धान का कटोरा

राज्यपाल अनुसुईया उइके ने पंडित वामनराव लाखे की पुण्यतिथि पर किया 15 नमन

रायपुर:-  राज्यपाल अनुसुईया उइके ने पंडित वामनराव लाखे की पुण्यतिथि पर नमन किया। और कहा पंडित वामनराव लाखे का सहकारिता आंदोलन में महत्वपूर्ण योगदान था। उन्होंने राष्ट्रीय आंदोलन में भी महत्वपूर्ण भूमिका निभाई। वे छत्तीसगढ़ में किए गए जन-जागरण के कार्यों के लिए हमेशा याद किए जाएंगे।

 
और भी

बहनों ने शहीद भाइयों की प्रतिमा पर बांधी राखी, 12 सालों से निभा रही रस्म

छत्तीसगढ़/सुकमा:-  जिले के एर्राबोर इलाके की ऐसी भी बहनें हैं जिन्होंने सलवा जुडूम के दौरान अपने भाइयों को खोया। इनमें से छह भाई सुकमा के उडपलमेटा में नक्सलियों का शिकार हुए थे और हमले में नक्सलियों से लड़ते-लड़ते शहीद हो गए थे। इन जवानों की शहादत को आज 12 साल बीत गए मगर अब भी इनकी बहनें राखी की रस्म निभाना नहीं भूली हैं। कोंटा ब्लॉक के ग्राम पंचायत एर्राबोर में इन शहीद जवानों का स्मारक बनाया गया है, जिसमें हर साल बहनें आ कर अपने भाइयों की कलाइयों पर राखी बांधती हैं। गौरतलब है कि 9 जुलाई 2007 के एर्राबोर के उडपलमेटा में नक्सली हमले में कुल 23 जवान शहीद हो गए थे, जिसमें एर्राबोर के 7 जवान भी शामिल थे। यहां दो अलग-अलग नक्सली हमलों में बहनो ने अपने 7 भाइयों को खोया था। वहीं एक की नक्सल हत्या हुई थी। 

उडपलमेटा हमले में शहीद जवानों की कलाइयां आज भी सूनी नहीं रहतीं, इन बहनों को अपने भाइयों पर गर्व है कि वे नक्सल मोर्चे पर लड़ते-लड़ते शहीद हो गए। ये बहनें राखी के अलावा 15 अगस्त और 26 जनवरी को भी यहां आती हैं और मूर्तियों पर फूल माला चढाती हैं। एर्राबोर में ही इस स्थल से कुछ किलोमीटर की दूरी पर नक्सली घटनाओं में शहीद 12 जवानों की मूर्तियां स्थापित की गईं हैं। यहां भी रक्षा बंधन, स्वतंत्रता दिवस और गणतंत्र दिवस के मौके पर ऐसी ही चहल-पहल होती है, और शहीदों के परिजन यहां आकर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित जिलों में अनेक स्थानों पर ऐसे नज़ारे देखने को मिलते हैं, जहां शहीदों के स्मारक स्थापित हैं। यहां बड़ी संख्या में लोगों ने अपने जवान बेटों को खोया है, और उनकी स्मृतियां ही शेष हैं।
और भी

सीएम भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को रक्षाबंधन की दी शुभकामनाएं

रायपुर :-  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने प्रदेशवासियों को भाई- बहन के स्नेह और विश्वास के त्यौहार रक्षाबंधन की बधाई और शुभकामनाएं दी है। रक्षाबंधन के पूर्वसंध्या पर जारी अपने बधाई संदेश में सीएम बघेल ने कहा है कि रक्षाबंधन का पावन पर्व हमारी संस्कृति के गरिमामय उत्कर्ष का प्रतीक है जो बहनों के प्रति भाइयों के संकल्पों को सुदृढ़ बनाता है। यह पर्व पारिवारिक संबंधों के परे भी भाई-बहन के स्नेह की लड़ियां पिरोकर भावनाओं का एक नया शिखर तैयार करता है। बहनों द्वारा भाई की रक्षा के लिए रक्षासूत्र बांधना और बहनों की रक्षा का वचन देना स्नेह और आपसी भरोसे को और मजबूती देता है। उन्होंने कहा कि यह त्यौहार हमें महिलाओं की सुरक्षा, सम्मान, अस्मिता, महिला सशक्तिकरण के प्रति भी जागरूक और प्रतिबद्ध करता है। मुख्यमंत्री ने कामना की है कि रक्षाबंधन का पर्व सभी के जीवन में सुख-सृमद्धि और खुशहाली लेकर आए।  

और भी

नकली माल बेचने के आरोप में व्यापारी गिरफ्तार मिला कोरोना पॉजिटिव, पुलिसकर्मियों में मचा हड़कंप

छत्तीसगढ़ :-  बिलासपुर जिले में पांच कोरोना संक्रमित मिले हैं। इनमें से एक को सिविल लाइन पुलिस ने नकली माल बेचने के आरोप में व्यापारी को सुबह ही पकड़ था। उसके संक्रमित होने की जानकारी लगते ही स्टाफ में हड़कंप मच गया है। 49 वर्षीय आरोपित को जब थाना में लाया गया तो उसमें कोरोना के लक्षण नजर आ रहे थे। उसे बुखार के अलावा खांसी की भी शिकायत थी। ऐसे में उसके कोरोना संक्रमित होने की आशंका हुई। इसके बाद टीम को बुलाकर उसका एंटीजन टेस्ट किट से कोरोना जांच की गई। रिपोर्ट में कोरोना पाजिटिव होने की पुष्टि हुई। जैसे ही यह खबर स्टाफ को लगी, सभी सकते में आ गए। इसके बाद आरोपित को जेल अस्पताल में शिफ्ट किया गया और थाना को सैनिटाइज करवाया गया। वहीं अन्य मरीज में शहरी क्षेत्र अंतर्गत तालापारा और सकरी से मामला सामने आया है। ग्रामीण क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गुढ़ी मस्तूरी और ग्राम खपरी बिल्हा से एक-एक के संक्रमित होने की पुष्टि की गई है।


 

 

और भी

वैक्सीन की 19 बॉक्स रायपुर पहुंची

रायपुर:- कोरोना के खिलाफ वैक्सीनेशन लगातार जारी है। शनिवार को रायपुर एयरपोर्ट में कोविड-19 वैक्सीन के 19 बॉक्स पहुंचे हैं। वैक्सीन के बॉक्स का वजन 238 किलोग्राम है। बात दें कि प्रदेश के अलग-अलग जिलों मिल रहे मरीजों की संख्या में कमी आई है. इसी बीच शुक्रवार को प्रदेश में 48 नए मरीजों की पहचान की गई है. दूसरी ओर 1 मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई. राहत की बात यह रही कि बीते 24 घंटे में 75 मरीज इस वायरस को मात देकर घर लौटे हैं |

और भी

खेल अकादमियों में चयन हेतु परीक्षण ट्रायल 24 से 25 अगस्त तक

रायपुर : - संचालक खेल एवं युवा कल्याण छत्तीसगढ़ रायपुर ने बताया है कि विभाग द्वारा रायपुर में विभिन्न खेल अकादमियों में खिलाड़ियों के चयन ट्रायल किया जाना है। इसके लिए गैर आवासीय हॉकी अकादमी (नवीनीकरण) बालक-बालिका, गैर आवासीय तीरंदाजी अकादमी (नवीनीकरण) बालक-बालिका, गैर आवासीय एथलेटिक्स अकादमी बालक-बालिका और गैर आवासीय फुटबॉल अकादमी बालिका में खिलाड़ियों का चयन हेतु 24 से 25 अगस्त 2021 तक दो दिवसीय चयन परीक्षण आयोजित किया जा रहा है। इस चयन परीक्षण में रायपुर शहर में रहने वाले ऐसे बालक और बालिका जिनकी उम्र 01 अप्रैल 2021 को 13 से 17 वर्ष के मध्य होना आवश्यक है, वे इस चयन प्रतियोगिता में भाग ले सकते हैं। 

ऐसे खिलाड़ी जो उक्त आयु सीमा में हो एवं गैर छात्रावासी खेल अकादमी में प्रवेश के इच्छुक हो अपना पंजीयन जिला कार्यालय, खेल एवं युवा कल्याण, खेल भवन, रायपुर में सम्पर्क कर सकते हैं, इस चयन परीक्षण में खिलाड़ियों की खेल के प्रति रूचि, अनुशासन, समयबद्धता, खेल कौशल, उनकी शारीरिक दक्ष्ता आदि के संबंध में विभाग के एनआईएस प्रशिक्षकों द्वारा आंकलन किया जाएगा तथा उम्दा प्रदर्शन करे वाले खिलाड़ियों को चिन्हित कर चयनित किया जाएगा। ऐसे खिलाड़ी जो गैर छात्रावासी खेल अकादमी में प्रवेश हेतु अंतिम रूप से चुन लिए जाएंगे उन्हें अकादमी में प्रवेश के पश्चात बीमा, चिकित्सा व्यय, खेल सामग्री एवं उपकरणों का प्रदाय, प्रतियोगिता के दौरान यात्रा व्यय, स्वल्पाहार भत्ता, एक रूप परिधान, विशिष्ठ प्रशिक्षण, एडवांश कोचिंग, खेल वृत्ति की सुविधाएं दी जाएगी गैर छात्रावासी खेल अकादमी में खेल के अनुसार संख्या निर्धारित की गई है। इसमें हॉकी-35 बालक/बालिका, तीरंदाजी-15 बालक/बालिका, एथलेटिक्स-50 बालक/बालिका, फुटबॉल-50 बालिका का चयन किया जाएगा।  

गैर छात्रावासी खेल अकादमी हॉकी, फुटबॉल, तीरंदाजी, एथलेटिक्स का चयन परीक्षण 24 से 25 अगस्त 2021 तक दो दिवसीय चयन परीक्षण अंतर्राष्ट्रीय हॉकी स्टेडियम रायपुर में हॉकी एवं तीरंदाजी तथा स्वामी विवेकानंद कोटा स्टेडियम रायपुर में फुटबाल एवं एथलेटिक्स खेल का प्रातः 8 बजे से चयन हेतु परीक्षण किया जाएगा। 

और भी

आयुष्मान कार्ड बनाने की तारीख बढ़ी 30 सितंबर तक

छत्तीसगढ़/कोरबा :- पांच लाख रूपए तक के सालाना मुफ्त ईलाज के लिए हितग्राहियों के आयुष्मान कार्ड बनाने की अंतिम तिथि 31 अगस्त 2021 थी जिसे अब बढ़ाकर 30 सितंबर 2021 कर दिया गया है। ऐसे छुटे हुए हितग्राही जो अब तक आयुष्मान कार्ड नहीं बनवाये हैं वे 30 सितंबर के पहले आयुष्मान कार्ड बनवा सकते हैं। आयुष्मान भारत-प्रधानमंत्री जनआरोग्य योजना के तहत यह कार्ड नजदीकी च्वाइस सेंटर या कॉमन सर्विस सेंटर में निःशुल्क बनाया जा रहा है। कार्ड बनाने के लिए हितग्राहियों को राशनकार्ड के साथ अपना आधार कार्ड लेकर च्वाइस सेंटर जाना होगा। परिवार की पात्रता के आधार पर क्रियाशील अंत्योदय कार्ड, प्राथमिकता राशन कार्डधारी परिवार और सामाजिक-आर्थिक संगणना 2011 से चयनित परिवारों को पांच लाख रूपए तक ईलाज के लिए सालाना सुविधा इन कार्डों से मिलेगी। इसी प्रकार शेष राशनकार्ड धारी परिवारों को सालाना 50 हजार रूपए तक का निःशुल्क ईलाज पंजीकृत शासकीय एवं निजी चिकित्सालयों में आयुष्मान कार्ड के द्वारा मिलेगा। जिले में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बी. बी. बोडे ने जिले वासियों से नजदीकी च्वाइस सेंटर जाकर 30 सितंबर के पहले आयुष्मान कार्ड बनवाने की अपील की है ताकि आवश्यकता पड़ने पर पूरे साल उनका निःशुल्क ईलाज हो सके।

और भी

कलेक्टर एलेक्स पॉल मेनन के अपहरण में शामिल इनामी नक्सली को पुलिस ने गिरफ़्तार किया

छत्तीसगढ़/सुकमा :- कलेक्टर एलेक्स पॉल मेनन के अपहरण में शामिल इनामी नक्सली को पुलिस ने गिरफ़्तार किया है। बड़े सट्टी इलाक़े से जवानों ने इनामी नक्सली को धर बदोचा है। जानकारी के अनुसार सुकमा पुलिस को पुना नर्कोम अभियान के तहत सफलता मिली है। बताया जा रहा है कि नक्सली क्षेत्र की कई अन्य घटनाओं में शामिल रहा है। वहीं पुलिस ने नक्सली पर एक लाख का इनाम घोषित किया गया था। SP सुनील शर्मा ने इसकी पुष्टी की है। 

बता दें कि साल 2012 में सुकमा के तत्कालीन कलेक्टर आईएएस एलेक्स पॉल मेनन का अपहरण नक्सलियों ने कर लिया था। इस घटना में नक्सलियों ने कलेक्टर के दो एसपीओ की हत्या भी कर दी थी। वहींपुलिस ने दावा किया है कि गिरफ्तार इनामी नक्सली इस घटना में शामिला था।
 
और भी

धर्मान्तरण के खिलाफ भारतीय जनता युवा मोर्चा की पदयात्रा शुरू

रायपुर:-  भारतीय जनता युवा मोर्चा धर्मान्तरण के खिलाफ प्रदेश भर में प्रदर्शन कर रही है। इसी कड़ी में राजधानी रायपुर में भी युवा मोर्चा द्वारा पदयात्रा शुरू की गयी है। यहां विवेकानंद आश्रम के पास स्थित रामपुर चौक से भारतीय जनता युवा मोर्चा ने रैली की शक्ल में पदयात्रा शुरू की। इसमें भाजपा के दिग्गज नेता बृजमोहन अग्रवाल, पूर्व मंत्री राजेश मूणत, श्रीचंद सुंदरानी, सच्चिदानंद उपासने सहित अनेक भाजपा नेता भी शामिल हो रहे हैं।इस मौके पर बृजमोहन अग्रवाल ने आरोप लगाया कि प्रदेश सरकार बस्तर इलाके में हो रहे धर्मान्तरण पर ध्यान नहीं दे रही है, जिसके चलते इस इलाके में आदिवासी संस्कृति का ह्रास हो रहा है।

 
और भी

जिला कांग्रेस महामंत्री के खिलाफ FIR दर्ज, जानें क्या हैं वजह

छत्तीसगढ़:-  बिलासपुर जिले में PDS चावल चोरी करने के मामले में लक्ष्मी राइस मिल के मालिक और जिला कांग्रेस महामंत्री गौरव अग्रवाल के खिलाफ चकरभाठा थाना पुलिस ने FIR दर्ज कर ली है। इसके बाद से आरोपी नेता का मोबाइल बंद है। वह फरार बताए जा रहे हैं। उनकी गिरफ्तारी को लेकर बिल्हा और चकरभाठा क्षेत्र में पुलिस टीमों ने छापा मारा, लेकिन सफलता नहीं मिली है। वहीं गुरुवार को गिरफ्तार किए गए मिल के मैनेजर मन्नालाल अग्रवाल समेत दो विक्रेताओं विजय कुमार पात्रे व दौलत पात्रे को 15 दिन की पुलिस रिमांड पर लिया गया है। 

ग्रामीण क्षेत्रों की राशन दुकानों से लगातार चावल और शक्कर चोरी करने वाले चोर गिरोह को पुलिस की स्पेशल टीम ने गुरुवार को पकड़ा था। पुलिस ने इस मामले में अबतक तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों के पास से 500 बोरी चावल, 300 खाली बोरी और वारदात में इस्तेमाल गाड़ी बरामद की गई थी। पुलिस की पूछताछ में जानकारी सामने आई कि राइस मिल कांग्रेस नेता गौरव अग्रवाल की है। उस दिन पुलिस ने उसके खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं की। 

मिल में बेचते थे चोरी का चावल - चकरभाठा TI के मुताबिक आरोपियों ने पुलिस को बताया है की वे इस चावल को बिल्हा के लक्ष्मी राइस मिल में बेचने जा रहे थे। इसके बाद पुलिस ने मिल में छापा मारकर मैनेजर मन्नालाल अग्रवाल को हिरासत में ले लिया। पूछताछ में जानकारी सामने आई कि पिछले कुछ महीनों से विरौटी गांव जिला मुंगेली के चोर गिरोह से PDS चावल की खरीद की जा रही थी। मिल के मैनेजर ने स्वीकार किया है कि चिरौटी समेत बेलगहना, सकरी, कोटा, हिर्री, तखतपुर, मल्हार, चकरभाठा, समेत मुंगेली से राशन का चावल खरीदा गया था।
और भी

सूने घर में बदमाशों ने की सेंधमारी, सोना-चांदी सहित नगदी पार

बिलासपुर:- सीपत क्षेत्र के उनी में चोरों ने सूने मकान का ताला तोड़कर सोने के जेवर और 11 हजार नकद पार कर दिए। पीड़ित ने इसकी शिकायत सीपत थाने में की है। इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर मामले की जांच कर रही है। सीपत क्षेत्र के उनी निवासी गोविंदा साहू अकलतरा में रहकर पान दुकान का संचालन करते हैं। गांव में उनकी मां हठारिन बाई अकेले रहती हैं। गुस्र्वार को गांव में रिश्तेदार के घर दशगात्र कार्यक्रम था। 

इसके कारण महिला मकान में ताला लगाकर अपने छोटे बेटे सत्यनारायण के घर सोने चली गई थी। शुक्रवार की सुबह पांच बजे महिला वापस घर पहुंची। इस दौरान मकान के पीछे वाला दरवाजा खुला था। घर के पांच कमरों का ताला टूटा हुआ था। चोरों ने कमरे में रखे आलमारी का लाकर तोड़कर डेढ़ तोला सोने के जेवर और 11 हजार स्र्पये नकद पार कर दिया। महिला ने इसकी जानकारी अपने बेटे को दी। इस पर गोविंदा अपने भाइयों के साथ घर पहुंचा। इसके बाद सीपत थाने में इसकी शिकायत की। इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर चोरों की तलाश कर रही है।
 
कोटा क्षेत्र के भाड़म निवासी जगलाल लोधी राजमिस्त्री हैं। गुस्र्वार की सुबह नौ बजे वे अपने काम से बिलासपुर गए थे। वहीं, उनकी पत्नी शीलू गांव में रहने वाली अपनी मां के घर चली गई। दोपहर 12 बजे महिला अपनी मां के घर से लौटी। इस दौरान उनके मकान का ताला टूटा था। ताला तोड़कर घुसे चोरों ने एलईडी टीवी, बर्तन और पेटी में रखे 20 हजार स्र्पये पार कर दिए थे। शाम पांच बजे जब जगलाल अपने घर लौटे तो उन्हें इसकी जानकारी हुई। पीड़ित ने शुक्रवार को इसकी शिकायत कोटा थाने में की है। इस पर पुलिस जुर्म दर्ज कर चोरों की तलाश कर रही है।
और भी

62 लीटर महुआ शराब जब्त

कांकेर:- आबकारी विभाग द्वारा अवैध शराब विक्री के विरुद्ध छापेमारी की कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में आबकारी उपनिरीक्षक रविशंकर पैकरा,आरक्षक भारतसिंह वट्टी, रामेश्वर मण्डावी, दिलीपह खोब्रागढ़े, शिवप्रसाद सिन्हा और ललित ठाकुर द्वारा भण्डारी पारा निवासी कैलाश यादव पिता चैतूराम यादव के रिहायशी मकान में छापेमारी की कार्यवाही की गई। इस छापेमारी में अवैध रूप से रखे 62 लीटर हाथ भट्टी महुआ शराब बरामद किया गया। आरोपी के विरुद्ध आबकारी एक्ट की धारा 34(2), एवं 59 क के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर जेल भेजा गया।

 
और भी

कांग्रेस को बड़ा झटका : पार्टी की नेत्री और नगर पंचायत अध्यक्ष समेत कई पार्षद BJP में शामिल

गरियाबंद :राजिम में कांग्रेस की नगर पंचायत अध्यक्ष रेखा जितेंद्र सोनकर ने भारतीय जनता पार्टी में प्रवेश कर लिया है. उनके साथ कुछ पार्षदों ने भी भाजपा प्रवेश किया है. राजिम नगर पंचायत की अध्यक्ष के भाजपा में शामिल होने से कांग्रेस को एक बड़ा झटका लगा है.जानकारी के मुताबिक निर्दलीय चुनाव जीतकर कांग्रेस में प्रवेश होकर नगर पंचायत अध्यक्ष बनी रेखा जितेंद्र सोनकर पूर्व में भाजपा से नगर पंचायत अध्यक्ष रह चुकी हैं. लंबे वक्त तक भारतीय जनता पार्टी की राजनीति में सक्रिय भूमिका में रही है. ऐसे में भाजपा में प्रवेश एक तरह से उनकी घर वापसी ही है नगर पंचायत अध्यक्ष रेखा जितेंद्र सोनकर ने पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह से मुलाकात कर उनके समक्ष उनकी मौजूदगी में भाजपा का दामन थामा. इस दौरान पूर्व भाजपा विधायक संतोष उपाध्याय, किसान मोर्चा प्रदेश प्रभारी संदीप शर्मा, भाजपा पूर्व जिला उपाध्यक्ष जितेंद्र सोनकर मौजूद रहे.नगर पंचायत अध्यक्ष के साथ भाजपा प्रवेश करने वालों में वार्ड 10 के पार्षद टंकु सोनकर, पार्षद उत्तम निषाद, पार्षद पुष्पा गोस्वामी, युवा मोर्चा पूर्व मंडल अध्यक्ष प्रवीण पुष्पाखर शामिल हुए. वहीं राजिम नगर पंचायत की अध्यक्ष के भाजपा में शामिल होने से कांग्रेस को एक बड़ा झटका जरूर लगा है | 

और भी

नारायणपुर : सीएम भुपेश बघेल ने की नक्सली हमले की कड़ी निंदा, कहा- जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी…

रायपुर :- नारायणपुर जिले के कड़ेमेटा और कड़ेनार के बीच सर्चिंग पर निकले आईटीबीपी के जवानों पर नक्सलियों द्वारा घात लगाकर हमला किए जाने की घटना की निंदा की है। नक्सली हमले में आईटीबीपी की 45वीं बटालियन के दो अफसर शहीद हो गए हैं। मुख्यमंत्री ने कहा है कि हमारे जवानों की बहादुरी से नक्सलियों के हौसले पस्त हो गए हैं और वह अपनी अंतिम लड़ाई लड़ रहे हैं। उन्होंने कहा कि जवानों की शहादत व्यर्थ नहीं जाएगी। नक्सली अपने इरादे में कभी भी कामयाब नहीं होंगे।

ज्ञातव्य है कि आज  जिला नारायणपुर के कडेमेटा कैम्प से आईटीबीपी 45वीं वाहिनी का एक दल आसपास इलाके के डोमिनेशन हेतु  कैम्प से रवाना हुए थे। दोपहर लगभग 12.10 बजे कडेमेटा से कडेनार के बीच बेंचा मोड़ में नक्सलियों द्वारा आई टी बी पी की पार्टी के ऊपर घात लगाकर फायरिंग किया गया। फायरिंग लगभग आधे घंटे तक चली। फायरिंग के दौरान आई टी बी पी के सहायक सेनानी  सुधाकर शिंदे एवं सहायक उप निरीक्षक गुरुमुख सिंह गोली लगने से घटना स्थल पर ही शहीद हो गए। घटना के तत्काल बाद के आसपास के इलाकों की सघन सर्चिंग हेतु डी आर जी एवं आई टी बी पी 45वीं वाहिनी का संयुक्त बल रवाना किया गया।

शहीद सहायक सेनानी सुधाकर शिंदे एवं शहीद सहायक उप निरीक्षक गुरुमुख सिंह की अंतिम सलामी रक्षित केंद्र नारायणपुर में दी गयी। इस दौरान बस्तर रेंज आईजी सुंदर राज पी, डीआईजी कांकेर रेंज बालाजी राव सोमावार, कलेक्टर नारायणपुर  धर्मेश साहू, पुलिस अधीक्षक नारायणपुर  उदय किरण, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नीरज चंद्राकर, एवं वरिष्ठ जनप्रतिनिधिगण सर्वश्री रजनु नेताम, देवनाथ उसेंडी, बृजमोहन अग्रवाल,जैकी कश्यप, रतन दुबे,  पंकज जैन, सुदीप झा उपस्थित रहे थे।

 
और भी

इस बार जेलों में रक्षाबंधन पर बहनें बंदी भाइयों को नहीं बांध पायेगें राखी, जानें क्या हैं वजह ... पढ़ें पूरी खबर

महासमुंद:- कोरोना महामारी के चलते ज़िले की जेलों में रक्षाबंधन पर कोई कार्यक्रम नही होगा। रक्षाबंधन में बंदियों को उनकी बहनें राखी नहीं बांध पाएंग। हालांकि कारागार विभाग द्वारा सभी जेलों के बाहर काउंटर लगाया गया है जहां पर बहनें जेल में बंद अपने भाइयों के लिए लिफाफे में राखी, टीका और चावल दे सकती हैं। उन्हें पूरी तरह सेनेटाइजर कर बंदियों को उपलब्ध कराई जाएगी। सहायक जेल अधीक्षक मुकेश कुशवाह ने रक्षाबंधन पर जारी व्यवस्था में बताया कि बंदियों को उनकी बहनों(प्रियजन कालिंग सिस्टम/वीडियो कालिंग) के माध्यम से बात कराने की व्यवस्था रहेगी। उन्होंने बताया कि रक्षाबंधन पर स्थानीय बंदियों की बहनें अपने भाइयों से खिड़की पर मुलाक़ात कर सकेंगी एवं राखियों को निर्धारित स्थान पर जमा करा सकेंगी। बता दें कि परंपरा रही है जेल में बंदियों को राखी बांधने के लिए उनकी बहनें जेल आती हैं. इस मौके पर जेल प्रशासन सारा इंतजाम करता है. हालांकि इस बार कोरोना संक्रमण के चलते जेल में रक्षाबंधन संभव नहीं हो पाएगा।
 
और भी

मुख्यमंत्री ने नवनिर्मित यात्री शेड का किया लोकार्पण, शेड से यात्रियों को बरसात व धूप से मिलेगी निजात

रायपुर:- मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज राजधानी रायपुर केनाल रोड एवं जल विहार कॉलोनी जी.ई. रोड चौक पर नवनिर्मित यात्री शेड निर्माण का लोकार्पण किया। इस शेड के लोकार्पण से यात्रियों सहित विशेषकर पैदल यात्रा करने वाले और दोपहिया वाहनों के यात्रियों को बरसात और धूप से निजात मिलेगी। इस शेड निर्माण में ओव्हरहेड साईनबोर्ड के साथ 16 नग एलईडी लाईट एवं इंडस्ट्रीयल फैन लगाया गया है। इस शेड को 18 लाख 26 हजार रूपए की लागत से बनाया गया है।

लोकार्पण अवसर पर कृषि मंत्री एवं रायपुर जिले के प्रभारी मंत्री रविन्द्र चौबे, वन एवं परिवहन मंत्री मोहम्मद अकबर, नगरीय प्रशासन मंत्री डॉ. शिवकुमार डहरिया, स्कूल शिक्षा मंत्री डॉ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, महिला एवं बाल विकास मंत्री अनिला भेंड़िया, उद्योग मंत्री कवासी लखमा सहित अन्य जनप्रतिनिधिगण एवं अधिकारीगण उपस्थित थे।
 
और भी

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने दूधाधारी मठ को नवा रायपुर में जमीन देने की घोषणा

रायपुर :-  देश के पूर्व प्रधानमंत्री भारतरत्न स्वर्गीय राजीव गांधी की जयंती के अवसर पर आज प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने रायपुर के भाठागांव में करीब 49 करोड़ रूपये की लागत से नवनिर्मित बालाजी स्वामी ट्रस्ट दूधाधारी मठ अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल परिसर का लोकार्पण किया। उन्होंने इस अवसर पर रायपुर की जीवनदायनी खारून नदी के जल को प्रदूषण से बचाने के लिए 6 एम.एल.डी. सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट का लोकार्पण भी किया। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए भूपेश बघेल ने बालाजी स्वामी ट्रस्ट  दूधाधारी मठ को भाठागांव में इस अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल के निर्माण हेतु प्रदाय की गई 25 एकड़ भूमि जमीन के बदले उतनी कीमत की जमीन नवा रायपुर में देने की घोषणा की।

मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर  बालाजी स्वामी ट्रस्ट दूधाधारी मठ के अध्यक्ष तथा छत्तीसगढ़ गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष रामसुंदर दास का शॉल पहनाकर सम्मान किया और मंच पर उनका चरणस्पर्श कर आशीर्वाद लिया। मुख्यमंत्री ने ट्रस्ट को उनके द्वारा दी गई जमीन के साथ-साथ स्वास्थ्य और शिक्षा जैसे कार्याे के लिए आभार व्यक्त किया। मुख्यमंत्री ने कहा कि आज का दिन काफी महत्वपूर्ण है। आज राजीव गांधी किसान न्याय योजना और गोधन न्याय योजना के किसानों और हितग्राहियों के खाते में राशि का ऑनलाईन अंतरण करने के साथ-साथ रायपुर शहर में मल्टीलेवल पार्किंग परिसर, स्वामी आत्मानंद शहीद स्मारक स्कूल, अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल और सीवेज ट्रीटमेंट प्लांट आदि जैसे महत्वपूर्ण कार्याे का लोकार्पण किया गया है। मुख्यमंत्री ने कहा किसी भी शहर के बस स्टेंड, बाजार, हास्पिटल, स्कूल-कॉलेज, मॉल, विकास कार्य उसकी पहचान होते है। रायपुर शहर में भी बूढ़ा तालाब का सौंदर्यकरण और जवाहर मार्केट का पुनः निर्माण जैसे अनेक कार्याे ने इसे नई पहचान दी है। इस अंतर्राज्यीय बस टर्मिनल के बनने से रायपुर शहर में सार्वजनिक बस परिवहन को सु-व्यवस्थित व यात्रियों के लिए सुगम बनाने में मदद मिलेगी।

मुख्यमंत्री ने कहा कि स्वामी आत्मानंद शहीद स्मारक स्कूल में पहले केवल 59 बच्चे पढ़ते थे, अब यहां अच्छी कक्षा, पुस्तकालय, खेल मैदान, अच्छी पढ़ाई जैसे सुविधाएं दी जा रही हैं। अब इस स्कूल में बच्चों की संख्या बढ़कर 700 हो गई है। उन्होंने कहा कि इन स्कूलों में अप्रोच से एडमिशन नही हो रहा, बल्कि योग्यता से एडमिशन होता है। रायपुर शहर के सप्रे स्कूल, दानी स्कूल, डॉ जे.एन पांडेय स्कूल जैसे स्कूलों का भी विकास किया जा रहा है।
 
और भी

सीएम भूपेश बघेल ने बच्चों से चर्चा कर स्कूल की सुविधाओं की ली जानकारी

रायपुर :-  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने नये कलेवर के साथ आज राजधानी रायपुर के शहीद स्मारक अंग्रेजी माध्यम स्कूल फाफाडीह का लोकार्पण किया। छत्तीसगढ़ सरकार की "स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल योजना" के अंतर्गत निर्धन परिवारों को निःशुल्क उच्च स्तरीय शिक्षा के संसाधन सुलभ कराने रायपुर के शहीद स्मारक शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल को सर्व-सुविधायुक्त आधुनिक अंग्रेजी माध्यम स्कूल का स्वरूप प्रदान किया गया है।

मुख्यमंत्री बघेल ने इस अवसर पर विद्यार्थियों को अच्छे से पढ़ने और आगे बढ़ने की प्रेरणा दी। उन्होंने रसायन, जीवविज्ञान, भौतिक लैब, स्पोर्ट्स कक्ष, लाइब्रेरी और 10वीं, 8वीं क्लासरूम अवलोकन किया। मुख्यमंत्री ने रसायन लैब में विद्यार्थियों से प्रैक्टिकल की गतिविधिया देखी। जीवविज्ञान लैब में उन्हें शिक्षिका डॉली गुहा ने बताया कि विद्यार्थियों को विज्ञान के सिद्धांतों को आसानी से समझाने के लिए दैनिक उपयोग की चीजों का उपयोग किया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने दही जमाने वाला बैक्टीरिया को देखने मोबाइल के लंेस से तैयार माइक्रोस्कोप के बारे में भी मुख्यमंत्री को बताया।

मुख्यमंत्री ने इस दौरान लाइब्रेरी में आमाराइट प्रोजेक्ट के तहत विद्यार्थियों द्वारा तैयार किए गए मॉडल को देखकर उनसे चर्चा की। मुख्यमंत्री ने यहां 10वीं कामर्स की छात्रा कुमारी उर्वशी निर्मलकर और कुणाल साहू से स्कूल में पढ़ाई के संबंध में चर्चा की। छात्रा उर्वशी ने मुख्यमंत्री को बताया कि पूर्व में वह जिस स्कूल में अध्ययन करती थी वहां फीस जमा कर पाने में असमर्थ थी। शहीद स्मारक शासकीय अंग्रेजी माध्यम स्कूल के संबंध में जानकारी मिलने के बाद उन्होंने अपना दाखिला इस स्कूल में कराया है। स्कूल में पढ़ाई बहुत अच्छी है। छात्र कुणाल साहू ने बताया कि पहले वह जिस स्कूल में पढ़ाई करता था वह घर से दूर था, घर के पास अंग्रेजी माध्यम में सर्वसुविधायुक्त स्कूल होने से और अच्छा पढ़ाई होने की जानकारी मिलने पर इस स्कूल में अपना एडमिशन कराया।

कक्षा 8वीं की छात्रा कुमारी प्रेरणा देवांगन से चर्चा करते हुए मुख्यमंत्री ने कहा कि किसी विषय को देखने और समझने के लिए व्यापक दृष्टिकोण को होना जरूरी है। मुख्यमंत्री ने विद्यालय की शिक्षिकाओं और स्टाफ से चर्चा करते हुए कहा कि आप सभी पर विद्यार्थियों के बेहतर भविष्य निर्माण की जिम्मेदारी है। इसलिए बच्चों को अच्छी शिक्षा दें ताकि स्कूल के बच्चे अपना भविष्य बेहतर बना कर पूरे देश में स्कूल का नाम रौशन कर सके। मुख्यमंत्री  बघेल सहित मंत्रियों ने स्कूल प्रांगण में बने वॉलीबाल ग्राउण्ड में वॉलीबाल खेलकर विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन किया। शहीद स्मारक अंग्रेजी माध्यम स्कूल में खेल मैदान, 11 क्लास रूम, 07 स्मार्ट क्लास रूम, 04 अति आधुनिक लैब, 01 उन्नत लाइब्रेरी, वृहद सभाकक्ष, भोजन कक्षा आदि का निर्माण कर इस पुराने विद्यालय को नया कलेवर प्रदान किया गया है।

और भी