झूठा-सच

रायगढ़ : विधायक प्रकाश नायक बने असल में "नायक", परिजनों के गुहार पर लोकेश को मिली नई ज़िन्दगी

 झूठा सच @ रायगढ़/ सत्यजीत घोष । 15 वर्षीय बालक लोकेश को आज दो महीने बाद एक नई ज़िन्दगी मिली हैं। राजधानी रायपुर स्थित बालाजी  हॉस्पिटल में चिकित्सकों ने गंभीर नाबालिग के सिर का ऑपरेशन कर उसमें हड्डी लगाया जिससे अब वह स्वस्थ है. परिजनों ने इसका श्रेय रायगढ़ के विधायक प्रकाश नायक को दिया हैं. 


बता दे कि, जिले के पुसौर क्षेत्र के अंतर्गत लोहारसिंह गांव निवासी निरंजन साव के 15 वर्षीय बालक लोकेश साव और उसके दोस्त को दो महीने पहले एक सड़क दुर्घटना में गंभीर चोट आयी थी जिसके बाद स्थानीय डॉक्टरों ने इलाज में असमर्थता जताई और उसे राजधानी के हॉस्पिटल में रेफेर किया गया। वहीँ इस घटना में नाबालिग के दोस्त की इलाज के दौरान मौत होगयी। वहीँ दुर्घटना में लोकेश के सिर में गंभीर चोट आई थी जिसकी वजह से डॉक्टर ने सर की हड्डी निकालने की सलाह दी थी. लेकिन मजदूर पिता ऑपरेशन करवाने में असमर्थ थे। 

इसी बीच लोहारसिंह गांव में कार्यक्रम में शामिल हुए विधायक प्रकाश नायक से परिजनों ने मुलाकात कर अपनी समस्या बतायी जिसके बाद विधायक नायक ने  तत्काल बालाजी हॉस्पिटल के प्रबंधन और चिकित्सकों से चर्चा कर बालक के बेहतर ईलाज करने के लिए कहा।इस पर वहाँ के चिकित्सकों ने ईलाज जारी रखते हुए  करीब 2 महीने बाद फिर से उसके सिर में हड्डी जोड़कर उसे नया जीवन दिया गया।अब लोकेश खतरे से बाहर होकर स्वस्थ हो चुका है।
 
https://jhuthasach.com/uploads/upload_images/1638783297OKESH--PRAKASH-NAYAK.jpg
 





 
और भी

VIDEO :- बच्चो ने आत्मसुरक्षा के लिए सीखा कराटे

झूठा सच @ रायपुर :- मैं लड़की हूं लडूंगी यह नारा है कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव और उत्तर प्रदेश की प्रभारी प्रियंका गांधी का जिन्होंने उत्तर प्रदेश चुनाव में महिलाओं को खड़ा करने के लिए ना केवल 40% टिकट महिलाओं को देने की बात कही है वही उन्हें लड़ने के लिए प्रेरित भी किया है ऐसे में अंतरराष्ट्रीय कराटे खिलाड़ी हर्षा साहू ने सरस्वती शिक्षा संस्थान रोहिणी पुरम सभागार में  कराटे शिविर लगाकर सैकड़ों बच्चों को जिसमें बड़ी संख्या में छोटी बेटियां भी शामिल है अपनी सुरक्षा के लिए कराटे के गुर सिखाए इस दौरान उनके अंतरराष्ट्रीय कोच भी उपस्थित रहे। इस अवसर पर कांग्रेस नेता कन्हैया अग्रवाल और नितिन भंसाली प्रमुख रूप से उपस्थित रहे।
 
                                                           

 

और भी

महापौर ढेबर ने स्व्छ्ता के प्रति चलाया जागरूकता अभियान

झूठा सच @ रायपुर  :-  आज राजधानी शहर रायपुर के प्रथम नागरिक महापौर एजाज ढेबर ने नगर पालिक निगम रायपुर के मौलाना अब्दुल ररुफ वार्ड क्रमांक 46 के तहत आने वाले नेहरू नगर, मालवीय रोड, राजीव आवास योजना आवासीय परिसर लाल गंगा परिसर के पीछे, हनुमान नगर बस्ती सहित वार्ड 46 के तहत आने वाले विभिन्न मोहल्लों के क्षेत्र में नगर निगम सफाई मित्र के ड्रेस कोड में ग्लब्स पहनकर सफाई वाहन स्वयं चलाकर घर - घर पहुंचकर वार्ड के रहवासियों से डस्टबिन हाथ में लेकर निगम के सफाई वाहन में सूखा एवं गीला कचरा डाला एवं नागरिकों को स्वच्छता के प्रति जागरूक बनाने अभियान चलाकर समस्त लोगों को स्वच्छता का सकारात्मक सन्देश दिया.

महापौर एजाज ढेबर ने नागरिकों से घर एवं दुकान का कचरा प्रतिदिन नियमित निगम के सफाई मित्र को डस्टबिन में सूखा एवं गीला कचरा रखकर पृथक - पृथक डस्टबिन में रखकर देने एवं कचरा किसी भी हालत में सड़क, नाली, तालाब में नहीं डालने एवं अपने मोहल्ले, वार्ड सहित राजधानी रायपुर नगर पालिक निगम के सम्पूर्ण क्षेत्र को स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 में पूरे देश में प्रथम स्थान दिलवाने में सहभागिता दर्ज करवाने का नगर निगम स्वास्थ्य विभाग की ओर से आव्हान किया.

महापौर एजाज ढेबर ने घर एवं दुकान के डस्टबिन में ऊपर तक कचरा ना भरने की भी समझाईश दी, ताकि कचरा घर - दुकान से लेकर निगम के सफाई वाहन में सफाई मित्र द्वारा डाले जाने के मध्य गिरने ना पाये एवं सड़क पर गिरकर फैलने ना पाये. महापौर ढेबर ने सभी सफाई मित्रों को राजधानी शहर को विशेषकर कोरोना संक्रमण काल के दौरान स्वच्छ रखने देवदूत जैसा कार्य करने पर एक बार फिर सराहा एवं सभी सफाई मित्रों को सफाई वाहन में ऊपर तक कचरा ना भरने की भी समझाईश दी, जिससे कचरा किसी भी स्थिति में सड़क पर सफाई वाहन से गिरने ना पाये एवं सड़क पर गन्दगी ना फैलने पाये.

महापौर एजाज ढेबर ने लोगों से पॉलीथिन कचरा सड़क, नाली, तालाब आदि में ना डालकर अलग से निगम सफाई मित्र को देकर पॉलीथिन कचरे पर समाजहित में पर्यावरण संरक्षण के कार्य में सहभागिता दर्ज करवाने का अनुरोध किया. इस दौरान नगर निगम के एल्डरमेन एजाज शमसुल हसन नम्मू भाई सहित नगर निगम के स्वास्थ्य अधिकारी विजय पाण्डेय एवं सहायक स्वास्थ्य अधिकारी डॉक्टर तृप्ति पाणीग्रही, जोन 4 के जोन कार्यपालन अभियन्ता  लोकेश चंद्रवंशी, जोन स्वच्छता निरीक्षक वीरेंद्र चंद्राकर सहित सम्बंधित निगम अधिकारी, कर्मचारी, सफाई मित्र कामगारगण उपस्थित थे | 

 

और भी

VIDEO : श्मशान में आधी रात इक्कठे हुए बच्चे महिला और बुजुर्ग

झूठा सच @ रायपुर :-  आधी रात का समय.... सुनसान शमशान ....जलती हुई चिताए..... रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक महिलाओं.. बच्चों... बुजुर्गों का श्मशान में लगा रहा मजमा..... मौका था कल्प उत्सव का जहां पर नेपाल से अघोरी आए हुए थे... उत्तर प्रदेश से अघोरी आए हुए थे और मां काली.. भद्रकाली... क्रपालिनी का हवन मंत्र उच्चारण के बीच किया जा रहा था ...हर कोई आहुति देने के लिए रायपुर के शमशान में उमड रहा था... हर आम और खास इस आयोजन का हिस्सा बन रहा था.... पश्चिम के विधायक विकास उपाध्याय समेत सत्ता पक्ष के कई नेता यहां आहुति डाल रहे थे तो वहीं विपक्ष में बैठी भाजपा के भी नेता इस अनुष्ठान का हिस्सा बने हुए थे.... हर कोई अपनी मन्नत ...मुराद... और मानता को लेकर यहां आया हुआ था..... वही देश और प्रदेश से सारी बलाएं... कोरोना... ओमी क्रोन का खतरा सभी कुछ खत्म हो जाए... कुछ ऐसी ही धारणा के साथ रायपुर के शमशान में पूरी रात चलता रहा कल्प उत्सव अनुष्ठान...... एक तरफ जलती रही चिताएं... दूसरी तरफ जलता रहा हवन कुंड....हमारे संवाददाता अमित चौरसिया ने इस अनूठे कल्प उत्सव का आधी रात को जायजा लिया।

                                                        

 

और भी

VIDEO : रैली के रूप में ताकत दिखा कर नामांकन दाखिल करेंगे पार्षद प्रत्याशी

 झूठा सच @ रायपुर :- नगरीय निकाय चुनाव को लेकर आज नामांकन का आखरी दिन है और इस पर कांग्रेस और भाजपा आज अपने सभी प्रत्याशियों का नामांकन दाखिल करने कलेक्ट्रेट पहुंचेगी, रायपुर जिले के वीर गांव क्षेत्र के दोनों ही पार्टियों के 40 - 40 प्रत्याशी अपने नामांकन दाखिल करने कलेक्ट्रेट के लिए निकल पड़े हैं वहीं जिले के चार नगरीय निकायों में नामांकन भरने का कार्य चल रहा है।


 
                                                           
 
नगरीय निकाय चुनाव को लेकर आज भाजपा रायपुर जिले के बीरगांव नगर पालिका के 40 पार्षद प्रत्याशियों का नामांकन भरने रैली के रूप में निकली है बिरगांव से भाजपा का यह काफिला कलेक्ट्रेट पहुंचकर नामांकन दाखिल करेगा। गौरतलब है कि 3 दिसंबर को नामांकन दाखिले का अंतिम दिन है आज 5 बजे तक जो प्रत्याशी नामांकन दाखिल कर लेगा वह नगरी निकाय चुनाव का घोषित प्रत्याशी होगा साथ ही नाम वापसी के लिए 6 दिसंबर की तिथि तय की गई है।

 

 

और भी

VIDEO : भारत रत्न डॉ राजेंद्र प्रसाद जयंती पर विधानसभा में नमन

झूठा सच @ रायपुर :- विधानसभा अध्यक्ष डॉ महंत ने भारतरत्न डॉ. राजेन्द्र प्रसाद को उनकी जयंती पर किया नमन छत्तीसगढ़ विधानसभा सेंट्रल हाल में श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया इस दौरान वरिष्ठ विधायक सत्यनारायण शर्मा, डॉ. किरणमयी नायक, विधानसभा प्रमुख सचिव चंद्रशेखर गंगराड़े व अन्य अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहें

 
                                                                        

डॉ. चरणदास महंत ने - स्वतंत्र भारत के प्रथम राष्ट्रपति और स्वतंत्रता संग्राम सेनानी भारतरत्न डॉ. राजेन्द्र प्रसाद को उनकी जयंती पर नमन किया है। उन्होंने डॉ. राजेन्द्र प्रसाद के योगदान को याद करते हुए कहा है कि उन्होंने संविधान सभा के अध्यक्ष के रूप में देश को एक मजबूत संविधान दिया। डॉ.राजेन्द्र प्रसाद ने महात्मा गांधी जी के साथ स्वतंत्रता संग्राम में भी योगदान दिए थे।उनकी छोड़ी गई विचार-मूल्यों की विरासत हमें हमेशा प्रेरित करती रहेगी।

 

 

और भी

महानदी किनारें बसें गाँव का विधायक प्रकाश नायक ने किया दौरा

झूठा सच @ रायपुर / सत्यजीत घोष / रायगढ़:- जिले के सरिया क्षेत्र अंतर्गत महानदी किनारें बसें गाँव का दौरा कर रायगढ़ विधायक प्रकाश नायक ने लोगों की समस्याएं सुनी।इस दौरान विधायक ने मौक़े पर ही कई समस्याओं का निराकरण कर लोगों को समस्याओं से निजात दिलाया।विधायक प्रकाश नायक शनिवार को सरिया क्षेत्र के ग्राम छुहीपाली, नवघटा, छेरपोरा,बिलाईगढ़,कटंगपाली,मौहापाली,व दुलमपुर सहित विभिन्न गाँव के दौरें पर थे।इन गाँव का दौरा कर विधायक ने लोगों की समस्याएं सुनी।लोगों ने विधायक के समक्ष बिजली,पानी,नाली व सड़क तथा इंदिरा आवास,पेंशन संबंधित समस्याओं को रखा।मौक़े पर विधायक ने लोगों की समस्याओं को पूरे गंभीरता से लेतें हुए उसका निराकरण किया।साथ ही बड़ी समस्याओं को लेकर उसके निराकरण के लिए संबंधित विभाग के अधिकारियों से चर्चा कर उसके निराकरण के निर्देश दिए।

विधायक प्रकाश नायक ने जनसंपर्क के दौरान छत्तीसगढ़ की भूपेश सरकार द्वारा चलाई ज रहीं राजीव गांधी किसान न्याय योजना ,राजीव गांधी युवा मीतान क्लब सहित अन्य योजनाओं की जानकारी देतें हुए उसका लाभ उठाने के लिए लोगों से अपील की।उन्होंने कहा कि हमारे छत्तीसगढ़ की सरकार गाँव गरीब किसान,युवाओं मजदूरों के हितों को ध्यान में रखतें हुए काम कर रहीं है,जबकि वहीं केंद्र की मोदी सरकार बड़े उद्योगपतियों को लाभ पहुचाँने के लिए काम कर रहीं है।विधायक ने देश में बढ़ती महंगाई,पेट्रोल डीजल के दामों पर प्रकाश डालतें हुए कहा कि मोदी सरकार के इस राज में लोगों का जीना मुश्किल हो गया है।अतः इसे ध्यान में रखते हुए इस सरकार को उखाड़ फेंकना बहुत जरूरी है।जनसंपर्क कार्यक्रम में प्रमुख रुप से जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष केशव पातर,विधायक प्रतिनिधि नरेश साहू,जिला पंचायत सदस्य कैलाश नायक,विजय,ईश्वर,बीडीसी युवराज नायक,अगनु पटेल,कौशल पटेल,अनिरुद्ध नीतिन पाढ़िग्राही सहित सरिया,बरमकेला क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ता व ग्रामीणजन उपस्थित थे।

 

और भी

मंत्री बिसाहू के बयान पर छत्तीसगढ़ में भी बवाल शुरू

झूठा सच @ रायपुर :- हमेशा विवादित बयान देने वाले मध्य प्रदेश के मंत्री बिसाहूलाल सिंह के ठाकुरों पर दिए बयान पर अब छत्तीसगढ़ में भी बवाल शुरू हो गया है ठाकुर-ठाकर जैसे बड़े लोगों की महिलाएं कोठरी में बंद करके रखते हैं तो सबसे पहले उन्हें खींचकर निकालना चाहिए ताकि महिलाएं आगे बढ़ सके। उनके इस बयान पर पूरे देश में तीखी प्रतिक्रिया देखने मिल रही है जिस पर छत्तीसगढ़ में भी अब लोग उनके इस बयान को निंदनीय बता रहे हैं, छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी दूध महासंघ के प्रदेश महासचिव चंदन सिंह ठाकुर ने पूरे ठाकुर समाज के साथ मिलकर इसका विरोध जताया है हालांकि बिसाहूलाल सिंह ने इस बयान पर माफी मांग ली है।

छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी दूध महासंघ के प्रदेश महासचिव चंदन सिंह ठाकुर ने बिसाहूलाल सिंह के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि बिसाहूलाल सिंह ने ठाकुरों और ठाकर परिवार की महिलाओं के लिए जिन शब्दों का इस्तेमाल किया है वह माफी योग्य नहीं है। और मध्य प्रदेश के मंत्री को अपने बोल पर ध्यान देना चाहिए और अपने गिरेबान में झांकना चाहिए क्योंकि जिस तरीके से उन्होंने महिलाओं को घर से खींच कर निकालने और महिलाओं को आगे बढ़ाने की बात कही है तो वह काफी अभद्र है ऐसे में उन्होंने मांग की है कि ऐसे मंत्री को तत्काल प्रभाव से पद से हटा देना चाहिए अथवा मंत्री बिसाहूलाल सिंह को स्वयं इस्तीफा दे देना चाहिए। चंदन सिंह ठाकुर ने कहा कि ठाकुरों और ठाकर परिवारों की महिलाएं घर की लाज होती है और वह पर्दे में ही रहती है तो ऐसे में किसी विशेष समुदाय की परंपरा पर किसी मंत्री को बोलने का अधिकार नहीं है।
       
                                                            
और भी

विधायक नायक ने साईं नर्सिंग होम हॉस्पिटल का किया उद्घाटन

झूठा सच @ रायपुर /सत्यजीत घोष /रायगढ़  :- विधायक प्रकाश नायक ने आज रायगढ़ जिले के सरिया नगर पंचायत में साईं नर्सिंग होम हॉस्पिटल का उद्घाटन किया। इस मौक़े पर विधायक ने नर्सिंग होम के संचालक व स्टाफ़ को बधाई व शुभकामनाएं दी। उन्होंने कहा कि इस नर्सिंग होम के खुलने से सरिया क्षेत्रवासियों को इसका लाभ मिलेगा। सरिया में यह कार्यक्रम आज दोपहर में आयोजित था। रायगढ़ के युवा विधायक प्रकाश नायक ने चंद्रपुर रोड़ पर संचालित साईं कृपा नर्सिंग होम हॉस्पिटल का फीता काटकर उद्घाटन किया।इस मौके पर हॉस्पिटल के संचालक डॉ.राजेश कुमार त्रिपाठी,डॉ.सुशांत बारिक,सरिया ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष केशव पातर,पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष सरिया शरद यादव सहित सरिया क्षेत्र के कांग्रेस कार्यकर्ता व हॉस्पिटल स्टाफ़ मौजूद थे।

और भी

VIDEO : राज्य निर्वाचन आयुक्त की बैठक शुरू

झूठा सच @ रायपुर :- राज्य निर्वाचन आयुक्तनें राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ बैठक कर निर्वाचन के नियम व् दिशा - निर्देशों सहित अन्य विषयों की चर्चा की 

                                        

और भी

विधायक प्रकाश नायक ने मंत्री उमेश पटेल को दी जन्मदिन की बधाई

झूठा सच @ रायपुर / सत्यजीत घोष /रायगढ़ :- विधायक प्रकाश नायक ने छत्तीसगढ़ के उच्च शिक्षा मंत्री माननीय उमेश पटेल को जन्मदिन की बधाई देनें के लिए उनके गृहग्राम नंदेली पहुँचे।शुक्रवार की रात ग्राम नंदेली में उनसें मिलकर जन्मदिन की बधाई व शुभकामनाएं दी। साथ ही उनके उज्जवल भविष्य की कामना भी की।इस मौक़े पर प्रमुख रूप से रायगढ़ जिले के वरिष्ठ कांग्रेसी नेता हरमीत सिंह घई,पूर्व नगर निगम सभापति शेख़ सलीम नियारिया सहित अन्य कांग्रेसी नेता उपस्थित थे।

और भी

VIDEO: उसना चावल पर केंद्र और भूपेश के बीच राजनीतिक खींचतान

 झूठा सच, रायपुर। उसना चावल की खरीदी को लेकर केंद्र सरकार और भूपेश सरकार के बीच राजनीतिक खींचतान जारी है। लखनऊ रवाना होने से पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने केंद्र सरकार पर उसना चावल की खरीदी को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि हम प्रधानमंत्री से मिलकर उसना  चावल खरीदने चर्चा करेंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ में उसना चावल की बड़ी पैदावार होती है ऐसे में हम किसानों को मना नहीं कर सकते और उसना चावल की खरीदी भी हमने की है 

                               

लेकिन जिस तरीके से पहले उसना चावल केंद्र सरकार लेती रही है और अचानक उसे बंद कर दिया गया है तो उसे लेकर छत्तीसगढ़ संकट में है इसका सीधा असर राइस मिलों पर पड़ेगा और कई राइस मिलर सड़क पर आ जाएंगे तालाबंदी तक की नौबत बन सकती है तो ऐसे में उन्होंने केंद्र सरकार से प्रधानमंत्री से सीधे मिलने के लिए मुख्य सचिव के माध्यम से पत्र भेजा गया है ताकि पूरा मंत्रिमंडल उनसे मिलेगा और उनसे पूछना चावल की खरीदी को लेकर गुहार करेगा केंद्र सरकार को छत्तीसगढ़ के साथ किसी तरह का भेदभाव नहीं बरतना चाहिए हम उनसे मिलकर छत्तीसगढ़ की स्थिति स्पष्ट करेंगे।

और भी

VIDEO : नगर निगम की आमसभा में गूंजा अवैध प्लाटिंग का मामला, जोरदार हंगामा

झूठा सच @ रायपुर :- नगर निगम रायपुर की आम सभा बैठक आज सभाकक्ष में आहूत की गई इसमें राजधानी में अवैध प्लाटिंग का मामला जोरदार तरीके से विपक्ष के पार्षदों द्वारा उठाया गया । सत्ता पक्ष के विधायक पूर्व मंत्री सत्यनारायण शर्मा ने भी सदन में अवैध प्लाटिंग को लेकर और उसकी रोकथाम को लेकर कई बातें कहीं, जिसपर विपक्ष के पार्षदो ने जोरदार हंगामा किया ।रायपुर नगर निगम की आम सभा की बैठक में आज 14 एजेंडे शहर सरकार के समक्ष आए जिसमें सत्ता पक्ष और विपक्ष के 70 वार्ड के समस्त पार्षद प्रमुख रूप से उपस्थित रहे । 

 
                               

सुंदर नगर के पार्षद मृत्युंजय दुबे ने कई ऐसे मुद्दे उठाए जिसे लेकर भारी विपक्ष के पार्षद द्वारा देर तक हंगामा किया गया। सत्ता पक्ष की ओर से महापौर एजाज ढेबर ने जो 14 एजेंडे इस आम सभा के लिए तैयार किए थे उस में मुख्य रूप से शहर में रिक्त पड़ी भूमि और प्लाटों को बेचने के साथ जवाहर नगर जवाहर मार्केट की दुकानों को बेचने की कवायद अब निगम करता नजर आ रहा है हालांकि विपक्ष इसे लेकर अपना विरोध दर्ज करा रहा है, बावजूद इसके अभी भी आम सभा की बैठक जारी है और इस पर लगातार कई मुद्दों पर हंगामा होता नजर आ रहा है।

 

और भी

BREAKING NEWS : 20 दिसम्बर को छत्तीसगढ़ में होंगे नगरीय निकाय चुनाव

झूठा सच @ रायपुर:-  छत्तीसगढ़ के दस जिलों के 15 नगरीय निकायों में 20 दिसंबर को चुनाव का ऐलान राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर रामसिंह ने आज किया।राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर रामसिंह ने आज प्रेस वार्ता लेकर जानकारी देते हुए कहा कि छग के 15 नगरीय निकायों के चुनाव कार्यक्रम ऐलान कर दिया। घोषणा के साथ ही चुनाव आचार संहिता इन जिलों में लागू हो गई है।गौरतलब है कि पिछले 2-3 महीनों से चुनाव की तैयारियां चल रही थी । 10 जिलो में चुनाव, 11 जिलो में उप चुनाव होने है  इसमें 7 78 720 लाख मतदाता जन प्रतिनिधि चुनेंगे। 1 हजार मतदान केंद्र , 37 केंद्र उपचुनाव के लिये बनाए जाएंगे। इस बार बैलेट पेपर से चुनाव होंगे। 18 तरीकों के पहचान पत्र को वैध किया गया है। नोटा का विकल्प पूर्व की तरह रहेगा मौजूद।
और भी

आज हो सकता है नगरीय निकाय चुनाव की तिथि का ऐलान

झूठा सच @ रायपुर :-  छत्तीसगढ़ के 15 नगरीय निकायों में चुनाव की तारीखों का आज हो सकता है ऐलान। राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर रामसिंह अपने राज्य निर्वाचन भवन सेक्टर 19 नार्थ ब्लॉक नवा रायपुर अटल नगर में प्रेस वार्ता संबोधित करेंगे।गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ के 15 नगरीय निकायों में चुनाव को लेकर तैयारियां जोरों पर है कल जिला कलेक्टर और पुलिस अधीक्षकों की बैठक लेने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग के आयुक्त ठाकुर रामसिंह ने आज जिस तरीके से आनन-फानन में प्रेसवार्ता बुलाई है तो आज ही नगरीय निकाय चुनाव की तारीखों का ऐलान हो सकता है। संभावना व्यक्त की जा रही है कि दिसंबर माह के अंत में नगरीय निकाय चुनाव कराए जा सकते हैं। इसमें नई नगरपालिका रिसाली, भिलाई, और भिलाई चरोंदा समेत प्रदेश के तकरीबन 15 नगरीय निकायों में चुनाव होना है।

 

 
और भी

VIDEO : मुख्यमंत्री भूपेश का अचानक बदला कार्यक्रम, एक घंटे पहले हुए बस्तर रवाना

झूठा सच @ रायपुर :- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल बस्तर दौरे के लिए रायपुर हेलीपैड से रवाना हो गए है। मुख्यमंत्री के प्रोग्राम में अचानक तब्दीली की गई जिसके चलते निर्धारित समय से 1 घंटे पहले मुख्यमंत्री भूपेश बघेल धरमपुरा हेलीपैड के लिए रवाना हो गए है। कृषि मंत्री रविंद्र चौबे भी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के साथ दौरे पर गए है। मुख्यमंत्री देर शाम लगभग 6:00 बजे रायपुर वापस लौटेंगे।गौरतलब है कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज बस्तर जिले के दौरे पर प्रस्थान कर जगदलपुर के धरमपुरा स्थित शासकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय के हेलीपैड पहुंचेंगे।

मुख्यमंत्री पूर्वान्ह 11.00 बजे धरमपुरा क्रमांक एक में वृद्धाश्रम में बुजुर्गों से मुलाकात करेंगे और उनके लिए फिजियोथेरेपी ऑन व्हील का शुभारंभ करेंगे। इसके साथ ही बघेल वर्किंग वुमेन हॉस्टल के गृह प्रवेश कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 12.20 बजे धरमपुरा क्रमांक-3 स्थित शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज में नवाचार थिंक बी कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे। इसके पश्चात दोपहर 12.40 बजे वे स्मार्ट क्लास रूम और लैब का शुभारंभ और अवलोकन करेंगे। मुख्यमंत्री दोपहर 12.50 बजे शासकीय कृषि महाविद्यालय, कुम्हरावंड में कृषि मड़ई में शामिल होंगे और चिराग परियोजना का शुभारंभ करेंगे। मुख्यमंत्री बघेल दोपहर 2.50 बजे कुम्हरावंड से सर्किट हॉउस आएंगे। मुख्यमंत्री शाम 4.05 बजे नयापारा में नवीन पत्रकार भवन का भूमिपूजन करेंगे। मुख्यमंत्री शाम 5.20 बजे रायपुर लौट आएंगे।

और भी

LIVE VIDEO : भूपेश का नया राग "जो वादा किया वो निभाना पड़ेगा"

झूठा सच @ रायपुर:- छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने अब एक नया राग छेड़ा है "जो वादा किया वो निभाना पड़ेगा" मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जिस तरीके से चिटफंड के पीड़ितों को पैसा वापस कराने के नाम पर सत्ता तक पहुंचे तो अब उन्होंने इसकी कवायद आज से शुरू कर दी है आज राजनांदगांव जिले के 16 हजार चिटफंड पीड़ितों के खाते में उनके द्वारा ठगे गए पैसे पहुंचेंगे, लगभग यह राशि 2 करोड़ 46 लाख की बताई जा रही है तो इस तरीके से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज अपने मुख्यमंत्री निवास से पीड़ितों के खाते में राशि अंतरण करते नजर आएंगे।

                                           


गौरतलब है कि तत्कालीन भाजपा सरकार के दौरान छत्तीसगढ़ में चिटफंड कंपनियों ने ऐसा जाल फैलाया की लगभग 20 लाख लोगों को ठग कर लगभग दो हजार करोड़ का घोटाला करके चिटफंड कंपनियां फरार हो गई थी।  तब से लेकर आज तक चिटफंड मैं अपना पैसा गवाने वाले पीड़ित अपने पैसों को पाने की आस छोड़ चुके थे तो ऐसे में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने चिटफंड के पीड़ितों से आवेदन मंगाना शुरू किया और आज पहली बार, पहली किस्त के रूप में 2 करोड़ 46 लाख की राशि  पीड़ितों के खातों में सीधे हस्तांतरित की जा रही है यह सभी पीड़ित राजनांदगांव जिले के बताए जा रहे हैं। गौरतलब है कि राजनांदगांव जिला पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह के विधानसभा क्षेत्र में आता है एक तरह से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल मुख्यमंत्री रमन सिंह के क्षेत्र में सेंध लगाते नजर आ रहे हैं।
और भी

डीजल-पेट्रोल की कीमतों में कमी को साय ने बताया भद्दा मजाक

झूठा सच @ रायपुर:- छत्तीसगढ़ की सरकार द्वारा डीजल-पेट्रोल की कीमतों को कम करने के लिए घटाये गए वेट की दरों को भाजपा के प्रदेशाध्यक्ष विष्णुदेव साय ने जनता के प्रति भद्दा मजाक बताते हुए कहा कि केन्द्र सरकार 10 रूपए की छूट दे रही है और प्रदेश की कांग्रेस सरकार ने 77 पैसे की छूट देकर जनता पर एहसान दिखा रही है। उन्होंने कहा कि आप के इस एहसान का कर्ज जनता आपको 2023 में सूद समेत चुकायेगा।
और भी