धान का कटोरा
छत्तीसगढ़: संविदा कर्मचारी की मृत्यु पर पुत्र को प्रदान किया गया एक लाख रूपए का चेक
छत्तीसगढ़/ रायगढ़:- खरसिया के बीआरसी कार्यालय में भृत्य के पद पर पदस्थ रहे संविदा कर्मचारी स्व.श्री एतवा राम की आकस्मिक मृत्यु होने पर उनके पुत्र श्री बिफनाथ को सहायता राशि के रूप में एक लाख रुपये का चेक विधायक रायगढ़ श्री प्रकाश नायक, महापौर जानकी काटजू व कलेक्टर भीम सिंह ने प्रदान किया। इस मौके पर सीईओ जिला पंचायत डॉ.रवि मित्तल, जिला शिक्षा अधिकारी आर.पी.आदित्य, डीएमसी देवांगन उपस्थित रहे |
छत्तीसगढ़ में पेगासस जासूसी पर सियासत, राजीव भवन से राजभवन तक मार्च करेगी कांग्रेस
रायपुर:- छत्तीसगढ़ में पेगासस जासूसी विवाद पर सियासत जारी है। इस मसले को लेकर कांग्रेस राजीव भवन से राजभवन तक मार्च करेगी। दोपहर 1 बजे राजीव भवन से कांग्रेसी मार्च के लिए राजभवन कूच करेंगे।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल आज राजधानी रायपुर स्थित CM हाउस में कई विभागों की वर्चुअल लेंगे बैठक
पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल ने कहा - स्कूल खोलने में छत्तीसगढ़ सरकार को नहीं करनी चाहिए हड़बड़ी
योगेश अग्रवाल भारतीय उद्योग व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष बने
छत्तीसगढ़ : तेज रफ्तार हाइवा ने कार को मारी ठोकर
छत्तीसगढ़:- बिलासपुर जिले के कोनी क्षेत्र अंतर्गत ग्राम गतौरी स्थित निर्माणाधीन नेशनल हाइवे ब्रिज के पास तेज रफ्तार अनियंत्रित हाइवा ने ब्रेजा कार को चपेट में ले लिया। इससे कार क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं, उसमें सवार चालक सहित अन्य लोग बाल-बाल बच गए। इस मामले की रिपोर्ट पर पुलिस ने अपराध दर्ज कर लिया है। पुलिस के अनुसार रतनपुर क्षेत्र के ग्राम डोंगी निवासी शिवकुमार साहू पिता मन्नूलाल साहू वाहन चालक हैं। गांव के ही गणेश साहू की मारूति ब्रेजा क्रमांक सीजी 10 बीई 4017 को लेकर अपने दोस्त गणेश साहू, दीनानाथ पोर्ते, प्रदीप साहू के साथ घूमने व मंदिर दर्शन करने गरियाबंद जिले के घटारानी थे। वहां घूमने के बाद सभी लोग कार से गांव वापस आ रहे थे। घटना रात करीब 11 बजे की है। अभी उनकी कार कोनी क्षेत्र के गतौरी स्थित ब्रिज के पास पहुंची थी। उसी समय उनकी कार को हाइवा क्रमांक सीजी 04 जेबी 3640 के चालक ने तेजी व लापरवाहीपूर्वक चलाते हुए ठोकर मार दी, जिससे बे्रजा कार क्षतिग्रस्त हो गई। इस हादसे में कार चालक व उसमें सवार अन्य लोग बाल-बाल बच गए। उन्होंने इस घटना की सूचना कोनी थाने में दी। उनकी रिपोर्ट पर पुलिस ने हाइवा चालक के खिलाफ धारा 279 के तहत अपराध दर्ज कर लिया है।
सीएम भूपेश बघेल ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को दी जन्मदिन की बधाई
रायपुर:- सीएम भूपेश बघेल ने वरिष्ठ कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे को जन्मदिन की बधाई दी. ट्वीट कर लिखा - वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं संसद के उच्च सदन राज्यसभा में विपक्ष के नेता सम्मानीय मल्लिकार्जुन खड़गे जी को जन्मदिन के अवसर पर बधाई एवं शुभकामनाएँ। हम आपके सुदीर्घ एवं स्वस्थ जीवन की कामना करते हैं।
SI और आरक्षक भर्ती प्रक्रिया पर गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू का बड़ा बयान
रायपुर :- गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा मामले में हो रही देरी पर बयान दिया है। मंत्री ने कहा कि सब इंस्पेक्टर और आरक्षक की भर्ती प्रक्रिया जल्द आगे बढ़ेगी। वहीं इस साल प्रक्रिया पूरी होने के सवाल पर मंत्री ने कहा कि इसे लेकर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है, समय लग सकता है। कोरोना का संकट है, ऐसे में चीज़ें प्रभावित होती हैं।
मंत्री ताम्रध्वज ने नक्सल समस्या को लेकर कहा कि हम चाहते हैं नक्सल प्रभावित इलाकों में विकास के ज़रिए समाधान तलाशा जाए। बातचीत का रास्ता हमारी तरफ से कभी बंद नहीं हुआ है। कैबिनेट की बैठक में भी इसी बात पर चर्चा हुई है। नक्सलियों के हाथों में हल थमाकर हथियार छुड़ाया जाए। अब हम नक्सलियों के गढ़ में, उनके अंदरूनी इलाकों तक पहुंच रहे हैं। इसलिए उनकी बौखलाहट सामने आ रही है।
गृह मंत्री ताम्रध्वज साहू ने 7 ग्रामीणों को रिहा करने के मामले में कहा कि जानकारी मिली है कि ग्रामीणों को रिहा कर दिया गया है। जगरगुंडा थाने इलाके का मामला था। समाज के और ग्रामीणों से बातचीत के बाद इन्हें रिहा किया गया। कई प्रयासों के बाद सभी को सकुशल वापस भेज दिया गया है। प्राथमिक जानकारी यही है कि मुखबिर के शक में अगवा किया गया था। एक-दो दिन बाद विभाग के लोग ग्रामीणों से चर्चा करेंगे। चर्चा के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो पाएगी।
गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा मामले में हो रही देरी पर बयान दिया है। मंत्री ने कहा कि सब इंस्पेक्टर और आरक्षक की भर्ती प्रक्रिया जल्द आगे बढ़ेगी। वहीं इस साल प्रक्रिया पूरी होने के सवाल पर मंत्री ने कहा कि इसे लेकर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है, समय लग सकता है। कोरोना का संकट है, ऐसे में चीज़ें प्रभावित होती हैं।
कोरबा जिले के इस इलाके में टीके की जगह हाई एंटीबॉयोटिक इंजेक्शन लगाने से 50 मवेशियों की मौत, कई बीमार
छत्तीसगढ़ : - कोरबा जिले के पोड़ी-उपरोड़ा इलाके में टीके की जगह मवेशियों को हाई एंटीबायोटिक इंजेक्शन लगा दिया गया। जिससे 50 मवेशियों की मौत हो गई। मामले में कलेक्टर रानू साहू ने जांच के निर्देश दिए हैं। साथ ही पशुपालन विभाग भी गांव पहुंचकर पूरे मामले की जांच में जुट गया है। दरअसल, कोरबी गांव में मवेशियों को टीका लगाया गया। लेकिन इसके बाद 50 मवेशियों की हालत बिगड़ी और उकी मौत हो गई। वहीं कई मवेशी बीमार हो गए हैं।
मामले की जांच शुरू हुई प्रारंभिक तौर पर ये जानकारी सामने आई है कि टीके के नाम पर जो इंजेक्शन लगाया गया, वो हाई एंटीबायोटिक इंजेक्शन है। इसे खुरहा और मुंह चपका जैसी जानलेवा बीमारी में घाव ठीक करने के लिए लगाया जाता है। पशुओं के वजन के हिसाब से इंजेक्शन की मात्रा तय की जाती है। 40 लाख यूनिट वाला इंजेक्शन 3 से 4 क्विंटल वजनी मवेशियों को लगाया जाता है। लेकिन इस इंजेक्शन का ओवरडोज मौत की वजह हो सकती है। ये भी कहा जा रहा है कि ये इंजेक्शन पशु चिकित्सक ने नहीं, बल्कि उनके सहयोगी ने लगाया है। कलेक्टर के निर्देश के बाद जांच शुरू हो गई है और अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। इधर सांसद प्रतिनिधि प्रशांत मिश्रा और विधायक मोहितराम केरकेट्टा ने भी मामले में जांच की मांग की है
40 लाख यूनिट वाला इंजेक्शन 3 से 4 क्विंटल वजनी मवेशियों को लगाया जाता है। लेकिन इस इंजेक्शन का ओवरडोज मौत की वजह हो सकती है। ये भी कहा जा रहा है कि ये इंजेक्शन पशु चिकित्सक ने नहीं, बल्कि उनके सहयोगी ने लगाया है। कलेक्टर के निर्देश के बाद जांच शुरू हो गई है और अब पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार है। इधर सांसद प्रतिनिधि प्रशांत मिश्रा और विधायक मोहितराम केरकेट्टा ने भी मामले में जांच की मांग की है
सुकमा : 7 युवकों समेत ग्रामीणों को नक्सलियों ने अंतिम चेतावनी देकर किया रिहा
सुकमा :- नक्सल प्रभावित जिला सुकमा में अपहरण किए गए 7 युवकों समेत ग्रामीणों को नक्सलियों ने अंतिम चेतावनी देकर रिहा कर दिया है। सकुशल घर लौटने के बाद सभी ने इसकी जानकारी दी। बताया कि नक्सलियों ने मुखबीर का आरोप लगाया था। वहीं ग्रामीणों की गुहार के बाद रिहा किया है।
बता दें कि जिले के कुंदेड़ गांव के 7 युवकों समेत गांव के ग्रामीणों को नक्सलियों ने अपहरण कर लिया था। गांव के लोगों ने नक्सलियों से रिहाई की मांग की थी। वहीं नक्सलियों ने तोलावर्ती इलाके में जनअदालत लगाकर सभी को अंतिम मौका देकर रिहा किया है। कल रात सभी ग्रामीण और सात युवक अपने गांव कुंदेड़ पहुंचे। नक्सलियों ने चेतावनी दी है कि अगर वे पुलिस से बात करेंगे तो मारे जाएंगे।
नाली घोटाले मामले में कलेक्टर ने पूर्व सीएमओ के खिलाफ FIR दर्ज करने के दिए निर्देश
छत्तीसगढ़:- मुंगेली नगर पालिका के नाली घोटाले मामले में कलेक्टर ने नगरपालिका अध्यक्ष, तत्कालीन सीएमओ समेत 6 के खिलाफ एफआईआर दर्ज करने के आदेश दिए हैं. दरअसल, मुंगेली नगरपालिका के परमहंस वार्ड में 17 लाख की लागत से नाली निर्माण किया जाना था. लेकिन बगैर नाली निर्माण के ठेकेदार को 13 लाख का भुगतान कर दिया गया. नाली घोटाले मामले में एसडीएम की अध्यक्षता में जांच टीम गठित की गई थी. टीम की जांच में असंतुष्ट और विरोधाभास जवाब पाया गया. इसके बाद सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करने के निर्देश दिये गए हैं.
राज्यपाल अनुसुईया उइके और सीएम भूपेश बघेल ने ईद-उल-जुहा पर प्रदेशवासियों को दी बधाई
रायपुर:- राज्यपाल अनुसुईया उइके और सीएम भूपेश बघेल ने ईद-उल-जुहा के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक बधाई दी हैं। उन्होंने अपने संदेश में कहा है कि ईद-उल-जुहा का त्यौहार हमें बलिदानी-संस्कारवान बनने और समर्पण की सीख देता है। राज्यपाल ने इस अवसर पर प्रदेशवासियों के सुख-समृद्धि की कामना की है। राज्यपाल ने अपील की है कि कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए शासन द्वारा जारी दिशा-निर्देशों का पालन करते हुए त्यौहार मनाएं।
छत्तीसगढ़ में अगले 4 दिनों तक लगातार हो सकती है बारिश , मौसम विभाग ने जारी की अलर्ट
मौसम विभाग ने कई जिलों में भारी बारिश की चेतावनी दी है. मौसम विभाग ने कहा कि प्रदेश के विभिन्न स्थानों पर आज से तीन-चार दिनों तक बारिश हो सकती है. और एक-दो स्थानों पर गरज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिरने तथा भारी वर्षा होने की संभावना है. रायपुर, दुर्ग और बस्तर संभाग में ज्यादा बारिश होने की संभावना है. प्रदेश में अधिकतम तापमान में विशेष परिवर्तन होने की संभावना नहीं है.
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह भाजयुमो की कार्यसमिति बैठक में होंगे शामिल
पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह पहुंचे भाजपा कार्यालय कुछ ही देर में भाजयुमो की कार्यसमिति बैठक में होंगे शामिल
रायपुर गोल बाजार में युवक के गर्दन पर चाकू से वार, तुरंत हुई मौत
गोलबाजार थाने के पीछे चंद कदम दूर चाकूबाजी का मामला सामने आया है। जहां युवक को इलाज के लिए अस्पताल ले जा रही पुलिस के सामने ही युवक ने रास्ते में दम तोड़ दिया। इधर मृतक युवक की पहचान भोला तांडी (21) निवासी कैलाशपुरी मारवाड़ी मुक्तिधाम के रूप में हुई है।
घटना की सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची गोलबाजार थाना पुलिस टीम और साइबर टीम ने आरोपित की धरपकड़ के लिए घटना स्थल के आसपास दुकानों में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगालना शुरू कर दिया है। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि मामला गोलबाजार थाने के टीम पीछे का है। जहां दो युवकों के बीच नशे के सामान को लेकर विवाद हुआ। इसके बाद एक युवक ने भोला तांडी नामक युवक पर चाकू से उसकी गर्दन पर वार किया, जिसके तुरंत बाद लहूलुहान युवक थाने पहुंचा।
जहां पेट्रोलिंग पार्टी उसे इलाज के लिए आंबेडकर अस्पताल लेकर निकली, लेकिन रास्ते पर ही युवक ने दम तोड़ दिया। घटना के बाद से ही आरोपित फरार है। घटना के वक्त काफी चहल-पहल थी, पुलिस दुकानदारों से भी पूछताछ में जुटी है।
रायपुर : मेकाहारा में जांच और सर्जरी करवाना होगा आसान, जानिए कैसे
राज्य शासन के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग द्वारा राजधानी रायपुर स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर स्मृति चिकित्सालय में हाई कॉस्ट इम्प्लांट एवं डिस्पोजेबल्स व कंज्युमेबल्स के लिए दस करोड़ रूपए के अग्रिम भुगतान का आदेश जारी किया गया है। स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव के निर्देश पर विभाग ने संचालक, स्वास्थ्य सेवाएं के नाम इस आशय का आदेश जारी किया है।
22 जुलाई को राजस्व अधिकारियों की होगी बैठक
कलेक्टर धर्मेष कुमार साहू की अध्यक्षता में आगामी 22 जुलाई 2021 को अपरान्ह 3 बजे से जिला कार्यालय के सभाकक्ष में राजस्व अधिकारियों की मासिक बैठक आयोजित की गई है। बैठक में राजस्व विभाग से संबंधित विभिन्न बिंदुओं पर चर्चा कर समीक्षा की जाएगी। कलेक्टर ने संबंधित राजस्व अधिकारियों को मासिक बैठक में निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित होने के निर्देष दिए है।