हिंदुस्तान

रुझानों में हरियाणा में तीसरी बार भाजपा सरकार

  • जुलाना सीट से विनेश फोगाट आगे
नई दिल्ली। हरियाणा और जम्मू-कश्मीर विधानसभा चुनाव के लिए वोटों की गिनती जारी है। शुरुआती रुझानों में हरियाणा में भाजपा ने बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है। इस तरह हरियाणा में भाजपा की हैट्रिक लगने की उम्मीद बन गई है। वहीं जम्मू कश्मीर में कांग्रेस गठबंधन आगे चल रहा है। दोनों राज्यों के चुनाव नतीजों पर इसलिए भी नजर है क्योंकि ये नतीजे आगामी राज्यों के चुनाव पर भी असर डाल सकते हैं। जम्मू कश्मीर में 90 सीटों के लिए तीन फेज में वोटिंग हुई थी। वहीं हरियाणा में सिर्फ एक फेज यानी 5 अक्तूबर को मतदान हुआ था।
भाजपा नेता शहजाद पूनावाला ने हरियाणा चुनाव नतीजों पर कहा, 'सुबह 8:30-9 बजे पवन खेड़ा जलेबियां बांट रहे थे। 11-11:30 आते-आते इनके (कांग्रेस) प्रवक्ता चुनाव आयोग को गरियाने लगे। 12 बजे आते-आते जयराम रमेश देश की संस्था पर सवाल उठाने लगे और 2 बजे आते-आते देश की जनता के विवेक पर भी सवाल उठाने का काम कांग्रेस पार्टी जरूर करेगी। चाहें हरियाणा हो या जम्मू-कश्मीर, जनता ने कांग्रेस पार्टी को एक संदेश साफ-साफ दे दिया है कि पहलवान, जवान, नौजवान और किसान सभी पीएम मोदी का सम्मान करते हैं और राहुल गांधी की नफरत की दुकान है और इसलिए हरियाणा में जनता ने राहुल गांधी की मोहब्बत की तथाकथित दुकान को बंद कर दिया। पीएम मोदी के नेतृत्व में हरियाणा में हमारी तीसरी बार सरकार बन रही है। ये ऐतिहासिक विजय है।'
जम्मू कश्मीर में JKNC प्रमुख फारूख अब्दुल्ला ने श्रीनगर में अपने आवास पर अपने समर्थकों का अभिवादन स्वीकार किया। चुनाव आयोग के आंकड़ों के अनुसार JKNC-कांग्रेस गठबंधन ने जम्मू कश्मीर चुनाव 2024 में बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है।
हरियाणा विधानसभा चुनाव के रुझानों पर केंद्रीय मंत्री कृष्ण पाल गुर्जर ने कहा, 'हम पूरी तरह से आश्वस्त हैं क्योंकि मोदी सरकार और हरियाणा सरकार पर लोगों का भरोसा कायम है और लगातार बढ़ रहा है। केंद्रीय नेतृत्व ने चुनाव से पहले ही मुख्यमंत्री का चेहरा घोषित कर दिया था। नायब सिंह सैनी के चेहरे पर ही हमने चुनाव लड़ा है। मुझे नहीं लगता कि उसमें कोई भी बदलाव किया जाएगा।'
हरियाणा विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2024- (कुल सीट 90)
(आंकड़े दोपहर 1:00 बजे तक की स्थिति के अनुसार)
भाजपा- 48
कांग्रेस- 36
इनेलो- 02
अन्य- 04
जम्मू कश्मीर विधानसभा चुनाव रिजल्ट 2024- (कुल सीट 90)
(आंकड़े दोपहर 1:00 बजे तक की स्थिति के अनुसार)
कांग्रेस- 51
भाजपा- 28
पीडीपी- 02
अन्य- 09
और भी

पाकिस्तान: पंजाब प्रांत में पुलिस ने 7 आतंकवादियों को मार गिराने का किया दावा

 इस्लामाबाद, 7 अक्टूबर । पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में पुलिस ने 7 आतंकवादियों को मार गिराने का दावा किया। पूर्वी पंजाब में पुलिस के काउंटर टेररिस्ट डिपार्टमेंट (सीटीडी) ने सोमवार को प्रांत के मियांवाली जिले यह ऑपरेशन करने का दावा किया। सीटीडी की ओर से जारी बयान में कहा गया कि रविवार देर रात मेकरवाल इलाके में खुफिया सूचना के आधार पर ऑपरेशन चलाया गया। आतंकवादियों और सीटीडी कर्मियों के बीच गोलीबारी हुई। सिन्हुआ समाचार एजेंसी की रिपोर्ट के अनुसार गोलीबारी के दौरान सात आतंकवादी मारे गए, जबकि उनके आठ साथी अंधेरे का फायदा उठाकर भागने में कामयाब रहे। बयान के अनुसार, आतंकवादियों के कब्जे से छह हथगोले, सात कलाश्निकोव, गोलियां और विस्फोटक बरामद किए गए। सीटीडी ने कहा कि शवों को पोस्टमार्टम और पहचान के लिए अस्पताल ले जाया गया है। साथ ही, भाग गए आतंकवादियों को पकड़ने के लिए तलाशी अभियान शुरू किया। रविवार देर रात को ही कराची एयरपोर्ट के पास हुए एक भीषण विस्फोट में दो चीनी नागरिकों सहित तीन की मौत हो गई और करीब एक दर्जन अन्य लोग घायल हो गए। सोमवार को चीनी नागरिकों की मौत की पुष्टि करते हुए इस्लामाबाद स्थित चीन के दूतावास ने हमले की कड़ी निंदा की। विस्फोट तब हुआ जब पोर्ट कासिम इलेक्ट्रिक पावर कंपनी (प्राइवेट) लिमिटेड से चीनी कर्मचारियों को ले जा रहे एक काफिले पर कराची में जिन्ना इंटरनेशनल एयरपोर्ट के पास हमला किया गया। एक बयान में, चीनी दूतावास ने आतंकवादी हमलों की कड़ी निंदा की। इसमें कहा गया कि दूतावास और उसके महावाणिज्य दूतावास की घटना के बाद की स्थिति से लेकर अधिकारी अधिकारियों के साथ संपर्क में हैं। चीन ने पाकिस्तान से इस मामले की गहन जांच करने और अपराधियों को कड़ी सजा दिलाने की अपील की। साथ ही, उसने देश में चीनी नागरिकों, संस्थानों और परियोजनाओं की सुरक्षा के लिए कड़े कदम उठाने की मांग की। प्रतिबंधित समूह बलूचिस्तान लिबरेशन आर्मी (बीएलए) ने सोशल मीडिया पर हमले की जिम्मेदारी ली है, हालांकि पाकिस्तानी अधिकारियों ने अभी तक इसकी पुष्टि नहीं की है। (आईएएनएस)

और भी

भारत की 'पड़ोसी प्रथम' नीति में मालदीव का अहम स्थान : PM मोदी

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोमवार को कहा कि भारत की 'पड़ोसी प्रथम' पॉलिसी और 'सागर' विजन में मालदीव का महत्वपूर्ण स्थान है। उन्होंने कहा कि दोनों देशों ने आपसी सहयोग को रणनीतिक दिशा देने के लिए एक व्यापक, आर्थिक और समुद्री सुरझा साझेदारी विजन अपनाया है।
प्रधानमंत्री मोदी ने सोमवार को हैदराबाद हाउस में मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू के साथ संयुक्त रूप से मीडिया को संबोधित किया। पीएम मोदी ने कहा, 'दोनों पड़ोसी देशों ने मुक्त व्यापार समझौते पर चर्चा करने का फैसला किया है और साथ ही स्थानीय मुद्रा में व्यापार निपटाने पर भी काम किया जाएगा।'
प्रधानमंत्री ने दोनों देशों के बीच सदियों पुराने संबंधों का हवाला देते हुए कहा कि भारत मालदीव का सबसे करीबी पड़ोसी और सबसे करीबी मित्र है। पीएम मोदी ने कहा, "भारत ने हमेशा मालदीव के लिए 'फर्स्ट रिस्पॉन्डर' की भूमिका निभाई है। चाहे मालदीव के लोगों के तक जरूरी वस्तुओं को पहुंचाना हो, प्राकृतिक आपदा के दौरान पीने का पानी उपलब्ध कराना हो या कोविड के दौरान टीके उपलब्ध कराना हो, भारत ने हमेशा एक पड़ोसी के रूप में अपनी जिम्मेदारी निभाई है।"
दोनों नेताओं ने डेवलपमेंट पार्टनरशिप, ऊर्जा, व्यापार, वित्तीय जुड़ाव और रक्षा सहयोग सहित विभिन्न क्षेत्रों में रिश्तों को और गहरा करने के लिए व्यापक चर्चा की और कई समझौतों पर हस्ताक्षर किए। पीएम मोदी ने कहा, "आज हमने रीडेवलप्ड हनीमाधू एयरपोर्ट का उद्घाटन किया। अब ग्रेटर माले कनेक्टिविटी प्रोजेक्ट में भी तेजी लाई जाएगी। थिलाफुशी में एक नए कमर्शियल बंदरगाह के विकास के लिए भी मदद दी जाएगी। आज भारतीय सहायता से निर्मित 700 से अधिक सोशल हाउसिंग यूनिट्स भी सौंपी गई। भारत और मालदीव को यूपीआई से जोड़ने के लिए भी काम किया जाएगा।"
दोनों देशों ने व्यापक आर्थिक और समुद्री सुरक्षा साझेदारी के लिए भारत-मालदीव दृष्टिकोण को अपनाने की घोषणा की। मालदीव के तटरक्षक जहाज हुरवी की मरम्मत का काम भी भारत सरकार द्वारा निःशुल्क किया जाएगा। मालदीव में रुपे कार्ड के लॉन्च के अलावा, दोनों नेताओं ने हनीमाधू अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे (एचआईए) के नए रनवे का भी उद्घाटन किया।
इससे पहले, मोहम्मद मुइज्जू और प्रथम महिला साजिदा मोहम्मद का राष्ट्रपति भवन में औपचारिक स्वागत किया गया। मुइज्जू को 21 तोपों की सलामी दी गई और उन्होंने राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री मोदी की उपस्थिति में गार्ड ऑफ ऑनर का निरीक्षण भी किया।
मालदीव के राष्ट्रपति स्वागत समारोह के बाद, राजधाट गए जहां उन्होंने महात्मा गांधी की समाधि पर अपनी श्रद्धांजलि दी। मालदीव के राष्ट्रपति, प्रथम महिला साजिदा मोहम्मद और एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ मंगलवार को आगरा का दौरा करेंगे।
विदेश मंत्रालय (एमईए) के अनुसार, मालदीव के राष्ट्रपति अपने देश के एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ मुंबई और बेंगलुरु भी जाएंगे, जहां वे व्यापारिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
और भी

बेदाग रहे हैं नरेंद्र मोदी के सत्ता में 23 साल

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उनके प्रशंसकों के लिए 7 सितंबर का दिन बहुत खास है। दरअसल, सत्ता की भागदौड़ संभालते हुए नरेंद्र दामोदरदास मोदी को आज 23 साल पूरे हो गए हैं। उन्होंने पहले करीब 13 साल तक गुजरात की सत्ता संभाली और उसके बाद 10 साल से ज्यादा समय से लगातार प्रधानमंत्री पद की जिम्मेदारी निभा रहे हैं।
नरेंद्र मोदी के कद का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि इतने साल तक सत्ता के शीर्ष पदों से जुड़े रहने के बाद भी उनके ऊपर भ्रष्टाचार और घोटाले का एक भी आरोप नहीं लगा। उन्होंने बिना स्वार्थ के जनता के बीच रहकर जनता के लिए काम किया। जिन लोगों ने उस समय उनके साथ काम किया है जब वह गुजरात के मुख्यमंत्री थे, वे पीएम मोदी की दूरदर्शी सोच की तारीफ करते हैं। अब वह देश को भी उसी दृष्टिकोण के साथ लगातार आगे बढ़ा रहे हैं।
प्रधानमंत्री की दूरदर्शिता का जीता-जागता उदाहरण है 2047 तक देश को विकसित बनाने का लक्ष्य। जहां एक ओर तमाम पार्टी और राजनेता पांच साल का विजन लेकर चलते हैं, वहीं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बड़े-बड़े लक्ष्यों के साथ देश को आगे बढ़ा रहे हैं। केंद्र सरकार द्वारा चलाई जा रही तमाम योजनाओं की सफलता, पीएम मोदी की सोच को साफ दर्शाती हैं।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपने कई इंटरव्यू में कह चुके हैं कि उन्होंने कभी नहीं सोचा था कि वह गुजरात के मुख्यमंत्री बनेंगे। लेकिन आज से ठीक 23 साल पहले 7 अक्टूबर 2001 को उन्होंने गुजरात की सत्ता संभाली। कुशल नेतृत्व के कारण गुजरात की जनता ने उनपर लगातार तीन बार भरोसा जताया। नरेंद्र मोदी यहीं नहीं रुके। अपनी कल्याणकारी योजनाओं और गुजरात मॉडल के दम पर उन्होंने 2014 में भारतीय जनता पार्टी को लोकसभा चुनाव में जबरदस्त बहुमत से जीत दिलाई। जहां एक ओर पूर्व की यूपीए सरकार को भ्रष्टाचार पर घेरते हुए उन्होंने भाजपा को जीत दिलाई, वहीं 10 साल से केंद्र की सत्ता में रहते हुए खुद और अपनी पार्टी को इस गंदगी से दूर भी रखा।
केंद्र में सरकार का नेतृत्व करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कार्यकाल में लगातार ऐसे बड़े फैसले हुए, जो उनकी उपलब्धियों को और आगे ले गए। जम्मू-कश्मीर से धारा 370 का हटना, सीएए-एनआरसी लागू होना, तीन तलाक को असंवैधानिक बनाना और जीएसटी जैसे फैसले अहम हैं। इसके अलावा, पाकिस्तान में सर्जिकल स्ट्राइक और एयर स्ट्राइक होना, उत्तर प्रदेश के अयोध्या में भव्य राम मंदिर का निर्माण उनके कार्यकाल की कुछ अन्य उपलब्धियां हैं। अब नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार प्रधानमंत्री पद के लिए चुने गए हैं। ऐसे में वह देशहित में आगे और कई फैसले ले सकते हैं, जिनमें 'वन नेशन, वन इलेक्शन' भी शामिल है।
और भी

जेपी नड्डा WHO दक्षिण पूर्व एशिया क्षेत्रीय समिति के 77वें सत्र के अध्यक्ष चुने गए

नई दिल्ली (एएनआई)। विश्व स्वास्थ्य संगठन ने 7 से 9 अक्टूबर तक नई दिल्ली में दक्षिण पूर्व एशिया के लिए क्षेत्रीय समिति के अपने 77वें सत्र का शुभारंभ किया। भारत के स्वास्थ्य मंत्री जेपी नड्डा को 77वें सत्र का अध्यक्ष चुना गया है। डब्ल्यूएचओ दक्षिण-पूर्व एशिया की सत्तरवीं क्षेत्रीय समिति का सत्र इस क्षेत्र में डब्ल्यूएचओ की वार्षिक शासी निकाय बैठक है। सदस्य राष्ट्रों में बांग्लादेश, भूटान, डेमोक्रेटिक पीपुल्स रिपब्लिक ऑफ कोरिया, भारत, इंडोनेशिया, मालदीव, म्यांमार, नेपाल, श्रीलंका, थाईलैंड और तिमोर-लेस्ते शामिल हैं। क्षेत्र के सदस्य राज्यों के स्वास्थ्य मंत्री और प्रतिनिधि सुलभ सार्वजनिक स्वास्थ्य की दिशा में प्रमुख प्राथमिकताओं और कार्यों पर विचार-विमर्श करने के लिए दिल्ली पहुंचे हैं। डब्ल्यूएचओ की शेफ डी कैबिनेट रजिया पेंडसे ने क्षेत्र के सामने आने वाली चुनौतियों को रेखांकित किया। इनमें गैर-संचारी रोगों और मानसिक स्वास्थ्य का बढ़ता बोझ, नवजात और 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों की मृत्यु दर में कमी, रोगाणुरोधी प्रतिरोध का बढ़ता खतरा और तपेदिक का निरंतर बोझ शामिल है। अपने उद्घाटन भाषण में, नड्डा ने कहा, "स्वास्थ्य सीमाओं से परे है, जिसके लिए एक समग्र और सहयोगी दृष्टिकोण की आवश्यकता है।
एक-दूसरे की सफलताओं और चुनौतियों से सीखकर, हम स्वास्थ्य प्रणालियों की लचीलापन बढ़ा सकते हैं।" दक्षिण पूर्व एशिया के लिए डब्ल्यूएचओ की क्षेत्रीय निदेशक, साइमा वाजेद ने एक क्षेत्रीय रोडमैप होने के महत्व को रेखांकित किया। उन्होंने कहा, "क्षेत्रीय रोडमैप हमारे सभी देशों और हमारे सभी लोगों का है। हम कमजोर, असुरक्षित, अनाथ बच्चे, विकलांग और बिना परिवार वाले बुजुर्गों की रक्षा करना अपना कर्तव्य समझते हैं।" साइमा वाजेद के नेतृत्व में, डब्ल्यूएचओ एसईएआरओ ने एक तकनीकी कार्यक्रम और सामरिक दृष्टिकोण प्राथमिकताओं का प्रस्ताव दिया
है। इनमें आपातकालीन प्रतिक्रिया और महामारी की तैयारी, संसाधन जुटाना, जलवायु परिवर्तन और सार्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज आदि शामिल हैं। तीन दिनों तक चलने वाली इस बैठक में ऐसे मुद्दों पर गहन चर्चा की जाएगी। नड्डा ने कहा, "आइए हम दक्षिण-पूर्व एशिया के स्वास्थ्य परिदृश्य को बदलने और सभी के लिए एक स्वस्थ और उज्जवल भविष्य का निर्माण करने के लिए सहयोग, नवाचार और एकजुटता की शक्ति का उपयोग करें।" (एएनआई)
और भी

मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू का भारत दौरा, PM मोदी के साथ की द्विपक्षीय वार्ता

नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और मालदीव के राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू ने सोमवार को दिल्ली के हैदराबाद हाउस में दोनों देशों के बीच संबंधों पर केंद्रित द्विपक्षीय वार्ता की। मुइज्जू पांच दिवसीय भारत दौरे के लिए रविवार को नई दिल्ली पहुंचे।
विदेश मंत्रालय ने एक्स पर एक पोस्ट में बैठक की जानकारी देते हुए लिखा, "भारत-मालदीव विशेष संबंधों को आगे बढ़ाते हुए! प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने हैदराबाद हाउस पहुंचने पर मालदीव के राष्ट्रपति मुइज्जू का गर्मजोशी से स्वागत किया। भारत-मालदीव द्विपक्षीय संबंधों पर व्यापक चर्चा होगी।"
इससे पहले दिन में, मोहम्मद मुइज्जू का राष्ट्रपति भवन के प्रांगण में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री मोदी द्वारा औपचारिक स्वागत किया गया। इसके बाद मालदीव के राष्ट्रपति ने राजघाट जाकर महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि अर्पित की। मुइज्जू, राष्ट्रपति मुर्मू के निमंत्रण पर भारत आए हैं। पदभार ग्रहण करने के बाद यह उनकी भारत की पहली आधिकारिक यात्रा है।
इससे पहले रविवार को विदेश राज्य मंत्री कीर्ति वर्धन सिंह ने उच्च स्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ दिल्ली एयरपोर्ट पर मुइज्जू का स्वागत किया। विदेश मंत्री (ईएएम) एस. जयशंकर ने रविवार को मालदीव के राष्ट्रपति के राष्ट्रीय राजधानी पहुंचने के तुरंत बाद मोहम्मद मुइज्जू से मुलाकात की। मालदीव के राष्ट्रपति के साथ अपनी बैठक के बाद विदेश मंत्री ने एक्स पर लिखा, "आज राष्ट्रपति मोहम्मद मुइज्जू से मुलाकात कर प्रसन्नता हुई। भारत-मालदीव संबंधों को बढ़ाने के लिए उनकी प्रतिबद्धता की सराहना करता हूं। मुझे विश्वास है कि कल प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ उनकी वार्ता हमारे मैत्रीपूर्ण संबंधों को नई गति प्रदान करेगी।"
प्रथम महिला साजिदा मोहम्मद और एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ मालदीव के राष्ट्रपति मंगलवार को आगरा का दौरा करेंगे। विदेश मंत्रालय (एमईए) के अनुसार, मालदीव के राष्ट्रपति अपने देश के एक उच्चस्तरीय प्रतिनिधिमंडल के साथ मुंबई और बेंगलुरु भी जाएंगे, जहां वे व्यापारिक कार्यक्रमों में शामिल होंगे।
मुइज्जू की यह यात्रा खासी अहमियत रखती है क्योंकि हाल के दिनो में भारत-मालदीव संबंध उतार-चढ़ाव से भरे रहे हैं। हालांकि पिछले कुछ समय से मालदीव के राष्ट्रपति लगातार ऐसे बयान दे रहे हैं जिससे जाहिर होता है कि वह भारत के साथ मजबूत रिश्ते बनाए रखना चाहते हैं। मुइज्जू के भारत आगमन से पहले उनके कार्यालय ने शुक्रवार को एक बयान में कहा, "राष्ट्रपति डॉ. मुइज्जू मालदीव के विकास और वृद्धि में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले देशों के साथ द्विपक्षीय संबंधों को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध हैं, ताकि देश के लिए एक गतिशील और सक्रिय विदेश नीति सुनिश्चित हो सके। चर्चाएं द्विपक्षीय सहयोग को मजबूत करने और दोनों देशों के बीच दीर्घकालिक संबंधों को और आगे बढ़ाने पर केंद्रित होंगी।"
और भी

नक्सल मोर्चे में बेहतर कार्य कर रही है छत्तीसगढ़ सरकार : अमित शाह

  • केंद्रीय गृहमंत्री ने की छत्तीसगढ़ सरकार की प्रशंसा
    नक्सली मुद्दे सहित इन विषयों को लेकर भी की सराहना...
नई दिल्ली। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय आज नई दिल्ली के विज्ञान भवन में आयोजित नक्सल प्रभावित राज्यों के मुख्यमंत्रियों की समीक्षा बैठक में शामिल हुए। गृह मंत्री अमित शाह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री साय ने राज्य में चल रहे नक्सल ऑपरेशन और विकास कार्यों की प्रगति पर विस्तृत जानकारी दी। इस अवसर पर छत्तीसगढ़ के उप मुख्यमंत्री विजय शर्मा सहित अन्य राज्यों के मुख्यमंत्री भी उपस्थित हैं। वहीं इस दौरान केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने छत्तीसगढ़ सरकार की प्रशंसा की, उन्होंने कहा कि नक्सल मोर्चे पर छत्तीसगढ़ सरकार बेहतर कार्य कर रही है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की भी तारीफ की। उन्होंने छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा नक्सल उन्मूलन के लिए उठाए गए प्रभावी कदमों को सराहते हुए, मुख्यमंत्री और उनकी टीम को बधाई दी।
साथ ही उन्होंने कहा कि नक्सलियों के विरुद्ध अभियान को अभूतपूर्व सफलता मिल रही है। हमारी सरकार ने डिफेंसिव नीति को बदलकर आक्रामक नीति अपनाई है, छत्तीसगढ़ सरकार ने विकास का नया अभियान चलाया है। छत्तीसगढ़ में गांव-गांव तक विकास पहुँचा है। कई गांव में इलेक्शन में पहली बार वोटिंग हुई है। सरकार ने नक्सलियों के वित्तीय पोषण को भी रोका है।
बैठक के दौरान गृह मंत्री शाह ने विशेष रूप से हाल ही में हुए नक्सली मुठभेड़ का उल्लेख किया, जिसमें छत्तीसगढ़ पुलिस ने 31 नक्सलियों को ढेर किया था। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ की पुलिस, डीआरजी, और बस्तर बटालियन के जवानों ने बेहतरीन तालमेल और खुफिया जानकारी के साथ इस ऑपरेशन को सफलतापूर्वक अंजाम दिया। यह नक्सल उन्मूलन अभियान राज्य सरकार की रणनीति, खुफिया तंत्र और केंद्रीय बलों के सहयोग का बेहतरीन उदाहरण है। गृह मंत्री ने आगे कहा, “छत्तीसगढ़ सरकार ने नक्सलवाद के खिलाफ अपनी लड़ाई में उल्लेखनीय प्रगति की है। पिछले नौ महीनों में 194 से अधिक माओवादी मारे गए हैं, 800 से ज्यादा नक्सलियों की गिरफ्तारियां हुई हैं और 738 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया है। यह एक ऐतिहासिक उपलब्धि है और मुख्यमंत्री साय और उनकी टीम के प्रयासों की सराहना के योग्य है।”
उन्होंने कहा कि “डबल इंजन की सरकार” के सहयोग से नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में तेजी से विकास कार्यों को अंजाम दिया जा रहा है, जिससे वहां के लोग मुख्यधारा में लौट रहे हैं। अमित शाह ने यह भी कहा कि केंद्र सरकार छत्तीसगढ़ सहित सभी नक्सल प्रभावित राज्यों को हर संभव सहायता देने के लिए प्रतिबद्ध है, ताकि इन क्षेत्रों में शांति और विकास को बढ़ावा दिया जा सके। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार ने नक्सल प्रभावित गाँवों में विकास का नया अभियान चलाया, जिससे गाँवों में विकास पहुंचा है। सरकार ने नक्सलियों के वित्तीय पोषण को भी रोका है।
और भी

शेयर बाजार सोमवार के कारोबारी सत्र में हरे निशान के साथ खुला

मुंबई। भारतीय शेयर बाजार सोमवार के कारोबारी सत्र में हरे निशान में खुला। बाजार के मुख्य सूचकांकों में तेजी बनी हुई है। सुबह 9:33 बजे सेंसेक्स 193 अंक या 0.24 प्रतिशत की तेजी के साथ 81,882 और निफ्टी 47 अंक या 0.19 प्रतिशत की बढ़त के साथ 25,060 पर था।
बाजार का रुझान मिलाजुला बना हुआ है। 1,126 शेयर हरे निशान में और 1,296 शेयर लाल निशान में बने हुए थे। ऑटो, आईटी, पीएसयू बैंक, फिन सर्विस, फार्मा, एफएमसीजी, रियल्टी, मीडिया और प्राइवेट बैंक इंडेक्स हरे निशान में बने हुए हैं। एनर्जी, कमोडिटी और पीएसई लाल निशान में बने हुए हैं।
सेंसेक्स पैक में आईटीसी, कोटक महिंद्रा बैंक, एचसीएल टेक, आईसीआईसीआई बैंक, भारती एयरटेल, विप्रो, टाटा मोटर्स, अल्ट्राटेक सीमेंट, नेस्ले, बजाज फाइनेंस, टीसीएस, इन्फोसिस, एक्सिस बैंक और एसबीआई टॉप गेनर्स थे। टाइटन, एचडीएफसी बैंक, एनटीपीसी, मारुति सुजुकी, पावर ग्रिड, एचयूएल, सन फार्मा, एलएंडटी और एशियन पेंट्स टॉप लूजर्स थे।
छोटे और मझोले शेयरों में गिरावट देखी जा रही है। निफ्टी मिडकैप 100 इंडेक्स 113 अंक या 0.19 प्रतिशत फिसलकर 58,374 और निफ्टी स्मॉलकैप 100 इंडेक्स 60 अंक या 0.32 प्रतिशत फिसलकर 18,702 पर था।
वैश्विक बाजारों में तेजी देखने को मिल रही है। टोक्यो, हांगकांग, बैंकॉक, सोल और जकार्ता के बाजारों में तेजी के साथ कारोबार हो रहा है। अमेरिकी शेयर बाजार शुक्रवार को हरे निशान में बंद हुए थे।
बाजार के जानकारों का कहना है कि मध्य पूर्व में संघर्ष बढ़ने के बाद भी वैश्विक स्तर पर शेयर बाजार मजबूत बने हुए हैं। अमेरिका में सितंबर में गैर-कृषि जॉब नंबर 2.54 लाख आया है जिसके कारण अमेरिकी शेयर बाजार सकारात्मक बंद हुए थे। निवेशकों को लंबी अवधि के नजरिए से बाजार में निवेशित रहना चाहिए।
और भी

रेलवे ट्रैक पर बालू देखकर लोको पायलट ने रोक दी ट्रेन

  • बड़ा हादसा टला
रायबरेली। रायबरेली में रविवार रात लोको पायलट की सूझबूझ से बड़ा ट्रेन हादसा टल गया. जानकारी के मुताबिक रेलवे ट्रैक पर पड़े बालू के ढेर को देखकर लोको पायलट ने पैसेंजर ट्रेन रोक दी. बताया जाता है कि सड़क निर्माण के लिए ले जाए जा रहे बालू लदे ट्रक से बालू गिरने के कारण रेलवे ट्रैक पूरी तरह ढंक गया था. पूरा मामला रघुराज सिंह रेलवे स्टेशन के पास का बताया जा रहा है. यहां से रायबरेली रघुराज सिंह पैसेंजर ट्रेन गुजर रही थी.
पुलिस ने बताया कि रविवार को रघुराज सिंह स्टेशन के पास लोको पायलट ने रेल की पटरियों पर बालू का ढेर देखा. जिसके बाद उसने एक ट्रेन को कुछ देर के लिए रोक दिया. एसएचओ देवेंद्र भदौरिया ने बताया कि बालू को ट्रैक से हटा दिया गया और मार्ग पर रेल यातायात फिर से शुरू कर दिया गया. भदौरिया ने कहा कि रेलवे ट्रैक पर बालू का एक छोटा सा ढेर डाल दिया गया था, जिसके कारण रायबरेली से आने वाली शटल ट्रेन को रोक दिया गया.
मामले में स्थानीय लोगों ने बताया कि इलाके में सड़क निर्माण का काम चल रहा है, जिसमें रात में डंपरों का इस्तेमाल किया जा रहा है. उन्होंने बताया कि रविवार शाम को बालू ढोने वाले एक डंपर चालक ने बालू को रेलवे ट्रैक पर फेंक दिया और भाग गया. अगर लोको पायलट की नजर समय पर नहीं पड़ती तो बड़ा हादसा हो सकता था.
आपको बता दें कि पिछले कुछ दिनों में ट्रेन को पलटाने की कोशिश की कई खबरें आ चुकी हैं. इससे पहले कानपुर में भी ट्रेन को पलटाने की साजिश वाली खबरआई थी. जहां ट्रैक पर सिलेंडर मिला था. इस मामले की जांच की जा रही है. वहीं, इसके बाद झांसी में टूटी पटरियों पर केरल एक्सप्रेस दौड़ गई थी. ड्राइवर की नजर जब ट्रैक पर पड़ी तो उसने तुरंत ब्रेक लगा दी थी. जिससे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई थी.
और भी

युवाओं को नशे की ओर धकेलकर मिलने वाले पैसे से चुनाव लड़ना चाहती है कांग्रेस : PM मोदी

  • कांग्रेस पर जमकर बरसे प्रधानमंत्री
मुंबई। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने कांग्रेस को जमकर कोसा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पर शहरी नक्सलियों का राज है। उन्हें लगता है कि अगर हम सब एक हो गए तो देश को बांटने का उनका एजेंडा फेल हो जाएगा। हर कोई देख सकता है कि कांग्रेस उन लोगों के साथ कितनी निकटता से खड़ी है, जो भारत के लिए अच्छे इरादे नहीं रखते।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र के एक दिवसीय दौरे पर हैं। शनिवार की सुबह नांदेड़ एयरपोर्ट पर भाजपा नेता अशोक चह्वाण ने उनका स्वागत किया। यहां से उन्होंने हेलीकॉप्टर से पोहरादेवी के लिए उड़ान भरी। पोहरादेवी पहुंचकर उन्होंने जगदंबा माता मंदिर में पूजा-अर्चना की। पीएम मोदी ने संत सेवालाल महाराज और पोहरादेवी में संत रामराव महाराज की समाधि पर श्रद्धांजलि अर्पित की और बंजारा विरासत म्यूजियम का उद्घाटन किया। इसके बाद पीएम मोदी ने यहां एक रैली को भी संबोधित किया। बंजारा समाज को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि जिन्हें किसी ने नहीं पूछा, उसे मोदी पूजता है। पीएम मोदी ने कांग्रेस को जमकर कोसा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस पर शहरी नक्सलियों का राज है। उन्हें लगता है कि अगर हम सब एक हो गए तो देश को बांटने का उनका एजेंडा फेल हो जाएगा। हर कोई देख सकता है कि कांग्रेस उन लोगों के साथ कितनी निकटता से खड़ी है, जो भारत के लिए अच्छे इरादे नहीं रखते पीएम मोदी ने यह भी कहा कि हाल ही में दिल्ली में हजारों करोड़ रुपये की ड्रग्स जब्त की गई। कांग्रेस के एक नेता पर इसका सरगना होने का संदेह है। कांग्रेस युवाओं को नशे की ओर धकेलकर मिलने वाले पैसे से चुनाव लड़ना चाहती है। हमें ऐसे एजेंडों से सावधान रहना चाहिए
बंजारा समुदाय को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कहा, "आज नवरात्रि में मुझे माता जगदम्बा के मंदिर में उनका आशीर्वाद प्राप्त करने का सौभाग्य मिला है। मैंने संत सेवालाल महाराज और संत रामराव महाराज की समाधि पर जाकर उनका आशीर्वाद भी लिया है। मैं इन दोनों महान संतों को शीश झुकाकर नमन करता हूं। आज महान योद्धा और गोंडवाना की रानी दुर्गावती जी की जन्म जयंती भी है। पिछले वर्ष देश ने उनकी 500वीं जयंती मनाई थी, मैं रानी दुर्गावती को भी नमन करता हूं।"
उन्होंने आगे कहा, "नवरात्रि के पवित्र समय में मुझे अभी पीएम किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त जारी करने का अवसर मिला है। देश के साढ़े नौ करोड़ किसानों के खातों में आज 20 हजार करोड़ रुपए से अधिक ट्रांसफर किए गए हैं।" विपक्ष पर तंज कसते हुए उन्होंने कहा,  "महाराष्ट्र की डबल इंजन की सरकार तो यहां महाराष्ट्र के किसानों को डबल फायदा पहुंचा रही है। नमो शेतकरी महासम्मान निधि योजना के तहत महाराष्ट्र के 90 लाख से ज्यादा किसानों को करीब 19 सौ करोड़ रुपए दिए गए हैं।"
बंजारा विरासत म्यूजम के उद्घाटन पर पीएम मोदी ने बंजारा समान को बधाई दी। उन्होंने कहा, "मैं आप सभी को बंजारा विरासत म्यूजियम की बधाई देता हूं। जिसको किसी ने नहीं पूछा, उसको मोदी पूजता है। मारे बंजारा समाज ने भारत के सामाजिक जीवन में, भारत की निर्माण यात्रा में बहुत बड़ी भूमिका निभाई है। हमारे बंजारा समाज ने ऐसे कितने ही संत दिये, जिन्होंने भारत की आध्यात्मिक चेतना को असीम ऊर्जा दी। पीढ़ी दर पीढ़ी, सैकड़ों-हजारों वर्षों से ये समुदाय भारत की संस्कृति और परम्पराओं को सहेजता और संवारता आया है।"
कांग्रेस पर जमकर बरसे पीएम मोदी-
रैली को संबोधित करते हुए पीएम मोदी ने कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कांग्रेस की सोच को विदेशी बताया। प्रधानमंत्री ने कहा कि कांग्रेस की सोच शुरू से ही विदेशी रही है। अंग्रेजी हुकूमत की तरह ही ये कांग्रेसी परिवार भी दलित, पिछड़ा और आदिवासियों को अपने बराबर नहीं मानते। उन्होंने कहा, "इन्हें लगता है कि भारत पर सिर्फ एक परिवार की ही हुकूमत रहनी चाहिए। इसलिए उनलोगों ने बंजारा समाज के प्रति हमेशा अपमानजनक रवैया बनाए रखा।"
उन्होंने कहा कि एनडीए की केन्द्र सरकार ने ही घुमंतू और अर्ध घुमंतू समुदाय के लिए कल्याण बोर्ड का गठन भी किया। इस समाज की संस्कृति को सही पहचान मिले, इस दिशा में भी बीजेपी और एनडीए सरकारें लगातार काम कर रही है।
और भी

पीएम मोदी ने वाशिम में बंजारा विरासत संग्रहालय का किया उद्घाटन

  • पारंपरिक ढोल बजाते आए नजर
मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी महाराष्ट्र के एक दिवसीय दौरे पर हैं। आज सुबह पीएम मोदी नांदेड़ एयरपोर्ट पर पहुंचे, जहां भाजपा नेता अशोक चह्वाण ने उनका स्वागत किया। यहां से उन्होंने हेलीकॉप्टर से पोहरादेवी के लिए उड़ान भरी। वाशिम जिले के पोहरादेवी में जगदंबा माता मंदिर में पीएम मोदी ने पूजा अर्चना की और पारंपरिक ढोल पर हाथ भी आजमाया।
पीएम मोदी ने संत सेवालाल महाराज और पोहरादेवी में संत रामराव महाराज की समाधि पर श्रद्धांजलि भी अर्पित की। इसके बाद उन्होंने बंजारा विरासत म्यूजियम का उद्घाटन किया और बंजारा समुदाय की समृद्ध विरासत के जश्न में शामिल भी हुए। वाशिम के बाद पीएम मोदी ठाणे और मुंबई का भी दौरा करेंगे, जहां वे विभिन्न परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे।
 
और भी

संविधान की रक्षा के लिए आरक्षण पर 50% की सीमा हटाना जरूरी : राहुल गांधी

  • कोल्हापुर में बोले कांग्रेस नेता
मुंबई। कांग्रेस नेता राहुल गांधी शनिवार को महाराष्ट्र के कोल्हापुर पहुंचे। यहां राहुल ने कहा कि संविधान की रक्षा के लिए आरक्षण पर मौजूदा 50 प्रतिशत की सीमा हटाना जरूरी है। कोल्हापुर में 'संविधान सम्मान सम्मेलन' में बोलते हुए उन्होंने यह भी कहा कि कांग्रेस और इंडिया ब्लॉक इस 50 फीसदी की सीमा को हटाने के लिए कानून पारित करना सुनिश्चित करेंगे।
उन्होंने कहा कि हम लोकसभा और राज्यसभा में जाति जनगणना पर कानून पारित करना सुनिश्चित करेंगे और कोई भी ताकत इसे रोक नहीं सकती। उन्होंने कहा कि दलितों या पिछड़े वर्गों का इतिहास स्कूलों में नहीं पढ़ाया जा रहा था, उन्होंने आरोप लगाया कि अब उस इतिहास को मिटाने का प्रयास किया जा रहा है।
लोकसभा में विपक्ष के नेता ने कहा कि अगर आप ओबीसी समाज को देखें, जैसे ही मैंने स्वप्निल कुम्हार से हाथ मिलाया, जिन्होंने मुझे मूर्ति दी, संपर्क से ही मुझे समझ आ गया कि इस हाथ में हुनर है। जिन हाथों में हुनर होता है, लोग उन्हें पीछे बिठा देते हैं। भारत में ये 24 घंटे हो रहा है। मैंने कभी स्कूल में दलितों, पिछड़ों का इतिहास नहीं पढ़ा। आज तो इससे भी उल्टा हो रहा है, जो इतिहास है, उसे किताबों से हटा दिया जा रहा है। इतिहास के बिना, अपनी जगह और स्थान की समझ के बिना शिक्षा संभव नहीं है।
शिवाजी महाराज की प्रतिमा ढहने को लेकर भाजपा की तीखी आलोचना-
इससे पहले राहुल गांधी ने छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा का अनावरण किया। राहुल ने अपने संबोधन में मालवन में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा ढहने को लेकर भाजपा की तीखी आलोचना की। उन्होंने कहा कि 'लोगों को डराने और संविधान, संस्थाओं को नष्ट करने के बाद शिवाजी महाराज के सामने झुकने का कोई फायदा नहीं है। अगर छत्रपति शिवाजी महाराज और शाहू महाराज जैसे लोग नहीं होते तो संविधान नहीं होता।' राहुल गांधी ने कहा कि 'भारतीय संविधान शिवाजी महाराज के विचारों का प्रकटीकरण है। छत्रपति शिवाजी महाराज का दुनिया को संदेश था कि देश सभी का है।'
इससे पहले राहुल गांधी का कोल्हापुर हवाईअड्डे पहुंचने पर पार्टी नेताओं ने गर्मजोशी से स्वागत किया। सबसे पहले वह सुबह राजर्षि शाहू समाधि स्थल पर गए। इसके बाद उन्होंने बवाडा के भगवा चौक पर बनी छत्रपति शिवाजी की प्रतिमा का अनावरण किया और संविधान सम्मान के कार्यक्रम में शामिल हुए। इस बैठक में एक हजार से ज्यादा आमंत्रित लोग शामिल हुए, इसमें सभी धर्मावलंबियों के साथ-साथ विभिन्न गैर सरकारी संगठनों के प्रतिनिधि भी भाग लिया।
हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार खत्म हो चुका है। आज हरियाणा की 90 सीटों पर मतदान होगा। हरियाणा के बाद अब राहुल गांधी ने मिशन महाराष्ट्र की तैयारी शुरू कर दी है। महाराष्ट्र में भी इसी साल के अंत में विधानसभा चुनाव होना है। माना जा रहा है कि राहुल गांधी के महाराष्ट्र दौरे से कांग्रेस का चुनावी अभियान भी शुरू हो जाएगा।
इससे पहले, कांग्रेस नेता ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की दो रैलियों के बाद पांच सितंबर को महाराष्ट्र के सांगली में एक सार्वजनिक रैली की थी। यहां उन्होंने जाति जनगणना पर जोर दिया था। उन्होंने कहा था कि मैं लोकसभा में पहले ही कह चुका हूं कि सत्ता में आने पर कांग्रेस, INDIA गठबंधन ही जाति जनगणना कराएगा। क्योंकि हम देश की सच्चाई समझना चाहते हैं कि इस देश के धन का फायदा किस वर्ग को हो रहा है?
इस मौके पर राहुल गांधी ने भाजपा पर जमकर आरोप लगाए थे। उन्होंने कहा था कि कांग्रेस की विचारधारा महाराष्ट्र के डीएनए में है और लड़ाई विचारधारा की है जो आप हिंदुस्तान में देख रहे हैं ये केवल राजनीति नहीं है। पहले राजनीति चलती थी आज हिंदुस्तान में विचारधाराओं का युद्ध चल रहा है। एक ओर कांग्रेस पार्टी और दूसरी तरफ भाजपा। हम सामाजिक विकास चाहते हैं, हम सबको जोड़कर साथ आगे बढ़ना चाहते हैं और वो लोग चाहते हैं कि चुने हुए लोगों को ही फायदा मिले... इसी बात की लड़ाई हमारे बीच में है और आपको ये पूरे देश में दिखेगा।
और भी

कृषि-पशुपालन क्षेत्र को 23300 करोड़ की सौगात

  • 9.4 करोड़ किसानों के बैंक खातों में आए 20000 करोड़
मुंबई। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शनिवार को महाराष्ट्र के दौरे पर हैं। इस दौरान उन्होंने कई परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास किया। उन्होंने लगभग 9.4 करोड़ किसानों के खाते में 20,000 करोड़ रुपये की 'पीएम-किसान सम्मान निधि' की 18वीं किस्त भी जारी की। इससे पहले पीएम मोदी वाशिम पहुंचे। यहां उन्होंने जगदंबा माता मंदिर, पोहरादेवी में दर्शन पूजा-अर्चना की। उन्होंने संत सेवालाल महाराज और संत रामराव महाराज की समाधियों पर श्रद्धांजलि भी दी। इसके बाद प्रधानमंत्री ने बंजारा समुदाय की समृद्ध विरासत का जश्न मनाते हुए बंजारा विरासत संग्रहालय का उद्घाटन किया। फिर उन्होंने कृषि और पशुपालन क्षेत्र से जुड़ी लगभग 23,300 करोड़ रुपये की कई पहलों की शुरुआत की। इस बीच प्रधानमंत्री मोदी ने मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन योजना की लाभार्थियों को सम्मानित किया। इसके तहत पात्र महिलाओं को प्रति माह 1,500 रुपये मिलते हैं। इसके बाद पीएम मोदी शाम करीब चार बजे ठाणे में 32,800 करोड़ रुपये से अधिक की विभिन्न विकास परियोजनाओं का उद्घाटन एवं शिलान्यास करेंगे। वे मुख्यमंत्री माझी लड़की बहिन योजना के लाभार्थियों को सम्मानित भी करेंगे। इसके बाद पीएम मोदी शाम करीब छह बजे बीकेसी मेट्रो स्टेशन से बीकेसी से आरे जेवीएलआर, मुंबई के बीच चलने वाली मेट्रो ट्रेन को हरी झंडी दिखाएंगे। वह बीकेसी और सांताक्रूज स्टेशन के बीच मेट्रो में सवारी भी करेंगे।
किसानों को देंगे तोहफा-
पीएमओ के मुताबिक, प्रधानमंत्री लगभग 9.4 करोड़ किसानों को लगभग 20,000 करोड़ रुपये  की पीएम-किसान सम्मान निधि की 18वीं किस्त जारी करेंगे। इसके साथ ही सम्मान निधि के तहत किसानों को जारी कुल धनराशि लगभग 3.45 लाख करोड़ रुपये हो जाएगी। प्रधानमंत्री 'नमो शेतकारी महासम्मान निधि योजना' की 5वीं किस्त भी जारी करेंगे। इसके तहत लगभग 2,000 करोड़ रुपये जारी किए जाएंगे। प्रधानमंत्री मोदी कृषि अवसंरचना कोष (एआईएफ) के तहत 1,920 करोड़ रुपये से अधिक की 7,500 से अधिक परियोजनाओं को राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इनमें 'कस्टम हायरिंग सेंटर', प्राथमिक प्रसंस्करण इकाइयां, गोदाम, छंटाई और ग्रेडिंग इकाइयां, ‘कोल्ड स्टोरेज’ परियोजनाएं और फसल कटाई के बाद प्रबंधन परियोजनाएं शामिल हैं। प्रधानमंत्री लगभग 1,300 करोड़ रुपये के संयुक्त कारोबार वाले 9,200 किसान उत्पादक संगठनों (एफपीओ) को भी राष्ट्र को समर्पित करेंगे। इसके अलावा प्रधानमंत्री मवेशियों और स्वदेशी 'सेक्स-सॉर्टेड वीर्य प्रौद्योगिकी' के लिए विकसित एकीकृत 'जीनोमिक चिप' भी जारी करेंगे। इसका मकसद किसानों को 'सेक्स-सॉर्टेड वीर्य' की सस्ती कीमत पर उपलब्धता में वृद्धि करना और लागत को लगभग 200 रुपये प्रति खुराक कम करना है। मोदी मुख्यमंत्री सौर कृषि वाहिनी योजना-2.0 के तहत महाराष्ट्र में 19 मेगावाट की कुल क्षमता वाले पांच सौर पार्क भी समर्पित करेंगे।
महाराष्ट्र को देंगे करोड़ों की सौगात-
यहां प्रधानमंत्री प्रमुख मेट्रो और सड़क परियोजनाओं का उद्घाटन और शिलान्यास करेंगे। वह लगभग 14,120 करोड़ रुपये की लागत वाली मुंबई मेट्रो लाइन-3 के बीकेसी से आरे जेवीएलआर खंड का उद्घाटन करेंगे। इस खंड में 10 स्टेशन होंगे, जिनमें से नौ भूमिगत होंगे। प्रधानमंत्री लगभग 12,200 करोड़ रुपये की लागत की ‘ठाणे इंटीग्रल रिंग मेट्रो रेल परियोजना’ की आधारशिला रखेंगे। इस परियोजना की कुल लंबाई 20 ‘एलिवेटेड’ और दो भूमिगत स्टेशनों के साथ 29 किलोमीटर है।
प्रधानमंत्री छेदा नगर से आनंद नगर, ठाणे तक लगभग 3,310 करोड़ रुपये की लागत से ‘एलिवेटेड ईस्टर्न फ्रीवे एक्सटेंशन’ की आधारशिला भी रखेंगे। प्रधानमंत्री लगभग 2,550 करोड़ रुपये की लागत वाली नवी मुंबई हवाई अड्डा प्रभाव अधिसूचित क्षेत्र (नैना) परियोजना के चरण -1 की आधारशिला रखेंगे। इस परियोजना में प्रमुख मुख्य सड़कों, पुलों, फ्लाईओवर, अंडरपास और एकीकृत उपयोगिता बुनियादी ढांचे का निर्माण शामिल है। प्रधानमंत्री करीब 700 करोड़ रुपये की लागत से निर्मित होने वाले ठाणे नगर निगम की आधारशिला भी रखेंगे।
और भी

पुलिस टीम पर पथराव, आईजी ने किया घटनास्थल का निरीक्षण

बुलंदशहर। उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर में पुलिस टीम पर पथराव करने की घटना ने इलाके में सुरक्षा को लेकर चिंता बढ़ा दी है। मामले की गंभीरता को देखते हुए मेरठ जोन के आईजी नचिकेता झा ने घटनास्थल का दौरा किया और स्थिति का निरीक्षण किया।
आईजी नचिकेता झा ने घटना स्थल से मस्जिद तक गश्त करते हुए सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। उनके साथ एसएसपी श्लोक कुमार समेत पुलिस के तमाम अधिकारी मौजूद रहे। इस दौरान उन्होंने पुलिस बल को ऐसी घटनाओं से निपटने के लिए तैयार रहने के निर्देश दिए। आईजी नचिकेता झा ने यह स्पष्ट कर दिया कि इस तरह की घटनाएं बर्दाश्त नहीं की जाएगी और दोषियों के खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी।
पथराव की यह घटना सिकंदराबाद क्षेत्र में हुई, जहां समुदाय विशेष के कुछ अराजक तत्वों ने पुलिस की टीम पर पथराव किया। इस घटना के बाद इलाके में सुरक्षा बढ़ा दी गई है और संदिग्धों की पहचान के लिए जांच शुरू कर दी गई। पुलिस-प्रशासन स्थानीय लोगों से भी शांति बनाए रखने की अपील कर रहे हैं, ताकि स्थिति पर पूरी तरह से नियंत्रण पाया जा सके।
बता दें कि नमाजियों ने शुक्रवार को यति नरसिंहानंद के बयान के विरोध में पथराव किया था। जुमे की नमाज के बाद उनके खिलाफ नारेबाजी की और रात में भीड़ सड़कों पर भी निकल आई। इस दौरान पत्थरबाजी की घटना देखने को मिली।
एसएसपी ने बताया कि इससे पहले दिन में सिकंदराबाद पुलिस स्टेशन क्षेत्र में लोगों का एक समूह इकट्ठा हुआ और नारे लगाने लगे। स्थानीय पुलिस ने हस्तक्षेप किया और भीड़ को तितर-बितर किया तथा कुछ लोगों को हिरासत में लिया। शाम को हुई पथराव की घटना के बाद आठ लोगों की गिरफ्तारी हुई है। अन्य लोगों की पहचान के लिए सीसीटीवी फुटेज का विश्लेषण किया जा रहा है। शांति भंग करने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।
और भी

भारत में अगले पांच साल में प्रति व्यक्ति आय लगभग दोगुनी हो जाएगी : केंद्रीय वित्त मंत्री

नई दिल्ली। केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने शुक्रवार को कहा कि भारत अगले पांच वर्षों में प्रति व्यक्ति आय को लगभग दोगुना कर देगा। उन्होंने यह भी कहा कि पिछले 10 वर्षों में सरकार द्वारा किए गए संरचनात्मक सुधारों की सहायता से आने वाले दशकों में देश आम आदमी के जीवन स्तर में सबसे तेज वृद्धि देखेगा। नई दिल्ली में कौटिल्य आर्थिक सम्मेलन के तीसरे संस्करण को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि हाल के दशक में भारत के महत्वपूर्ण आर्थिक प्रदर्शन को पांच वर्षों में 10वीं से पांचवीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था तक की छलांग से रेखांकित किया गया है।
उन्होंने कहा, "आने वाले दशकों में आम आदमी के जीवन स्तर में सबसे तेज वृद्धि देखी जाएगी, जो वास्तव में इसे भारतीयों के रहने के लिए एक अवधि-परिभाषित युग बना देगा। यह घटती असमानता के साथ हासिल किया जा रहा है, क्योंकि ग्रामीण भारत के लिए गिनी गुणांक (राष्ट्रों में आय असमानता को मापता है) 0.283 से घटकर 0.266 हो गया है, और शहरी क्षेत्रों के लिए यह 0.363 से घटकर 0.314 हो गया है।" मंत्री ने कहा, "जबकि आईएमएफ के अनुमानों के अनुसार, हमें 2,730 अमेरिकी डॉलर की प्रति व्यक्ति आय तक पहुंचने में 75 साल लगे, 2,000 अमेरिकी डॉलर और जोड़ने में केवल पांच साल लगेंगे।
आने वाले दशकों में आम आदमी के जीवन स्तर में सबसे तेज वृद्धि देखी जाएगी, जो वास्तव में इसे भारतीयों के लिए जीने का एक युग बना देगा।" वित्त मंत्री सीतारमण ने कहा कि भारत के सराहनीय आर्थिक प्रदर्शन को 5 साल में 10वीं से 5वीं सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने और मुद्रास्फीति को बनाए रखने से रेखांकित किया गया है। उन्होंने कहा कि 2047 तक, जब भारत स्वतंत्रता के 100 साल पूरे कर लेगा, तब नए भारतीय युग में विकसित देशों के समान मुख्य विशेषताएं होंगी। उन्होंने कहा कि विकसित भारत विचारों, प्रौद्योगिकी और संस्कृति के जीवंत आदान-प्रदान का केंद्र बनकर न केवल भारतीयों बल्कि बाकी दुनिया के लिए समृद्धि लाएगा।
मंत्री का मानना ​​है कि आने वाले दशक में खपत स्वाभाविक रूप से बढ़ेगी। "अभी तक, 43 प्रतिशत भारतीय 24 वर्ष से कम उम्र के हैं, और उन्हें अभी भी अपने उपभोग व्यवहार को पूरी तरह से समझना बाकी है। जैसे-जैसे वे पूर्ण उपभोक्ता बनेंगे, उपभोग में स्वाभाविक वृद्धि होगी।" उन्होंने कहा, "इसके साथ ही, बढ़ता मध्यम वर्ग मजबूत उपभोग, विदेशी निवेश के प्रवाह और एक जीवंत बाज़ार का मार्ग प्रशस्त करेगा।"
और भी

कांग्रेस राज में पत्तल में ही छेद, पैसा आता तो है, पर जाता किधर है : जेपी नड्डा

बिलासपुर/हिमाचल। देवभूमि हिमाचल आगमन पर भाजपा राष्ट्रीय अध्यक्ष केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री जगत प्रकाश नड्डा के अभिनंदन कार्यक्रम का आयोजन बिलासपुर के कला एवं सांस्कृतिक विभाग के मैदान में किया गया। इस दौरान राष्ट्रीय अध्यक्ष जगत प्रकाश नड्डा ने कहा लोकसभा चुनाव में प्रदेश में चार में से चार, 100 प्रतिशत नतीजे के लिए जनता का आभार। आज पीएम मोदी तीसरी बार प्रधानमंत्री बने, यह हमारे लिए गर्व का विषय, भारत में 18 में एनडीए और 13 भाजपा की शुद्ध सरकार बन चुकी है, देश में 98 प्रतिशत भू भाग पर कमल खिला है यह भाजपा की शक्ति को दिखता है। श्री नड्डा ने कहा की विकास के नाम पर देखा जाए तो भाजपा नंबर वन है, कल की तस्वीर अच्छी हो हमारे बच्चों का भविष्य सुनहरा हो तो यह संभव केवल भाजपा की सरकार में, कमल खिलेगा तो विकास बड़ेगा। हम दावा करते है की आपका और आपके बच्चों का भविष्य भाजपा के शांशन में सुरक्षित रहेगा। उन्होंने कहा की हिमाचल में कोई विकास का पत्थर है तो उसपर भाजपा का निशान ही मिलेगा।
मंडी हमीरपुर चंबा सिरमौर नहान में मेडिकल कॉलेज, मदर और चाइल्ड केयर नूरपुर सुंदरनगर टांडा, सुपर स्पेशलिटी हस्पताल शिमला, कैंसर सेंटर शिमला, पीजीआई ऊना, बिलासपुर एम्स, हाइड्रो इंजीनियर कॉलेज, 3 सीमेंट फैक्ट्री, बल्क ड्रग पार्क, मेडिकल डिवाइस पार्क, टेस्टिंग लैब जनता ने कभी नहीं सोचा था पर भाजपा ने उसको हीकाचल को धरती पर स्थापित किया। श्री नड्डा ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा की जिस पुल का शिलान्यास हिमाचल में इंदिरा गांधी द्वारा किया गया था, उसको पूरा तो पूर्व मुख्यमंत्री प्रो. प्रेम कुमार धूमल द्वारा किया गया था। उन्होंने दावा किया की हिमाचल और देश का भविष्य पीएम मोदी के नेतृत्व में ही है। नड्डा ने कहा की कांग्रेस पार्टी जहां भी होती है वहां जातिवाद, अलगावाद, राष्ट्रीय विरोधी तत्व विराजमान होते है। कांग्रेस पार्टी का काम भाई को भाई, मज़ब को मज़ब लडऩे का है, तुष्टिकरण, भाई भतीजावाद की राजनीति कांग्रेस पार्टी करती है। कांग्रेस है तो भ्रष्टाचार है, ड्रग का कारोबार बढ़ता है, देश में 5600 करोड़ की ड्रग्स में कांग्रेस का नेता संलिप्त पाया गया है इससे हरियाणा पंजाब हिमाचल खतरे में है। ड्रग्स का कारोबार तो हिमाचल की धरती पर भी है, कांग्रेस पार्टी जहां भी आएगी वहां ड्रग्स का कारोबार बडेगा।
भाजपा विकास करने वाली पार्टी-
जेपी नड्डा ने कहा कि भाजपा विकास करने वाली, स्पोर्ट कार्ड लाने वाली पार्टी है। पीएम मोदी ने देश में रिपोर्टकार्ड की राजनीति शुरू की है अगर कोई राजनीतिक दल उपलब्धियों को गिनने की ताकत रखता है तो वह केवल भाजपा ही है। कांग्रेस तो धारा 370 वापिस लेने की शर्मनाक बात करती है, मोदी जी ने पाकिस्तान को घर ने घुस कर सबक सिखाया तो दूसरी ओर कांग्रेस पाकिस्तान से व्यापार और वार्ता की बात करती है। राहुल गांधी भारत को बदनाम करने की बात करता है, आरक्षण समाप्त करने की बात करता है, हम दावा करते है की पीएम मोदी है तो आरक्षण ना समाप्त हुआ और न होगा। उन्होंने कहा कि अमेरिका चीन ऑस्टेलिया जापान की आर्थिक स्तिथि चरमरा रही है वहीं भारत पूरी दुनिया में जग मागा रहा है। हम 11 से 5वी अर्थव्यवस्था बन गए है और आने वाले तीन साल में तीसरे नंबर की अर्थव्यवस्था बनाने जा रहे है। वल्र्ड बैंक के कहा की भारत तेज गति से आगे बड़ रहा है।
टॉयलट पर भी टैक्स-
जेपी नड्डा ने कहा कि कांग्रेस की सुक्खू सरकार ने जो प्रदेश को जो दिया वह भी ले लिया, इस कांग्रेस की सरकार को सब्जी मिलती भी है, पर यहां तो पत्तल में ही छेद है, हम क्या करें। भाजपा ने देश भर में 70 साल की आयु से ऊपर सभी को 5 लाख का स्वास्थ्य गारंटी देने का काम किया है, जो की जीवन के अंतिम सांस तक चलेगी। श्री नड्डा ने कहा कि कांग्रेस के नेता सपने दिखा कर वोट लेते थे और चुनाव खत्म होते ही सपने भी समाप्त हो जाते थे। नड्डा ने हाटी का जिक्र भी किया और कहा की यह दर्जा भाजपा की देन है। जेपी नड्डा ने कहा की हिमाचल में 100 प्रतिशत भ्रष्ट सरकार चल रही है, सुक्खू सरकार की बुद्धि और मति दोनो भ्रष्ट हो चुकी है, इन्होंने तो टॉयलट पर भी टैक्स लगा दिया। ऐसी सरकार को प्रदेश में रहने का हक नहीं, इसके राज में भारष्टाचार बड़ा जनता को हर तरीके से परेशान किया गाया कांग्रेस की इस सरकार को सत्ता में रहने का कोई अधिकार नहीं। मोदी सरकार ने हिमाचल को 93000 आवास योजना में घर दिए, कांग्रेस सरकार कोई भी हिसाब नहीं देती।
न सैलरी मिलेगी, न ही पेंशन-
नड्डा ने मुख्यमंत्री पर निशाना लगाते हुए कहा कि सीएम सुक्खू की दो भाषाएं हैं। चुनाव में कहते है की हिमाचल को केंद्र से कुछ नहीं मिला और दिल्ली में सरकार का धन्यवाद कर कहते है सब किस मिल रहा है, और चाहिए। उन्हेोंने स्पष्ट रूप से कहा कि केंद्र सरकार अगर प्रदेश की मदद न करे तो एक भी दिन प्रदेश सरकार नहीं चलेगी। केंद्र में 500 करोड़ रेवेन्यू डेफिसिट ग्रांट, 800 करोड़ ग्रांट हर महीने देती है अगर यह नहीं आएगा तो कांग्रेस सैलरी पेंशन भी नहीं दे पाएगी उन्होंने कहा की सुक्खू पहले मुखजंत्री जिसमे पहली तारीख को सैलरी नहीं दी, पूर्व मुख्यमंत्रियों डॉ परमार, वीरभद्र सिंह, राम लाल ठाकुर, प्रेम कुमार धूमल, शांता कुमार, जयराम ठाकुर ने भी कभी एसा नहीं किया। श्री नड्डा ने कहा कि स्कूल, पीएचसी, डिवीजन, सैलरी में बढ़ावा जयराम ने दिया, अगर किसी ने वापिस लिया तो सीएम सुक्खू ने लिया।
हिमाचल के लिए गौरव-
राजीव बिंदल ने कहा हिमाचल के लिए गौरव की बात की जेपी नड्डा केंद्र में मंत्री और भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष है। देश में और प्रदेश में लोक सभा चुनाव में एतिहासिक जीत के पीछे आपकी अथक मेहनत रही जिसका परिणाम यह रहा की पीएम मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने, आपके नेतृत्व में देश और प्रदेश तेजी से आगे बड़ रहा हैं। प्रदेश में रेलवे लाइन, फॉर लाने, टनल, पीएम आवास योजना के अंतर्गत 93 हजार घर मिलना यह सब जेपी नड्डा और केंद्र सरकार का हिमाचल के प्रति आपार प्यार का फल स्वरूप है।
सिर्फ हवा पर टैक्स नहीं लगाया-
जयराम ठाकुर ने कहा जेपी नड्डा ने एम्स की सौगात हिमाचल को दी उसको हिमाचलवासी कभी भुला नहीं पाएगी। अगर पीएम मोदी तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बने इसके पीछे जेपी नड्डा का बड़ा योगदान है। उन्होंने कहा की पीएम मोदी देश को अलग पहचान दिलाने का काम कर रहे है। आज भी देश में बड़े काम बड़े फैसले का दौर चल रहा है, यह मोदी मैजिक है। जयराम ने कहा की हिमाचल में एक मात्र हवा रह गई है, जिस पर टैक्स नहीं है, बाकी सब पर टैक्स लग चुका है।
पीएम मोदी देश और प्रदेश में हर घर को शौचालय देने बारे संकल्पित है और हिमाचल के मुखमंत्री टॉयलेट पर 25 रु का टैक्स लगा रहे है, यह संकेत है की हिमाचल का अगला दौर भयानक होने वाला है। देश भर में इस निर्णय की थू थू हो रही है , सब पूछ रहे है की टैक्स के पीछे क्या सोच है। जयराम ठाकुर ने कहा की मुख्यमंत्री और उनके नेता झूठ बोलने से बाज नहीं आते है और वह बेशर्मी से गारंटी पूरी करने का झूठ बोल रहे है। जयराम ने कहा की एक गारंटी आने वाले समय में पक्की है की कांग्रेस का प्रदेश में नामोनिशान नहीं रहेगा। कांग्रेस सरकार प्रदेश में अपने ही बोझ से गिर जाएगी।
और भी

भुवनेश्वर हवाई अड्डे की क्षमता बढ़कर 80 लाख प्रति वर्ष हो जाएगी : किंजरापु राम मोहन नायडू

  • केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री ने भुवनेश्वर हवाई अड्डे के विकास और विस्तार पर समीक्षा बैठक की
भुवनेश्वर (एएनआई)। केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री किंजरापु राम मोहन नायडू ने शुक्रवार को भुवनेश्वर हवाई अड्डे के विकास और विस्तार पर समीक्षा बैठक की। उन्होंने कहा कि नागरिक उड्डयन क्षेत्र में भुवनेश्वर को विकसित करने और अगले एक महीने में हवाई अड्डे की क्षमता को बढ़ाकर 80 लाख प्रति वर्ष करने के प्रयास चल रहे हैं। राम मोहन नायडू ने कहा, "मैं भगवान जगन्नाथ की धरती पर आकर बहुत खुश हूं। मैं यहां भुवनेश्वर हवाई अड्डे की समीक्षा करने आया हूं । मैंने एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ इंडिया के अधिकारियों के साथ समीक्षा की है। भुवनेश्वर हवाई अड्डे पर बहुत विकास हुआ है । आज भुवनेश्वर हवाई अड्डा 20 शहरों से जुड़ा हुआ है और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर यह 4 शहरों से जुड़ा हुआ है। हम नागरिक उड्डयन क्षेत्र में भुवनेश्वर को विकसित करने के प्रयास कर रहे हैं ।" उन्होंने आगे कहा कि ओडिशा में एनडीए की सरकार बनी और राज्य को नागरिक उड्डयन क्षेत्र में आगे ले जाने का प्रयास किया गया।
उन्होंने कहा, " भुवनेश्वर एयरपोर्ट के टी1 टर्मिनल की क्षमता 40 लाख लोगों की सालाना है। सुरक्षा पुनर्गठन के बाद अगले एक महीने में हम इसकी क्षमता 80 लाख प्रति वर्ष तक ले जाएंगे। हम एक नया टर्मिनल बनाएंगे। अगले 2 वर्षों में क्षमता में वृद्धि होगी। हम अगले एक महीने में एक नई कैट II लाइटिंग लगाएंगे। हम एक नया टी3 टर्मिनल बनाएंगे।" मंत्री ने शुक्रवार को भुवनेश्वर एयरपोर्ट पर ' एक पेड़ मां के नाम ' अभियान के तहत एक पौधा भी लगाया। भुवनेश्वर में बीजू पटनायक अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पर टर्मिनल टी1 और टी2 के बीच लिंक बिल्डिंग यात्री सुविधा और परिचालन दक्षता बढ़ाने में एक महत्वपूर्ण मील का पत्थर है। 3360 वर्ग मीटर में फैली यह सुविधा टी1 और टी2 को निर्बाध रूप से जोड़ती है, जिससे अंतर्राष्ट्रीय टर्मिनल (टी-2) से यात्रा करने वाले यात्रियों को घरेलू टर्मिनल (टी-1) में उपलब्ध पैसेंजर बोर्डिंग ब्रिज (पीबीबी) तक पहुंचने की सुविधा मिलती है। यह एकीकरण अंतर्राष्ट्रीय एयरलाइनों की जरूरतों को पूरा करता है और समग्र यात्री अनुभव को बढ़ाता है। (एएनआई)
और भी

सीएम हाउस छोड़ नए आवास में पहुंचे पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल

नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शुक्रवार को अपना सरकारी आवास खाली कर दिया। वह सिविल लाइंस स्थित 6, फ्लैगस्टाफ रोड के सीएम आवास से लुटियंस दिल्ली के फिरोजशाह रोड पर बने बंगले में शिफ्ट हो गए है।
शुक्रवार को केजरीवाल और उनके परिवार द्वारा नए घर में प्रवेश करने से पहले यहां फिरोजशाह रोड के इस आवास में बाकायदा पूजा कराई गई। फिरोजशाह रोड का यह सरकारी आवास आम आदमी पार्टी के मुख्यालय के समीप है। यह सरकारी आवास, पंजाब से आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सदस्य अशोक मित्तल को आवंटित है। दिल्ली विधानसभा के निकट सिविल लाइंस का सरकारी बंगला केजरीवाल को मुख्यमंत्री रहते हुए आवंटित हुआ था। शुक्रवार 4 अक्टूबर को अरविंद केजरीवाल ने सीएम आवास खाली दिया।
आम आदमी पार्टी के नेताओं ने जानकारी देते हुए बताया कि केजरीवाल ने शुक्रवार को ही अपने सारे सामान और परिवार के साथ मुख्यमंत्री आवास खाली दिया है और वह नए आवास में शिफ्ट हो गए हैं। दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल का यह नया ठिकाना नई दिल्ली में उनके विधानसभा क्षेत्र के भी समीप है। फिलहाल दिल्ली विधानसभा चुनाव समाप्त होने तक वह नई दिल्ली स्थित सांसदों को मिलने वाले इस सरकारी आवास में ही रहेंगे।
बीते दिनों अरविंद केजरीवाल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया था। दिल्ली शराब नीति में अरविंद केजरीवाल आरोपी बनाए गए थे। उन्हें जेल भी जाना पड़ा था। जेल से बाहर आने के बाद अरविंद केजरीवाल ने इस्तीफे का ऐलान किया था। उनका कहना था कि दाग के साथ काम करना तो दूर की बात है, इस दाग के साथ वह जी भी नहीं सकते। केजरीवाल का कहना है कि उन्होंने यह निर्णय लिया है कि वे जनता की अदालत में जाएंगे। जनता से पूछेंगे और जनता ही बताएंगी की वह बेईमान हैं या ईमानदार हैं।
इस्तीफा देने के बाद अरविंद केजरीवाल ने सरकारी आवास छोड़ने की बात की थी। इसके बाद से अरविंद केजरीवाल के लिए नया घर ढूंढने की कवायद हो रही थी। पूर्व मुख्यमंत्री के लिए आवास ढूंढने की प्रक्रिया में आम आदमी पार्टी के कई नेताओं, पार्षदों , विधायकों और सांसदों ने अपना घर देने की पेशकश की थी। पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के लिए ढूंढे जा रहे आवास की यह तलाश उन्हीं की पार्टी के सांसद अशोक मित्तल पर आकर खत्म हुई है।
और भी