RAIPUR : राजधानी में किसान सत्याग्रह का 273वां दिन,विश्व धरोहर सिरपुर बचाने 25 फ़रवरी से धरने पर किसान
रायपुर@झूठा-सच :- राजधानी रायपुर में छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले किसान अखंड सत्याग्रह में बैठे हैं.इस सत्याग्रह को 273वां दिन बीत चूका हैं लेकिन अब तक इनकी मांग पूरी नहीं हुई हैं.दरअसल मामला हाईवे स्थिति खैरझिटी,कौंवाझर,मालिडीह के कृषि भूमि,गरीबों का काबिल कास्त भूमि, आदिवासी भूमि,शासकीय भूमि में गैर-कानूनी ढंग से करणी कृपा स्टील एवं पावर प्लांट लगाने के विरोध में ये किसान इस साल के 25 फरवरी से लगातार विरोध प्रदर्शन कर रहे हैं.
अखण्ड सत्याग्रह में उपस्थित सत्याग्रहियों को संबोधित करते हुए किसान नेता नंदकिशोर यादव ने कहा कि किसान आंदोलन के क्रांतिकारी जिला महासमुन्द में छत्तीसगढ़ संयुक्त किसान मोर्चा के बैनर तले 273वें दिन की लंबी लड़ाई लड़ कर खैरझिटी,कौंवाझर,मालिडीह सहित अंचल के किसानों ने प्रदेश में नया इतिहास रचने में सफलता हासिल की है।इस लम्बी लड़ाई के साथ ही साथ किसी भी कृषि भूमि में जहरीला प्रदूषित धूल-धुंआ और पानी उगलने वाला कारखाना लग ही न पाए ऐसा क़ानून बनाने के लिए शासन पर दबाव बनाया जाएगा।नंदलाल पटेल ने कहा कि जल,जंगल जमीन,जन जीवन को बचाने के लिए किसी भी बांध या जलाशय से उद्योग को पानी देने पर भी प्रतिबंध लगाने के लिए शासन को अवगत करायेंगे।तभी कृषि और किसान बच पाएंगे।
वहीं बंशीलाल यादव ने कहा कि विश्व धरोहर सिरपुर,बारनवापारा अभ्यारण,महासमुन्द ब्लाक के जीवनदायिनी कोडार बांध,क्षेत्र के हरियाली और खुशहाली को बचाने संकल्प बद्ध हैं।धरनास्थल में मौजूद राधबाई सिन्हा ने कहा कि एक न एक दिन महासमुन्द के जिला प्रशासन को झुका कर ही रहेंगे।अभी तो काम बंद है आगे इस गैर कानूनी ढंग से स्थापित होने वाले उद्योग को निरस्त करा कर ही छोड़ेंगे। सरस्वती वैष्णव ने कहा कि जीवन की चौथी अवस्था को मैं माटी महतारी एवं माटी पुत्र अन्नदाता किसानों के लिए लड़ने को तैयार हूं।
इस अखण्ड सत्याग्रह का नेतृत्व युवा किसान नेता तारेंद्र यादव उप सरपंच,बिषरूराम सिन्हा,नंदलाल पटेल,दशरथ सिन्हा,रमेश विश्वकर्मा, नंदलाल सिन्हा,तोषण सिन्हा ने किया। किसान नेता नंदकिशोर यादव,नंदलाल पटेल, बंशीलाल यादव,कृष्ण कुमार साहू, श्रीमती राधबाई सिंन्हा,हीराबाई यादव,सुकवारो साहू,कुलेश्वरी यादव, सरस्वती वैष्णव,जेठिया यादव, रमुलिया यादव आदि ने संबोधित किया।