धान का कटोरा

प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया 24 जुलाई को रायपुर दौरे पर आएंगे

 
रायपुर:- अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी के प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया, प्रभारी सचिव डॉ. चंदन यादव और प्रभारी सचिव सप्तगिरी शंकर उल्का शनिवार को रायपुर आएंगे. वे इंडिगो के नियमित विमान सेवा से 24 जुलाई को दोपहर 3.50 बजे नई दिल्ली से रायपुर पहुंचेंगे. रायपुर पहुंचकर शाम 5 बजे वरिष्ठ कांग्रेसजनों और प्रतिनिधिमंडल के साथ बैठक करेंगे| 
 
25 जुलाई यानी रविवार को दोपहर 12 बजे राजीव भवन रायपुर में आयोजित प्रदेश कार्यकारिणी और जिला अध्यक्षों की बैठक में भाग लेंगे. दोपहर 3 बजे निगम मंडल आयोग में नियुक्त पदाधिकारियों से भेंट, चर्चा और कार्यों की समीक्षा करेंगे. 26 जुलाई सोमवार को प्रदेश प्रभारी पीएल पुनिया और प्रभारी सचिव डॉ. चंदन यादव सुबह 11 बजे राजीव भवन रायपुर में आयोजित अनुसूचित जाति विभाग के प्रदेश पदाधिकारियों की बैठक में हिस्सा लेंगे.

 

 

 

 

और भी

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किसानों को 22.78 करोड़ रूपए की भू-अर्जन मुआवजा राशि का किया वितरण

 छत्तीसगढ़ / रायपुर:-  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने कलमा बैराज से प्रभावित जांजगीर-चांपा जिले के चन्द्रपुर इलाके के 314 किसानों को भू-अर्जन मुआवजा के रूप में 22.78 करोड़ रूपए की राशि के चेक का वितरण करते हुए सभी किसानों को बधाई और शुभकामनाएं दी। मुआवजा वितरण का यह वर्चुअल कार्यक्रम आज मुख्यमंत्री निवास कार्यालय में आयोजित हुआ। कार्यक्रम में जलसंसाधन मंत्री श्री रविन्द्र चौबे, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, मुख्य सचिव श्री अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव श्री सुब्रत साहू उपस्थित थे। विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री श्री जयसिंह अग्रवाल, संसदीय सचिव श्री विनोद सेवन लाल चन्द्राकर, विधायक श्री रामकुमार यादव सहित अन्य जनप्रतिनिधि इस कार्यक्रम में वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से शामिल हुए।  

मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कहा कि कलमा बैराज का निर्माण जांजगीर-चांपा जिले के ग्राम कलमा तथा रायगढ़ जिले के ग्राम बरगांव के मध्य महानदी पर 377.42 करोड़ रूपए की लागत से कराया गया है। इसका निर्माण फरवरी 2011 में शुरू किया गया था और मार्च 2016 में यह बैराज बनकर तैयार हुआ। बैराज के निर्माण से जांजगीर-चांपा जिले के 13 गांव के 682 किसानों की 97.89 हेक्टेयर भूमि प्रभावित हुई थी। उन्होंने 314 किसानों के काफी अर्से से लम्बित मुआवजा प्रकरण के निराकरण के लिए विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, जलसंसाधन मंत्री श्री रविन्द्र चौबे, विधायक श्री रामकुमार यादव सहित जिला प्रशासन द्वारा किए गए प्रयासों की सराहना की। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि किसानों की बेहतरी और उनके मुद्दों को प्राथमिकता से निराकृत करना, छत्तीसगढ़ सरकार की प्राथमिकता है और इस काम में छत्तीसगढ़ सरकार की पूरी टीम लगी हुई है।  

विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत ने किसानों के भू-अर्जन के लंबित प्रकरणों के निदान एवं मुआवजा राशि के वितरण के लिए मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आभार जताया। उन्होंने कहा कि भू-अर्जन का यह मामला वर्षों से लंबित था, जिसका निदान छत्तीसगढ़ सरकार ने किया है। आज किसानों को मुआवजा राशि मिल रही है, यह हम सब के लिए खुशी की बात है। जल संसाधन मंत्री श्री रविन्द्र चौबे ने कहा कि इस बैराज से किसानों को सिंचाई के लिए पानी मिले, इसको लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निर्देश के परिपालन में जलसंसाधन विभाग द्वारा बैराज के दोनों तटों पर मेगा लिफ्ट एरीगेशन प्रोजेक्ट प्रस्तावित किया गया है। इससे 15 हजार हेक्टेयर से अधिक रकबे में किसानों को जलापूर्ति होगी। कार्यक्रम को राजस्व एवं आपदा प्रबंधन मंत्री जयसिंह अग्रवाल एवं अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी संबोधित किया।

 

और भी

मनरेगा से बुडरा नरवा को मिला नया जीवन, खरीफ के साथ अब रबी फसलों के लिए भी मिल रहा पानी

रायपुर :-  जल-संचय और जल-स्रोतों के संरक्षण-संवर्धन के लिए मनरेगा (महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिनियम) के माध्यम से हो रहे कार्यों से खेती-किसानी को मजबूती मिल रही है। इनके जरिए सिंचाई सुविधाओं के विस्तार से किसानों की आजीविका सशक्त हो रही है। कोंडागांव में बुडरा नरवा (नाला) के उपचार से 25 किसानों को खरीफ के साथ ही रबी फसलों के लिए भी पानी मिल रहा है। पहले बमुश्किल सितम्बर माह तक बहने वाले नरवा के ड्रेनेज ट्रीटमेंट और कैचमेंट एरिया ट्रीटमेंट के बाद अब यह फरवरी माह तक बह रहा है। ग्राम पंचायत द्वारा बुडरा नरवा के पुनर्जीवन के लिए किए गए योजनाबद्ध कार्यों ने किसानों की खुशहाली और समृद्धि का रास्ता खोल दिया है। 
 
कोंडागांव जिले के माकड़ी विकासखंड मुख्यालय से पांच किलोमीटर की दूरी पर ग्राम पंचायत पीढ़ापाल है, जहां से होकर यह बुडरा नरवा बहता है। नजदीक के राकसबेड़ा गांव के घने जंगलों से निकलने वाला यह नरवा पीढ़ापाल ग्राम पंचायत की सीमा से होकर करीब पांच किलोमीटर की यात्रा करते हुए नारंगी नदी में जाकर मिल जाता है। मनरेगा के माध्यम से नरवा उपचार के बाद कभी सितम्बर तक सूख जाने वाले इस नरवा में अब बरसात के बाद पांच महीनों तक पानी भरा रहता है। बुडरा नरवा की इस कायापलट में पीढ़ापाल पंचायत की डेढ़ साल की मेहनत लगी है। वहां नरवा उपचार के तहत नरवा के भीतर और उसके सतह क्षेत्र (एरिया) में जल संरक्षण एवं जल संवर्धन के कई कार्य किए गए हैं, जिससे खरीफ और रबी दोनों मौसमों में आसपास के खेतों में हरियाली की चादर फैली रहती है। 
 
33 संरचनाओं के माध्यम से किया गया है नरवा ड्रेनेज ट्रीटमेंट
 
पिछले साल (2020 में) जनवरी-फरवरी में बुडरा नाले के भीतर ‘ड्रेनेज लाइन ट्रीटमेंट’ और नरवा के बाहरी हिस्से में ‘कैचमेंट एरिया ट्रीटमेंट’ के लिए मनरेगा से जल संरक्षण एवं जल संचय के लिए संरचनाओं का निर्माण कार्य शुरू किया गया था। ड्रेनेज लाइन ट्रीटमेंट के अंतर्गत नरवा के भीतर ब्रशवुड चेकडेम की 22, अर्दन गलीप्लग की चार, लूज बोल्डर चेकडेम की तीन और अंडरग्राउंड डाइक की चार जल संरक्षण संरचनाएं बनाई गईं। इससे जहां जलस्तर में सुधार देखने को मिल रहा है, वहीं नरवा से लगी भूमि में नमी की मात्रा बनी रहने लगी है। इससे आसपास के 25 किसान लाभान्वित हो रहे हैं।

कैचमेंट एरिया ट्रीटमेंट के लिए बनाई गईं रिचार्ज पिट एवं डबरियां
 
बुडरा नरवा का कैचमेंट एरिया करीब 791 हेक्टेयर है। इतने बड़े क्षेत्र में गिरने वाले वर्षा जल को संरक्षित कर भू-जल का स्तर बढ़ाने के लिए 150 रिचार्ज पिट बनाए गए हैं। कैचमेंट एरिया ट्रीटमेंट के लिए स्वीकृत दस डबरियों में से छह डबरियां भी बना ली गई हैं। डबरी निर्माण से भू-जल स्तर में वृद्धि के साथ-साथ खेतों में जल संचय का साधन भी किसानों को मिल गया है। इसका उपयोग वे अल्प वर्षा या खेतों के सूखने की स्थिति में अपनी फसलों को बचाने में कर रहे हैं। बुडरा नरवा के उपचार से लाभान्वित होने वाले किसान श्री बिसरू के खेत में जल संग्रह के साधन के रूप में डबरी का निर्माण करवाया गया है। इस वर्ष उन्होंने डबरी की बदौलत पहली बार मक्के की उपज अपने खेतों में ली है। श्री सोमाराम और श्री रसन लाल के खेत भी इस नरवा से लगे हुए हैं। नरवा उपचार के बाद इन दोनों ने भी पहली बार रबी फसल लगाकर इस साल अतिरिक्त कमाई की है

 

 

और भी

मुख्यमंत्री ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी लोकमान्य तिलक और चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर उन्हें किया नमन

 रायपुर  :- मुख्यमंत्री  भूपेश बघेल ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी लोकमान्य बाल गंगाधर तिलक और चंद्रशेखर आजाद की जयंती पर उन्हें नमन किया है। भारत की आजादी के लिए इन वीर सपूतों का संघर्ष याद करते हुए  बघेल ने कहा कि तिलक जी और आजाद जी ने अपना पूरा जीवन देश के लिए समर्पित कर दिया। बघेल ने कहा कि ‘स्वराज मेरा जन्म सिद्ध अधिकार है और इसे मैं लेकर रहूंगा‘ जैसे फौलादी नारों से लोकमान्य तिलक जी ने स्वाधीनता संग्राम को एक नई दिशा दी। गणेश उत्सव की शुरूआत कर उन्होंने लोगों को एक सूत्र में बांधा। श्री चंद्रशेखर आजाद के बलिदान को याद करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि चंद्रशेखर आजाद जी की राष्ट्रभक्ति आज भी हजारों युवाओं में देश के प्रति सम्मान और नई ऊर्जा का संचार करती है। मुख्यमंत्री ने कहा कि आजादी के लिए इन महापुरूषों का संघर्ष और अमर बलिदान हमें सदा प्रेरित करता रहेगा

 

 

 

 

और भी

मुख्यमंत्री ने श्री बिसाहू दास महन्त की पुण्यतिथि पर उन्हें किया नमन

छत्तीसगढ़/रायपुर, :- मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और जनप्रिय राजनेता स्वर्गीय श्री बिसाहू दास महन्त की 23 जुलाई को पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया है। मुख्यमंत्री ने श्री बिसाहू दास महन्त को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए कहा है कि उनका पूरा जीवन जनसेवा से जुड़ा रहा। श्री महन्त ने अविभाजित मध्यप्रदेश में विधायक तथा मंत्री के रूप में प्रदेश के विकास के लिए अपनी अमूल्य सेवाएं दी है। उन्होंने लोगों की बेहतरी के लिए क्षेत्र में खेती-किसानी, सिंचाई तथा सड़कों के कार्यों को बखूबी अंजाम दिया। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने कहा कि स्वर्गीय श्री महन्त के आदर्शों के अनुरूप नवा छत्तीसगढ़ के निर्माण के लिए राज्य सरकार संकल्पबद्ध हैं। उनके बताये  जनकल्याण के मार्ग पर चलकर प्रदेश में विकास को नये आयाम देने की दिशा में कार्य किए जा रहे हैं।

 

 

और भी

रायपुर : खाद्य मंत्री अमरजीत भगत ने निगम-मंडल, बोर्ड में मनोनीत आदिवासी समाज के पदाधिकारियों का किया सम्मान

छत्तीसगढ़/ रायपुर:- खाद्य और संस्कृति मंत्री अमरजीत भगत ने आज अपने निवास कार्यालय सरगुजा कुटीर में आयोजित समारोह में निगम-मंडल और बोर्ड में मनोनीत पदाधिकारियों का सम्मान और स्वागत किया। सम्मान समारोह को संबोधित करते हुए मंत्री श्री भगत ने कहा कि प्रदेश में आदिवासी समाज के लोगों की बाहुल्यता है। हम सब को मिलकर आदिवासी समाज के लोगों को सुखी, समृद्ध और मजबूत बनाने की दीधा में बेहतर प्रयास करना है।

 
सम्मान समारोह में सर्व अनुसूचित जनजाति आयोग के अध्यक्ष श्री भानु प्रताप सिंह, बाल संरक्षण आयोग की अध्यक्ष श्रीमती तेज कुवर नेताम, अनुसूचित जनजाति आयोग की उपाध्यक्ष सुश्री राजकुमारी दीवान, विधायक तथा मुख्यमंत्री अधोसंरचना विकास के उपाध्यक्ष श्री मोहित केरकेट्टा, अनुसूचित जनजाति आयोग के सदस्य श्री नितिन पोटाई, श्री गणेश ध्रुव, सुश्री अर्चना पोर्ते, श्री अमृत टोप्पो, श्री मोहित ध्रुव, श्री नरेश ठाकुर सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों से जनप्रतिनिधि सुश्री सरस्वती जनक ध्रुव सर्वश्री काशी भगत, नीरज टोप्पो, अजय कुजूर, रतीराम कोरमा, कुलदीप ध्रुव, राजेंद्र कुवरे, लादूराम तुमरेकी, नरोत्तम पडोदी, गेम कुंजाम, दुर्गेश रेवाराम, पुष्पेंद्र ध्रुव, गौरव मरकाम, श्रीमती राम क्षत्रिय चंद्रवंशी, क्रांति भंडारी, उरांव समाज के प्रदेश अध्यक्ष श्री विक्रम लाकड़ा, सुनील गोस्वामी, हेम नारायण, गज भल्ला, संभागीय उपाध्यक्ष सरपंच संघ बिलासपुर श्रीमती अजय शशी भगत, बलौदा जनपद सभापति श्रीमती गंगोत्री राजेंद्र कुवर सहित अन्य आदिवासी समाज के प्रतिनिधि शामिल हुए।
 
 

 

 

 

 

 

 

और भी

राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने किया 51 शिक्षकों का सम्मान

रायपुर :- राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह में राज्यपाल अनुसुईया उइके, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राज्य शिक्षक सम्मान स्मृति पुरस्कार 2020 हेतु चयनित 3 शिक्षकों और राज्य शिक्षक पुरस्कार 2019 के लिए चयनित 47 शिक्षकों का सम्मान किया। वर्चुअल रूप से आयोजित इस कार्यक्रम में राज्यपाल उइके और मुख्यमंत्री बघेल अपने अपने निवास कार्यालय से शामिल हुए।

शिक्षक सम्मान समारोह में स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, कृषि मंत्री रविंद्र चौबे, मुख्य सचिव् अमिताभ जैन, मुख्यमंत्री के अपर मुख्य सचिव सुब्रत साहू, स्कूल शिक्षा विभाग के सचिव डॉ कमलप्रीत सिंह और राज्यपाल के सचिव अमृत खलको उपस्थित थे
और भी

छत्तीसगढ़: संविदा कर्मचारी की मृत्यु पर पुत्र को प्रदान किया गया एक लाख रूपए का चेक

छत्तीसगढ़/ रायगढ़:-  खरसिया के बीआरसी कार्यालय में भृत्य के पद पर पदस्थ रहे संविदा कर्मचारी स्व.श्री एतवा राम की आकस्मिक मृत्यु होने पर उनके पुत्र श्री बिफनाथ को सहायता राशि के रूप में एक लाख रुपये का चेक विधायक रायगढ़ श्री प्रकाश नायक, महापौर जानकी काटजू व कलेक्टर भीम सिंह ने प्रदान किया। इस मौके पर सीईओ जिला पंचायत डॉ.रवि मित्तल, जिला शिक्षा अधिकारी आर.पी.आदित्य, डीएमसी देवांगन उपस्थित रहे  | 

 

 

 

और भी

छत्तीसगढ़ में पेगासस जासूसी पर सियासत, राजीव भवन से राजभवन तक मार्च करेगी कांग्रेस

रायपुर:-  छत्तीसगढ़ में पेगासस जासूसी विवाद पर सियासत जारी है। इस मसले को लेकर कांग्रेस राजीव भवन से राजभवन तक मार्च करेगी। दोपहर 1 बजे राजीव भवन से कांग्रेसी मार्च के लिए राजभवन कूच करेंगे।   

इस मार्च में कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता शामिल होंगे। कांग्रेस नेता इस मामले की गंभीरता से जांच कराने की मांग करेंगे। बता दें सीएम बघेल ने बुधवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर बयान दिया कि छत्तीसगढ़ में भी पेगासस स्पाईवेयर के लोग पहुंचे थे। उन्होंने राज्य में भी जासूसी कराने का आरोप लगाया है। 
 
 
 

 

 

और भी

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज राजधानी रायपुर स्थित CM हाउस में कई विभागों की वर्चुअल लेंगे बैठक

रायपुर:-  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज राजधानी रायपुर स्थित CM हाउस से कई विभागों की वर्चुअल बैठक लेंगे। वे सुबह साढ़े 11 बजे  से दोपहर 12 बजे तक कलमा बैराज के प्रभावित किसानों को मुआवजा राशि बांटेंगे।  
इसके बाद दोपहर 12 बजे से राज्य स्तरीय शिक्षक सम्मान समारोह 2020 में शामिल होंगे। इसके बाद अध्यक्ष-छत्तीसगढ़ राज्य बीज एवं कृषि विकास निगम के पदभार ग्रहण कार्यक्रम में शामिल होंगे। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल दोपहर 3 बजे अध्यक्ष-जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित रायपुर के पदभार ग्रहण कार्यक्रम में सम्मिलित होंगे इसके बाद शाम करीब साढ़े 5 बजे ललित सुरजन की 75 वीं जयंती पर वेबसाइट का शुभारंभ करेंगे।

 

 

 

और भी

पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा - स्कूल खोलने में छत्तीसगढ़ सरकार को नहीं करनी चाहिए हड़बड़ी


रायपुर:-  पेगासस सॉफ्टवेयर के जरिए फोन टैपिंग का मामला काफी चर्चित विषय बन गया है. इस पर छत्तीसगढ़ के पूर्व मंत्री और विधायक बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि देश की सरकार को अस्थिर करने की कोशिश है. यह षड्यंत्र का हिस्सा है. प्रमाणित बात सामने नहीं आई है. छत्तीसगढ़ सरकार या कांग्रेस के पास कोई सबूत है, तो सामने लाएं. बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि मोहन मरकाम को बोलने के पहले सोचना चाहिए.
 
भूपेश सरकार के स्कूल खोलने के फैसले पर बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि राज्य सरकार गम्भीर नहीं है. कोरोना की तीसरी लहर की चेतावनी बार-बार मिल रही है. राज्य में कोई नियंत्रण नहीं है. स्कूल खोलने में हड़बड़ी नहीं करनी चाहिए. राज्य की स्थिति का आंकलन करने के बाद निर्णय होना चाहिए 
और भी

योगेश अग्रवाल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष बने

रायपुर:-  योगेश अग्रवाल को भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के छत्तीसगढ़ इकाई का प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविकांत गर्ग ने मंडल तमाम पदाधिकारियों की सहमति के बाद की है। भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविकांत गर्ग ने राष्ट्रीय एवं प्रादेशिक स्तर पर संगठन को और मज़बूत, व्यापक, गतिशील बनाने के लिए यह जिम्मेदारी योगेश को सौंपी है। गर्ग ने इस दौरान मंडल में मनोनीत प्रदेश अध्यक्ष योगेश अग्रवाल को बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की। इस दौरान उन्होंने कहा कि "आपके व्यक्तिगत और संगठन के सामूहिक प्रयासों से पुरे छत्तीसगढ़ के साथ देश के उद्यमी और व्यापारियों के हित की रक्षा और सुरक्षा होगी। इसमें आपकी सहभागिता और आगामी संगठनात्मक कार्यों को बखूबी पूरा करेंगे, यहीं कामना है।
 
गौरतलब है कि योगेश अग्रवाल ने छत्तीसगढ़ चेंबर ऑफ़ कॉमर्स में भी कार्यकारी अध्यक्ष और चेयरमेन जैसे पदों पर जिम्मेदारी निभाई है। उन्होंने पिछले डेढ़ दशक से भी ज़्यादा योगेश ने प्रदेश राईस मिलर्स एसोसिएशन के अध्यक्ष के तौर पर भी काम किया है। साथ ही अग्रवाल समाज के युवा विंग में 7 वर्षों से बतौर राष्ट्रीय अध्यक्ष काम किया है। इधर भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त होने के बाद योगेश अग्रवाल ने संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष रविकांत गर्ग, राष्ट्रीय चेयरमैन बालकृष्ण अग्रवाल, वरिष्ठ राष्ट्रीय महामंत्री गोपाल मोर और राष्ट्रीय कोषाध्यक्ष जगदीश बेरीवाल समेत संगठन के तमाम पदाधिकारियों का आभार व्यक्त किया है। उन्होंने कहा कि "व्यापार और व्यापारियों के हित में पिछले दो दशकों से ज्यादा समय से मैं संघर्ष करता रहा हूं, शायद यही वज़ह है के एक राष्ट्रीय संगठन में मुझे पुरे सूबे की जिम्मेदारी दी गई है। व्यापारी हित में किए जाने वाले हर संभव प्रयास जिससे व्यापार और कारोबारी के साथ सभी का हित हो इस उद्देश्य को लेकर आगे भी काम करता रहूँगा।
 
इधर भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष नियुक्त होने के बाद योगेश अग्रवाल को दौरान रायपुर से संजय कनूगा, राधाकिशन सुंदरानी, प्रमोद जैन, विनय बजाज, अमरदास खट्टर, राजकुमार राठी, संजय चौधरी, ललित जयसिंह, सुदेश मृद्यान, राजू तारवानी, सतीश बागड़ी, वासु जोतवानी, अशोक अग्रवाल (हनुमान) प्रसून दीक्षित, राजेश गुरनानी, लोकेश जैन, विकास सिपानी, अश्विन विग, चंद्र विधानी, गिरीश पटेल, हरख मालू, गुरजीत सिंह संधू, किशोर आहूजा, अजीत द्विवेदी, आनंद, अरविंद जैन, आलोक सिंह, आकाश धावना, राजेश गुरनानी, तनेश बजाज, दीपक गुप्ता, अनूप मसंद, विनोद पाहवा, दिव्यम अग्रवाल, आशीष जैन, अनिलजोत सिंघानी, आकाश डूडानी, चंदन सोनी, बालोद-दल्ली से स्वाधीन जैन, ताराचंद सांखला, मोहनभाई पटेल, राजू कुकरेजा, शंकर कुकरेजा, आशुतोष माथुर, कैलाश भाई, बिलासपुर से राजेश गंगवानी, कल्याणदास लालवानी, भोलाराम मित्तल, मनोज भंडारी, जुगल भाई, महेश मखीजा, भोजराज माधवानी, गौरव अग्रवाल, गरियाबंद से गफ्फू मेमन, रज्जुभाई मेमन, कुरुद से रौशन चंद्राकर, तिल्दा से राजेश क्षत्रपाल, सारंगगढ़ से नंदकिशोर अग्रवाल, पुरुषोत्तम अजेश भाई, संजय पांडे, कांकेर से शब्बीर भाई, सत्तर भाई, संजय कटवानी, दिलीप खटवानी, अमित सुंदरानी, कमलेश कटारिया, विनोद साहू, रायगढ़ से सुशील रामदास अग्रवाल, राजेश अग्रवाल, शक्ति अग्रवाल, चांपा से सुनील सोनी, सतीश अग्रवाल, मनेंद्रगढ़ से पंकज जैन, संजीव ताम्रकार, सरायपाली से मुकेश अग्रवाल, संजय अग्रवाल, राजनांदगांव से हसमुख भाई रायचा, अमर लालवानी, धीमन धनवानी, विनोद दरड़ा, मनोज अग्रवाल, कोरबा से विजय अग्रवाल, परमानंद अग्रवाल, दुर्ग से अशोक राठी, विनीत जैन, सुनील मध्यानी, नवीन अग्रवाल, बिल्लू भाई, मेहँदी भाई, राम खत्री, संजय गर्ग, शैलेश तिवारी, भिलाई से प्रमोद अग्रवाल, प्रदीप शर्मा, जिनेश जैन, संतोष अग्रवाल, बंशी अग्रवाल, दिलीप, भाठापारा से नानक गिदवानी, लड्डू भाई, बचेली से सतीश प्रेमचंदानी, विक्रम, अंबिकापुर से मुकेश अग्रवाल, बलौदाबाजार से दिनेश केडिया, अशोक जैन, राघवेंद्र सराफ, महावीर सिंह चौहान, धमतरी से अनिल अग्रवाल, नरेंद्र रोहरा, राजू लुंकड, गुरप्रीत सिंह, पवन अग्रवाल, विजय अग्रवाल समेत बड़ी संख्या व्यापारियों ने बधाई दी है।

 

और भी

छत्तीसगढ़ : तेज रफ्तार हाइवा ने कार को मारी ठोकर

छत्तीसगढ़:-  बिलासपुर जिले के कोनी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गतौरी स्थित निर्माणाधीन नेशनल हाइवे ब्रिज के पास तेज रफ्तार अनियंत्रित हाइवा ने ब्रेजा कार को चपेट में ले लिया। इससे कार क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं, उसमें सवार चालक सहित अन्य लोग बाल-बाल बच गए। इस मामले की रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार रतनपुर क्षेत्र के ग्राम डोंगी निवासी शिवकुमार साहू पिता मन्नूलाल साहू वाहन चालक हैं। गांव के ही गणेश साहू की मारूति ब्रेजा क्रमांक सीजी 10 बीई 4017 को लेकर अपने दोस्त गणेश साहू, दीनानाथ पोर्ते, प्रदीप साहू के साथ घूमने व मंदिर दर्शन करने गरियाबंद जिले के घटारानी थे। वहां घूमने के बाद सभी लोग कार से गांव वापस आ रहे थे। घटना रात करीब 11 बजे की है। अभी उनकी कार कोनी क्षेत्र के गतौरी स्थित ब्रिज के पास पहुंची थी। उसी समय उनकी कार को हाइवा क्रमांक सीजी 04 जेबी 3640 के चालक ने तेजी व लापरवाहीपूर्वक चलाते हुए ठोकर मार दी, जिससे बे्रजा कार क्षतिग्रस्त हो गई। इस हादसे में कार चालक व उसमें सवार अन्य लोग बाल-बाल बच गए। उन्होंने इस घटना की सूचना कोनी थाने में दी। उनकी रिपोर्ट पर पुलिस ने हाइवा चालक के खिलाफ धारा 279 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।

और भी

सीएम भूपेश बघेल ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को दी जन्मदिन की बधाई

रायपुर:-  सीएम भूपेश बघेल ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को जन्मदिन की बधाई दी. ट्वीट कर लिखा - वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं संसद के उच्च सदन राज्यसभा में विपक्ष के नेता सम्मानीय मल्लिकार्जुन खड़गे जी को जन्मदिन के अवसर पर बधाई एवं शुभकामनाएँ। हम आपके सुदीर्घ एवं स्वस्थ जीवन की कामना करते हैं।

 
 

 

और भी

SI और आरक्षक भर्ती प्रक्रिया पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का बड़ा बयान

रायपुर :- गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा मामले में हो रही देरी पर बयान दिया है। मंत्री ने कहा कि सब इंस्पेक्टर और आरक्षक की भर्ती प्रक्रिया जल्द आगे बढ़ेगी। वहीं इस साल प्रक्रिया पूरी होने के सवाल पर मंत्री ने कहा  कि इसे लेकर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता हैसमय लग सकता है। कोरोना का संकट हैऐसे में चीज़ें प्रभावित होती हैं। 

मंत्री ताम्रध्वज ने नक्सल समस्या को लेकर कहा कि हम चाहते हैं नक्सल प्रभावित इलाकों में विकास के ज़रिए समाधान तलाशा जाए। बातचीत का रास्ता हमारी तरफ से कभी बंद नहीं हुआ है। कैबिनेट की बैठक में भी इसी बात पर चर्चा हुई है। नक्सलियों के हाथों में हल थमाकर हथियार छुड़ाया जाए। अब हम नक्सलियों के गढ़ में, उनके अंदरूनी इलाकों तक पहुंच रहे हैं। इसलिए उनकी बौखलाहट सामने आ रही है।

गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने 7 ग्रामीणों को रिहा करने के मामले में कहा कि जानकारी मिली है कि ग्रामीणों को रिहा कर दिया गया है। जगरगुंडा थाने इलाके का मामला था। समाज के और ग्रामीणों से बातचीत के बाद इन्हें रिहा किया गया। कई प्रयासों के बाद सभी को सकुशल वापस भेज दिया गया है। प्राथमिक जानकारी यही है कि मुखबिर के शक में अगवा किया गया था। एक-दो दिन बाद विभाग के लोग ग्रामीणों से चर्चा करेंगे। चर्चा के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।  

गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा मामले में हो रही देरी पर बयान दिया है। मंत्री ने कहा कि सब इंस्पेक्टर और आरक्षक की भर्ती प्रक्रिया जल्द आगे बढ़ेगी। वहीं इस साल प्रक्रिया पूरी होने के सवाल पर मंत्री ने कहा  कि इसे लेकर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है, समय लग सकता है। कोरोना का संकट है, ऐसे में चीज़ें प्रभावित होती हैं।

 

 

और भी

कोरबा जिले के इस इलाके में टीके की जगह हाई एंटीबॉयोटिक इंजेक्शन लगाने से 50 मवेशियों की मौत, कई बीमार

छत्तीसगढ़ : - कोरबा जिले के पोड़ी-उपरोड़ा इलाके में टीके की जगह मवेशियों को हाई एंटीबायोटिक इंजेक्शन लगा दिया गया। जिससे 50 मवेशियों की मौत हो गई। मामले में कलेक्टर रानू साहू ने जांच के निर्देश दिए हैं। साथ ही पशुपालन विभाग भी गांव पहुंचकर पूरे मामले की जांच में जुट गया है। दरअसल, कोरबी गांव में मवेशियों को टीका लगाया गया। लेकिन इसके बाद 50 मवेशियों की हालत बिगड़ी और उकी मौत हो गई। वहीं कई मवेशी बीमार हो गए हैं।

मामले की जांच शुरू हुई प्रारंभिक तौर पर ये जानकारी सामने आई है कि टीके के नाम पर जो इंजेक्शन लगाया गया, वो हाई एंटीबायोटिक इंजेक्शन है। इसे खुरहा और मुंह चपका जैसी जानलेवा बीमारी में घाव ठीक करने के लिए लगाया जाता है। पशुओं के वजन के हिसाब से इंजेक्शन की मात्रा तय की जाती है। 40 लाख यूनिट वाला इंजेक्शन 3 से 4 क्विंटल वजनी मवेशियों को लगाया जाता है। लेकिन इस इंजेक्शन का ओवरडोज मौत की वजह हो सकती है। ये भी कहा जा रहा है कि ये इंजेक्शन पशु चिकित्सक ने नहीं, बल्कि उनके सहयोगी ने लगाया है। कलेक्टर के निर्देश के बाद जांच शुरू हो गई है और अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। इधर सांसद प्रतिनिधि प्रशांत मिश्रा और विधायक मोहितराम केरकेट्टा ने भी मामले में जांच की मांग की है

40 लाख यूनिट वाला इंजेक्शन 3 से 4 क्विंटल वजनी मवेशियों को लगाया जाता है। लेकिन इस इंजेक्शन का ओवरडोज मौत की वजह हो सकती है। ये भी कहा जा रहा है कि ये इंजेक्शन पशु चिकित्सक ने नहीं, बल्कि उनके सहयोगी ने लगाया है। कलेक्टर के निर्देश के बाद जांच शुरू हो गई है और अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। इधर सांसद प्रतिनिधि प्रशांत मिश्रा और विधायक मोहितराम केरकेट्टा ने भी मामले में जांच की मांग की है

 

 

 

 

 

और भी

सुकमा : 7 युवकों समेत ग्रामीणों को नक्सलियों ने अंतिम चेतावनी देकर किया रिहा

 
सुकमा :- नक्सल प्रभावित जिला सुकमा में अपहरण किए गए 7 युवकों समेत ग्रामीणों को नक्सलियों ने अंतिम चेतावनी देकर रिहा कर दिया है। सकुशल घर लौटने के बाद सभी ने इसकी जानकारी दी। बताया कि नक्सलियों ने मुखबीर का आरोप लगाया था। वहीं ग्रामीणों की गुहार के बाद रिहा किया है।
बता दें कि जिले के कुंदेड़ गांव के 7 युवकों समेत गांव के ग्रामीणों को नक्सलियों ने अपहरण कर लिया था। गांव के लोगों ने नक्सलियों से रिहाई की मांग की थी। वहीं नक्सलियों ने तोलावर्ती इलाके में जनअदालत लगाकर सभी को अंतिम मौका देकर रिहा किया है। कल रात सभी ग्रामीण और सात युवक अपने गांव कुंदेड़ पहुंचे। नक्सलियों ने चेतावनी दी है ​कि अगर वे पुलिस से बात करेंगे तो मारे जाएंगे।
 

 

 

 

 

 

 

 

और भी

नाली घोटाले मामले में कलेक्टर ने पूर्व सीएमओ के खिलाफ FIR दर्ज करने के दिए निर्देश

छत्तीसगढ़:- मुंगेली नगर पालिका के नाली घोटाले मामले में कलेक्टर ने नगरपालिका अध्यक्ष, तत्कालीन सीएमओ समेत 6 के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं. दरअसल, मुंगेली नगरपालिका के परमहंस वार्ड में 17 लाख की लागत से नाली निर्माण किया जाना था. लेकिन बगैर नाली निर्माण के ठेकेदार को 13 लाख का भुगतान कर दिया गया. नाली घोटाले मामले में एसडीएम की अध्यक्षता में जांच टीम गठित की गई थी. टीम की जांच में असंतुष्ट और विरोधाभास जवाब पाया गया. इसके बाद सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिये गए हैं.

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

 

और भी