सुनील सोनी सासंद के घर का घेराव महिला कांग्रेस द्वारा किया जायेगा साथ ही उनका पुतला दहन कर महिला कांग्रेस अपना विरोध व्यक्त करेगी | जिला महिला कांग्रेस अध्यक्ष ने समस्त कांग्रेस कार्यकर्ताओं से अधिक  संख्या  में उपस्थित रहने की अपील की हैं | 

और भी

VIDEO:- मौसमी बीमारियों को लेकर जागरूकता अभियान चल रहें हैं विधायक विकास उपाध्याय

  • रायपुर पश्चिम के रामनगर क्षेत्र में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं के साथ विधायक विकास उपाध्याय कर रहे हैं एन्टी लार्वा का छिड़काव एवं फॉगिंग 
  • कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता साफ-सफाई का विशेष ध्यान रखने की अपील के साथ मौसमीं बीमारी तथा डेंगू से बचने के उपाय सम्बन्धी बांट रहे हैं घर-घर पर्चे
झूठा सच@रायपुर :-  मौसमीं बीमारियों के बढ़ते प्रकोप को देखते हुए रायपुर पश्चिम के कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता क्षेत्रीय विधायक विकास उपाध्याय के नेतृत्व में जन-जागरूकता अभियान चला रहे हैं। इस कार्यक्रम के तहत मौसमीं बीमारियों के लक्षण एवं उनसे बचने के लिए किये जाने वाले उपायों के बारे में घर-घर पहुंचकर  आमजन को जागरूक किया जा रहा हैं। रायपुर पश्चिम के रामनगर क्षेत्र में आज क्षेत्रीय विधायक विकास उपाध्याय ने इस जन-जागरूकता अभियान का कमान संभालते हुए स्वयं एन्टीलार्वा का छिड़काव करते एवं फॉगिंग करते नज़र आये । विधायक विकास उपाध्याय ने बताया क्षेत्रवासियों की स्वास्थ्य सबंधी सुरक्षा हमारी प्राथमिकता हैं, बरसात के मौसम के साथ संक्रमण की संभावना अधिक हो जाती हैं जिसके कारण विभिन्न प्रकार की मौसमीं बीमारियां आमजन के जीवन को प्रभावित करती हैं, इन्हीं सब संभावनाओं से बचने के उपाय लेकर मेरे विधानसभा के काँग्रेस पार्टी के कार्यकर्ता जन-जागरूकता अभियान चला रहे हैं जिसमे हम सब मिलकर घर-घर पहुंचकर आमजन को साफ-सफाई का विशेष आग्रह कर रहे हैं तथा साथ ही हमारे द्वारा उन्हें एक पर्चा भी दिया जा रहा हैं जिसमें डेंगू सहित मौसमीं बीमारियों के लक्षण एवं उनसे बचने के उपाय बताए गए हैं। आज के इस कार्यक्रम में कांग्रेस पार्टी के कार्यकर्ताओं ने रामनगर क्षेत्र के कबीर चौक,कलिंग नगर,छोटा रामनगर,भवानी नगर,काली मंदिर क्षेत्र,कृष्णा नगर,दुर्गा चौक,भामाशाह चौक,मस्जिद के पास कृष्णा नगर का क्षेत्र में जन-जागरूकता अभियान चलाया जिसमें विधायक विकास उपाध्याय जी के साथ ब्लॉक अध्यक्ष देवकुमार साहू,पार्षद मनीराम साहू,एल्डरमेन डेमेंद्र यदु,भागवत साहू,तरुण श्रीवास,ईश्वरी नामदेव,विमल गुप्ता,संदीप सिरमौर, विकास अग्रवाल,सोहन साहू,रणवीर सिंह भामरा,भीम यादव,कृष्णा नायक,खिलावन साहू,धनराज साहू,राजेश साहू,विनय साहू,अरविंद,राकेश,रतन डोंगरे,कृष्णा मानिकपुरी,मनोज भाई,अजित भाई,अरुण भाई व अन्य कार्यकर्ता व आमजन उपस्थित रहे।
 
                                        

 

और भी

झूठा सच पाक्षिक समाचार पत्र और वेबपोर्टल jhuthasach.com की ओर से देश और प्रदेशवासियों को 15 अगस्त की हार्दिक शुभकामनाएं

झूठा सच@रायपुर :-  छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में स्थित झूठा सच पाक्षिक समाचार पत्र और वेबपोर्टल jhuthasach.com की ओर से देश और प्रदेशवासियों को 15 अगस्त की शुभकामनाएं |

 
और भी

भाजयुमो राष्ट्रीय उपाध्यक्ष का छत्तीसगढ़ आगमन

रायपुर :- भारतीय जनता युवा मोर्चा की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष अपराजिता छत्तीसगढ़ प्रवास पर आ रही है । राष्ट्रीय कार्यक्रमों को लेकर भाजयुमो प्रदेश पदाधिकारियों से करेगी चर्चा । छत्तीसगढ़ में राजनीतिक व युवाओं के रोजगार शिक्षा व युवाओं से जुड़े विषयों पर होगी चर्चा ।


और भी

VIDEO : बिजली बिल के दर में हुई वृद्धि के विरोध में भाजपा का हल्लाबोल...पढ़े पूरी खबर, झूठा-सच

झूठा-सच@वर्षा यादव। राजधानी रायपुर स्थित एकात्म परिसर में शुक्रवार को प्रेसवार्ता के दौरान भाजपा नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक और पूर्व मंत्री राजेश मूणत ने बिजली के दर में हुई वृद्धि को लेकर राज्य सरकार पर तीखा हमला बोला और कहा कि,कोरोना काल में कांग्रेस सरकार को आमजनता को रियायत देने की आवश्यकता थी लेकिन सरकार ने बेवजह बिजली के दर में वृद्धि कर जनता पर अतिरिक्त बोझ डाल दिया हैं। भाजपा शासन में बिजली सरप्लस थी किसानो को आमजनता को कभी भी बिजली कटौती का सामना नहीं करना पड़ा लेकिन कांग्रेस की सरकार में बिजली का उत्पादन 15% कम होने के कारण आमजनता सहित किसानो को असमय बिजली कटौती का दंश झेलना पड़ रहा हैं। 

सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरेगी भाजपा 
बिजली बिल के दर में हुई वृद्धि के विरोध में भाजपा राज्य सरकार के खिलाफ सड़क पर उतरकर आंदोलन करेगी। जिसमे 17 अगस्त को भाजपा सभी वार्ड स्तर  में कंडील यात्रा निकालेगी।वहीँ आंदोलन का अगले चरण में 26 अगस्त को नगर निगम का घेराव किया जायेगा। इसके साथ ही भाजपा सितम्बर के दूसरे सप्ताह में अनेक मुद्दे पर सरकार के खिलाफ हल्ला-बोलेगी।  
 

 

 

और भी

छत्तीसगढ़ में बढ़ रहा अपराध का ग्राफ, गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू हो गए मौनी बाबा - विष्णुदेव साय

छत्तीसगढ़ :- राजधानी रायपुर समेत प्रदेश में अपराधों का ग्राफ दिन-ब-दिन बढ़ता जा रहा है वही भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णु देव साईं ने बढ़ते अपराध पर चिंता व्यक्त की है उन्होंने कहा कि प्रदेश के पुलिस अपराध पर अंकुश लगाने में नाकाम है और वही प्रदेश के गृह मंत्री की भूमिका प्रदेश सरकार में मौनी बाबा की तरह हो गई है प्रदेश का ऐसा कोई जिला नहीं जहां अपराध नहीं बढ़ रहे हो। अब तो प्रदेश का हर जिला क्राइम कैपिटल बनता जा रहा है। उन्होंने कहा कि रायपुर में जिस तरह से अपराधियों ने पुलिस के जवान पर हमला किया उससे पूरी सरकार ने जवान का साहसिक कार्य बताते हुए घटना पर पर्दा डालने की कोशिश की लेकिन यह सत्य है कि इस घटना से प्रदेश की पुलिसिंग को एक तरह से दर्पण दिया गया है। उन्होंने कहा कि फिर से अपराधियों ने पुलिस के एक अधिकारी पर हमला कर साबित कर दिया है कि प्रदेश में अपराधियों का राज है। पुलिस तो केवल सत्ताधीशों के इशारों पर मौन बैठी हुई है।

 
भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कहा कि अंबिकापुर में एक एएसआई व दो जवानों पर अपराधियों द्वारा हमला कर दिया जाता है इसका निश्चित ही मनोवैज्ञानिक असर पुलिस के काम काज पर भी पड़ सकता है। प्रदेश में बेटियां कहीं भी सुरक्षित नहीं है जिस तरह की अनाचार की घटनाएं प्रदेश में लगातार हो रही है इससे लगता है कि पुलिस का भय पूरी तरह से खत्म हो गया है और अपराधी बेखौफ अपराध में मशगूल हैं। रायपुर में अनाचार के एक मामले के बाद पीड़ित महिला व उसके पति पर जिस तरह से हमला किया गया इससे लगता है कि प्रदेश की डीजीपी सही कहते है कि जिलों में पुलिसिंग सही नहीं है इससे स्पष्ट होता है कि प्रदेश में लगातार अपराध बढ़ते जा रहे है। उन्होंने कहा कि बेमेतरा के गनियारी में एक युवती की जली हुए लाश मिली है जिसके आरोपी अब तक गिरफ्तार नहीं किए गए यह बेहद ही चिंताजनक विषय है। वहीं राजनांदगांव जिले की एक महिला की मध्यप्रदेश में ले जाकर अनाचार के घटना का मामला सामने आया है, 
 
धमतरी जिले के नगरी क्षेत्र में अनाचार का मामला सामने आया, बलौदाबाजार भाटापारा जिले के भवानीपुर में एक युवक ने युवती पर चाकू से हमला कर दिया है जिसकी हालत गंभीर बनी हुई है। वहीं बिलासपुर में एक मेडिकल छात्रा से मारपीट हुई है, जिस मामले की भी जांच करने में पुलिस नाकाम है। वहीं अपराधियों ने तिल्दा नेवरा में चाकू मारकर लूटपाट की है। दुर्ग में एक निजी कंपनी में हथियार बंद लूटेरो ने लूट का प्रयास किया है। उसी तरह से साइबर अपराध की घटनाएं भी लगातार बढ़ती जा रही है। जगदलपुर में शराब की तस्करी करते एक युवक को गिरफ्तार किया गया है। महासमुंद जिले में गांजा की तस्करी का मामला सामने आया है। कोई जिला नही बचा जंहा अपराधियों के हौसले बुलंद नही है । भाजपा प्रदेश अध्यक्ष साय ने कहा कि जिस तरह से प्रदेश में लगातार अपराध बढ़ता जा रहा इससे एफ.आई.आर पुस्तिका को भरने के अलावा पुलिस कुछ काम नहीं कर रही है। अब तो हालात ऐसे है कि पुलिस क्राइम ब्रिफिंग से बच रही है।
और भी

कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में कल होगी भाजपा शिक्षा प्रकोष्ठ की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक

रायपुर :- भारतीय जनता पार्टी शिक्षा प्रकोष्ठ की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक कल भाजपा प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में सुबह 11 में आहूत की गई है। बैठक में भाजपा प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय, पूर्व मंत्री व विधायक बृजमोहन अग्रवाल, प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, वनोषधि बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष रामप्रताप सिंह, शिक्षा प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक, सह संयोजक, जिला संयोजक, सह संयोजक, कार्यसमिति सदस्य, पदाधिकारी व कार्यकर्ता मौजूद रहेंगे।

और भी

भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ का रंगारंग कार्यक्रम ‘वन्दे मातरम्’ 14 को होगा

रायपुर:-  सांस्कृतिक दिवस की पूर्व संध्या पर भाजपा की सांस्कृतिक प्रकोष्ठ वंदे मातरम का रंगा रंग कार्यक्रम का आयोजन करने जा रही हैं | जिसके मुख्य अतिथि पूर्व मुख्यमंत्री डॉ.रमन सिंह अध्यक्षता प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदेव साय एवं नेता प्रतिपक्ष धरम लाल कौशिक होगें | इस रंगा रंग कार्यक्रम में प्रदेश के प्रसिद्ध लोक कलाकार अपनी कला का प्रदर्शन करेगें | स्वाधीनता पर्व के अमृत महोत्सव के शुभारंभ की पूर्व संध्या पर अपराह्न 4 बजे से शुरू होने वाले भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के इस रंगारंग आयोजन में छत्तीसगढ़ के सुप्रसिद्ध कलाकारों, गायक-गायिकाओं एवं अभिनेता-अभिनेत्रियों द्वारा देशभक्ति पर आधारित सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए जाएंगे। इस कार्यक्रम में भाजपा प्रदेश संगठन महामंत्री पवन साय, संसद सदस्य सुनील सोनी, वन औषधि बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष रामप्रताप सिंह, पूर्व विस अध्यक्ष व प्रदेश भाजपा कोषाध्यक्ष गौरीशंकर अग्रवाल, विधायक बृजमोहन अग्रवाल, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता व पूर्व मंत्री राजेश मूणत, प्रदेश भाजपा उपाध्यक्ष मोतीलाल साहू, पूर्व विधायक व रायपुर शहर ज़िला भाजपा अध्यक्ष श्रीचंद सुंदरानी, भाजपा प्रदेश प्रवक्ता संजय श्रीवास्तव, प्रदेश भाजपा कार्यालय प्रभारी सुभाष राव, प्रदेश सह-कार्यालय प्रभारी छगनलाल मूंदड़ा, प्रदेश भाजपा सह-कोषाध्यक्ष नंदन जैन, पूर्व विधायक नंदे साहू और प्रदेश भाजपा कार्यसमिति सदस्य सच्चिदानंद उपासने विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहेंगे।

और भी

15 अगस्त रविवार 11 बजे एक साथ एक समय पर राष्ट्रगान

रायपुर :- स्वतंत्रता दिवस 15 अगस्त को राष्ट्रगान हमारी शान अमृत महोत्सव को लेकर भारी उत्साह हर वर्ग के लोगों में देखने को आ रहा है लोग अभी से लगातार अपने वीडियो आडियो शेयर कर रहे हैं। इस दिन सुबह ठीक 11 बजे सारे लोग एक साथ,जो जहां पर जैसा है राष्ट्रगान करेंगे और अपनी देशभक्ति का परिचय देते हुए एक बड़ा संदेश देंगे। पत्रकारवार्ता में अमरजीत सिंह छाबड़ा,अमर बंसल,रविन्द्र सिंह,लक्ष्मीनारायण लाहोटी,सन्दीप धुप्पड़ ने बताया कि 15 अगस्त 1947 को देश आजाद हुई सैकड़ों वर्षो की गुलामी के बाद एक नई किरणों के साथ सूर्य की किरणें देश की पावन धरती पर पड़ी। आजाद भारत का स्वप्न देखने वाले अनगिनत क्रांतिकारियों ने देश की आजादी के लिए हँसते हँसते अपने प्राणों की आहुति दी। तेरा वैभव अमर रहे माँ हम दिन चार रहे न रहे आज हम खुशकिस्मत है हम अपनी आजादी के 75 वर्ष में प्रवेश करने जा रहे है पूरे देशभर में यह वर्ष अमृत महोत्सव के रूप में मनाया जा रहा है। इस पल को इतिहास के पन्नो में दर्ज करने एनजीओ महासंघ विभिन्न सामाजिक संघठनो द्वारा एक पहल एक साथ एक समय पर राष्ट्रगान की कि गई है ठीक 11 बजे 15 अगस्त रविवार को हम जहां पर है अपने घर की छत पर घर के आंगन में या अन्य किसी भी जगह पर एक साथ एक समय पर राष्ट्रगान कर इस अभूतपूर्व पल को ऐतिहासिक बनाएंगे .

पार्षद अमर बंसल के ऑफिस समता कालोनी में स्टूडियो बनाया गया है जहां 15 अगस्त 11 बजे एक साथ राष्ट्रगान वाली अपील वाले वीडियो बनाये जा रहे है अब तक 5000 से अधिक व्यक्तिगत प्रचार प्रसार वाले वीडियो बनाकर सोशल मीडिया फेसबुक वाट्सअप टिवटर इंस्टाग्राम के माध्यम से प्रचारित प्रसारित किए जा चुके है जिसमे विभिन्न सामाजिक धार्मिक राजनैतिक कला खेल शिक्षा पत्रकारिता चिकित्सा से जुड़े प्रमुखजन अपनी भागीदारी के माध्यम से अपील कर चुके है 11 अगस्त को वसुधैव कुटुम्बकम द्वारा तिरंगा यात्रा वल्र्ड रिकार्ड के 2 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में निकाली गई यात्रा में भी 15 अगस्त एक साथ एक समय के लिए अपील की गई यह जनजागरण रैली साइंस कॉलेज ग्राउंड से आरम्भ होकर पूरे शहर का भृमण कर मरीन ड्राइव में जाकर समाप्त हुई थी 13 अगस्त को दिव्यांगों की एक रैली एन जी ओ महासंघ और विभिन्न सामाजिक संघठनो द्वारा 15 अगस्त एक साथ एक समय पर राष्ट्रगान हो इसके लिए निकाली गई जिसमें दिव्यांग अपनी ट्राइसिकल में बहुत बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए इन दोनो आयोजनों में भूतपूर्व सैनिक भी बड़ी संख्या में सम्मिलित हुए । 

एनजीओ महासंघ द्वारा 15 अगस्त एक साथ एक समय पर राष्ट्रगान के लिए व्यापक स्तर पर तैयारी की गई है जहां एक ओर हजारों घरों में घर की छत पर घर के आंगन में ठीक 11 बजे राष्ट्रगान किया जाएगा वही राजधानी रायपुर के विभिन्न चौक चौराहों में 70 वार्ड अनुसार 100 से अधिक सामाजिक संघठन अलग अलग अपने समूहों में राष्ट्रगान कर इतिहास रचेंगे। अलग अलग स्थानों पर छोटे बच्चे देशभक्त क्रांतिकारियों की वेशभूषा में सम्मिलित होएंगे अलग अलग धर्मो की सांस्कृतिक झांकी भी इस अवसर पर देखने को मिलेगी साथ ही पंजाब का प्रसिद्ध मार्शल आर्ट गतका का भी शौर्य प्रदर्शन होगा विभिन्न सामाजिक संघठन जिनकी भागीदारी अलग अलग स्थानों पर रहेगी।

प्रदेश मुस्लिम समाज कल्याण सोसायटी, चरामेती फाऊंडेशन, सौभाग्य फाऊंडेशन, जनमन फाऊंडेशन, चिराग फाऊंडेशन, प्रांजल सेवा समिति, वैदही मुस्कान वेलफेयर सोसाइटी रायपुर ब्राईट फाऊंडेशन, आभास शिक्षण एवं सामाजिक कल्याण संस्थान स्पर्श सामाजिक एवं शैक्षणिक संस्थान, आर्टिस्टिक वाईब्स फाऊंडेशन, हरसंभव फाऊंडेशन, निरंतर पहल, महिला सोनी समाज,अर्पणा महिला मंडल टिकरापारा ,जय हिंद मंच, कुछ फर्ज हमारा भी , नवम नानक सेवा समिति छ.ग., बुजुर्ग सेवा कल्याण समिति, छ.ग.अग्रवाल समाज रायपुर, आर्ना फाउंडेशन रायपुर , माशा एजुकेशन एंड वेलफेयर सोसायटी, ऑल इंडिया कौमी एकता कमेटी, रोटी बैंक ट्रस्ट, रायपुर सदभावना साहित्य संस्थान, सुरक्षित भव:, ऑल मुस्लिम वेलफेयर फाऊंडेशन वयं फाऊंडेशन, बुजुर्गों की चौपाल तेजस्विनी फाऊंडेशन, आइडियल पब्लिक सेफ्टी एवं वेलफेयर सोसायटी ,लावण्या फाऊंडेशन, नवसृजन मंच,बढते कदम,कोपलवाणी, वसुधैव कुटुम्बकं फाऊंडेशन, आवाम ए हिंद सोशल वेलफेयर कमेटी, छत्तीसगढ़ ब्लड डोनर फाऊंडेशन, ह्यूमैनिटी फाउंडेशन, धमतरी, आवाज फाउंडेशन, राजश्री महिला समूह महावीर नगर रायपुर, अतुल्य यूथ फाऊंडेशन, जय गंगा माईया घडी चौक में , एनजीओ महासंघ के कोर कमेटी सदस्य एवं भूतपूर्व सैनिकों का दल राष्टगान करेंगे। पूरे कार्यक्रम को कवर करने के लिए ड्रोन की व्यवस्था की गई है जो पुष्प वर्षा के साथ कार्यक्रम की वीडियो फोटो को भी कवर करेगी एन जी ओ महासंघ द्वारा इस आयोजन में वल्र्ड रिकार्ड बनाने की भी तैयारी है।

और भी

विधानसभा अध्यक्ष महंत 14 अगस्त को करेंगे सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं तहसील भवन का शिलान्यास

कोरिया:- विधानसभा अध्यक्ष चरणदास महंत 14 अगस्त को प्रातः 9.30 बजे रेस्ट हाऊस लेदरी से प्रस्थान कर दोपहर 12 बजे मनेन्द्रगढ़ पहुंचेंगे। महंत दोपहर 12.30 बजे सांस्कृतिक भवन, मनेन्द्रगढ़ में आयोजित पट्टा वितरण कार्यक्रम में शामिल होंगे। तत्पश्चात वे दोपहर 1 बजे बी.एड. कॉलेज में कोरोना वारियर्स का सम्मान एवं स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। महंत अपरान्ह 2.30 बजे मनेन्द्रगढ से प्रस्थान कर 3 बजे चिरमिरी पहुंचेंगे और यहां सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल एवं तहसील भवन का शिलान्यास कार्यक्रम में शामिल होंगे। तदुपरांत 4 बजे स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके बाद वे शाम 6 बजे चिरमिरी से प्रस्थान कर 7 बजे जिला मुख्यालय बैकुण्ठपुर पहुंचेंगे और रात्रि विश्राम करेंगे।

और भी

पंडित दीनदयाल उपाध्याय वार्ड में किया गया पौधारोपण

जगदलपुर :- हरिहर वार्ड बनाने की दिशा में पंडित दीनदयाल उपाध्याय वार्ड में पौधारोपण किया गया। पौधारोपण कार्यक्रम में ईसीएचएस पालीक्लिनिक के प्रभारी अधिकारी कमांडर (सेवानिवृत्त) संदीप मुरारका एवं आनरेरी नायब सूबेदार डी के हीरा (सेवानिवृत्त) भी शामिल हुए। कमांडर संदीप मुरारका ने इस अवसर पर कहा कि आज जिस तरह कोरोना की वैश्विक महामारी में ऑक्सीजन की कमी को महसूस किया गया और लगातार सिमट रहे जंगलों की वजह से ग्लोबल वार्मिंग के बढ़ते प्रभाव में पार्षद के प्रयास से वार्ड को हरिहर बनाने के प्रयास की सराहना है।

और भी

महिलाओं की अश्लील फोटो वायरल करने वाला पुलिस के हत्थे चढ़ा

 रायपुर : -  NCRB नई दिल्ली से प्राप्त सायबर टीम लाइन के आधार जांज किये जाने पर पुलिस को सावरकर नगर हीरापुर थाना कबीर नगर रायपुर का रहने योगेन्द्र कुमार साहू पिता खुबीराम साहू उम्र 28 साल महिलाओं और बच्चों की अश्लील तस्वीर उतारकर सोशल मिडिया पर वायरल करने का काम किया करता था | विवेचना के दोरान आरोपी यगेन्द्र साहू से घटना में उपयोग किये जाने गये मोबाइल एवं सिम कार्ड जप्त पर्याप्त  साक्षय  पाये जाने पर आरोपी को गिरफ्तार कर रिमांड पर भेज दिया हैं | 


और भी

आधुनिक पद्धति से सब्जी की खेती नेे खोली समृद्धि की राह किसान परमेश्वर ने एक साल में कमाए 8 लाख रूपए

रायपुर :- परम्परागत ज्ञान के साथ आधुनिक तकनीक के विवेकपूर्ण प्रयोग से प्रगति के नये सोपान तय किये जा सकते हैं। यह साबित किया है जंगल और पहाड़ों के बीच बसे उत्तर बस्तर कांकेर के चारामा विकासखण्ड के छोटे से गांव सराधु-नवागांव के किसान श्री परमेश्वर रजक ने। सब्जी की खेती से उन्हें एक वर्ष में आठ लाख रूपये की आमदनी प्राप्त हुई है। श्री रजक परम्परागत सब्जी की खेती को आधुनिक पद्धति से कर लखपति बनने के साथ दूसरे किसानों के लिए प्ररेणा स्त्रोत भी बन गये है। उन्होंने ग्रीष्म ऋतु में दो एकड़ में करेला एवं बरबट्टी की फसल लेकर चार लाख रूपये कमाए हैं और इस वर्ष 22 जुलाई से अब तक चारामा मण्डी में लगभग एक लाख रूपये की सब्जी विक्रय किया है। सरकार की योजनाओं का लाभ लेकर उन्होंने आधुनिक पद्धति से सब्जी की खेती करना शुरू किया। उन्होंने उद्यानिकी विभाग से अपनी ढ़ाई एकड़ जमीन पर तार फेंसिंग कराने के लिए निःशुल्क तार मदद और ड्रिप सिस्टम के लिए 43 हजार रूपये के अनुदान का लाभ लिया और अब वे दूसरों को भी रोजगार दे रहे हैं। 

परमेश्वर ने बताया कि एम. कॉम. तक शिक्षित होने के बाद उन्होंने शासकीय नौकरी के लिए प्रयास किया गया, जिसमें सफलता नहीं मिलने पर वे धान की खेती करने लगे। धान की खेती में अपेक्षा के अनुरूप फायदा नहीं होने पर उन्होंने उद्यानिकी विभाग के अधिकारियों से संपर्क किया।अधिकारियों ने उन्हें शासन की योजनाओं,आधुनिक कृषि पद्धतियों के साथ ड्रिप पद्धति से सब्जी की खेती के बारे में बताया। इसके बाद परमेश्वर ने विभागीय मदद से अपनी ढ़ाई एकड़ जमीन में धान के बदले आधुनिक पद्धति से सब्जी की खेती करना शुरू किया। उनके द्वारा एक एकड़ में बरबट्टी, एक एकड़ में करेला और आधा एकड़ में भिण्डी की खेती की जा रही है। परमेश्वर ने बताया कि वह प्रतिदिन सुबह चारामा जाकर वहां की मण्डी में सब्जी विक्रय करते है, 

इसके अलावा कोचिया लोग भी सब्जी खरीद कर ले जाते हैं। उन्होंने बताया कि उनके पुत्र ने हार्टिकल्चर में बीएससी किया है, वह भी सब्जी की खेती के तकनीकी पक्ष, सब्जी की गुणवत्ता और कीटनाशक दवाईयों का समय पर छिड़काव करने के बारे में बताता रहता है। समय पर खाद और आवश्यक उपचार होने से अधिक मात्रा में सब्जी की पैदावार होने लगी है।परमेश्वर ने बताया कि 04 अगस्त को उन्होंने 268 किलोग्राम बरबट्टी और 50 किलोग्राम करेला का विक्रय किया है। अब वे क्षेत्र के किसानों को परंपरागत कृषि के बदले आधुनिक खेती करने के लिए प्रेरित कर रहें हैं,जिससे उनके बीच आधुनिक खेती के लिए उत्साह बढ़ा है। किसानों के लिए हितकारी और मददगार योजनाओं के लिए परमेश्वर ने प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के प्रति आभार जताया है।
और भी

उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने सौतनार-कचीररास पुल का किया लोकार्पण

  •  क्षेत्रवासियों की बहुप्रतीक्षित मांग हुई पूरी: चका-बुका नाला पर बना पुल 
 रायपुर :- वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने आज सुकमा जिले के क्षेत्रवासियों को आवागमन के लिए पुसपाल-कवासीरास मार्ग पर चका-बुका नाले पर निर्मित 75 मीटर नवनिर्मित उच्च स्तरीय पुल का लोकापर्ण किया। उल्लेखनीय है कि इस पुल की चाहत ग्रामीणों को बड़े लम्बे अरसे से रही हैं, जो आज जाकर पूरी हुई। पुल निर्माण से सौतनार, काचीररास, चितलनार, गोविंदपाल, मुण्डवाल सहित क्षेत्र अन्तर्गत अन्य ग्राम के ग्रामीणों को आवागमन में सुविधा होगी। 249.08 लाख की लागत से निर्मित 75 मीटर पुल के शुरुआत से अब ग्रामीण बेहतर स्वास्थ्य सुविधा, बाजार, तहसील कार्यालय, स्कूल आदि जाने में सुविधा मिलेगी।     

उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने सुकमा जिले के संवेदनशील ग्राम कुमाकोलेंग में स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों के लिए आवास निर्माण के लिए भूमिपूजन किया। इस अवसर पर सभा को संबोधित करते हुए लखमा ने कहा कि जिले के विकास के लिए संवेदनशील अंदरूनी ग्रामों का विकास जरूरी है। यहां के बच्चों को बेहतर शिक्षा, स्वास्थ्य, आवागमन, पेयजल सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं का विस्तार से ही सम्भव है। इसके लिए जिले के प्रत्येक विकासखण्ड में अंग्रेजी माध्यम विद्यालय की शुरूआत की जा रही हैं। जिससे ग्रामीण अंचल के गरीब तबके के बच्चे भी निःशुल्क अंग्रेजी शिक्षा का लाभ लेकर भविष्य में उच्च पदों पर सेवाएं प्रदान कर प्रदेश के साथ ही आदिवासी समाज का विकास करेंगे।
और भी

अम्बिकापुर सहित अन्य जिलों का दौरा करेगें मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम

रायपुर :- स्कूल शिक्षा, आदिम जाति तथा अनुसूचित जाति विकास मंत्री प्रेमसाय सिंह टेकाम 12 अगस्त से 15 अगस्त तक अम्बिकापुर, सूरजपुर, बलरामपुर और कोरबा जिले के प्रवास पर रहेंगे और वहां आयोजित स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल होंगे। मंत्री टेकाम 12 अगस्त को प्रातः 8.30 बजे अम्बिकापुर पहुंचेंगे और वहां दोपहर 12 बजे ग्राम सोनगरा के आदर्श गौठान के स्थानीय कार्यक्रम में शामिल होंगे। इसके पश्चात् दोपहर 2 बजे जिला मुख्यालय सूरजपुर पहुंचकर स्थानीय जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे। मंत्री टेकाम सूरजपुर जिले के प्रभारी मंत्री शिवकुमार डहरिया के साथ अपरान्ह 4 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में आयोजित बैठक में शामिल होंगे। 

मंत्री टेकाम 13 अगस्त को प्रातः 10 बजे सूरजपुर जिले के प्रभारी मंत्री शिवकुमार डहरिया के साथ बलरामपुर के लिए प्रस्थान करेंगे और सर्किट हाऊस में दोपहर 2 बजे स्थानीय जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे। अपरान्ह 4 बजे कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में अधिकारियों की बैठक लेंगे। बैठक के बाद अम्बिकापुर के लिए प्रस्थान करेंगे। मंत्रीटेकाम 14 अगस्त को अम्बिकापुर से प्रातः 10 बजे प्रस्थान कर अपरान्ह 4 बजे कोरबा के सी.एस.ई.बी. रेस्ट हाऊस पहुंचेंगे और वहां शाम 5 बजे स्थानीय जनप्रतिनिधियों और कार्यकर्ताओं से चर्चा करेंगे। मंत्री टेकाम 15 अगस्त को प्रातः 9 बजे कोरबा के सी.एस.ई.बी. फुटबाल ग्राऊण्ड में स्वतंत्रता दिवस के आयोजित कार्यक्रम में ध्वजारोहण करेंगे। कार्यक्रम पश्चात् दोपहर 2 बजे रायपुर के लिए प्रस्थान करेंगे।
और भी

कैम्पा से इस वर्ष 42 लाख पौधों का रोपण

रायपुर :- छत्तीसगढ़ प्रतिकरात्मक वन रोपण, निधि प्रबंधन एवं योजना प्राधिकरण (कैम्पा) के तहत वन विभाग द्वारा चालू वर्षा ऋतु 2021 के दौरान लक्ष्य 4 हजार 391 हेक्टेयर से अधिक 5 हजार 41 हेक्टेयर रकबा में पौध रोपण का कार्य शत-प्रतिशत पूर्ण कर लिया गया है। इसके तहत लक्ष्य 41 लाख 68 हजार के विरूद्ध 42 लाख 14 हजार पौधों का रोपण किया गया है। गौरतलब है कि वन एवं जलवायु परिवर्तन मंत्री श्री मोहम्मद अकबर के मार्गदर्शन में विभाग द्वारा इस वर्ष विभिन्न योजनाओं के तहत लगभग एक करोड़ पौधों का रोपण जारी है। 

इनमें से वन वृत्त बिलासपुर के अंतर्गत एक हजार 254 हेक्टेयर रकबा में 11 लाख 36 हजार 726 पौधों का रोपण पूर्ण कर लिया गया है। इसी तरह वन वृत्त दुर्ग के अंतर्गत 87 हेक्टेयर रकबा में 93 हजार 335 पौधे, वन वृत्त जगदलपुर के अंतर्गत एक हजार 01 हेक्टेयर रकबा में 7 लाख 4 हजार 391 पौधे तथा वन वृत्त कांकेर के अंतर्गत 501 हेक्टेयर रकबा में 3 लाख 75 हजार 309 पौधों का रोपण पूर्ण कर लिया गया है। इसके अलावा वन वृत्त रायपुर के अंतर्गत 419 हेक्टेयर रकबा में 3 लाख 55 हजार 568 पौधे और वन वृत्त सरगुजा के अंतर्गत एक हजार 425 हेक्टेयर रकबा में 14 लाख एक हजार पौधों का रोपण पूर्ण कर लिया गया है।
और भी

मुख्यमंत्री ने मिनीमाता स्मृति दिवस पर ’सद्भावना कलम’ का किया विमोचन

रायपुर :- मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने पूर्व सांसद मिनीमाता के स्मृति दिवस पर आज यहां अपने निवास कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से गुरू घासीदास साहित्य एवं सांस्कृतिक अकादमी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में  सद्भावना समिति द्वारा तैयार ’सद्भावना कलम’ का विमोचन किया। मिनीमाता स्मृति दिवस कार्यक्रम में समाज के प्रतिभाओं को सद्भावना कलम से सम्मानित किया जाएगा। विमोचन अवसर पर नगरीय प्रशासन मंत्री  शिव कुमार डहरिया विशेष रूप से मौजूद थे। कार्यक्रम स्थल पर गुरु घासीदास साहित्य एवं सांस्कृतिक अकादमी के अध्यक्ष के. पी. खांडे, साहित्यकार डॉ.जे.आर.सोनी, डी.एस.पात्रे, नगर निगम रायपुर के एमआईसी मेम्बर  सुंदर जोगी, चेतन चंदेल सहित सतनाम पंथ के अनुयायी उपस्थित थे।

और भी

मुख्यमंत्री 12 अगस्त को शहीद योगेंद्र शर्मा जी की जयंती कार्यक्रम में होंगे शामिल

रायपुर :-  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल 12 अगस्त को पूर्वान्ह 11.30 बजे राजधानी रायपुर स्थित अपने निवास कार्यालय से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग द्वारा शहीद योगेंद्र शर्मा जी की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम में शामिल होंगे।

और भी