स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट, कैटरिंग टेक्नोलॉजी एंड एप्लाइड न्यूट्रीशन में प्रवेश 13 सितंबर तक
- डिग्री और डिप्लोमा कोर्स के लिए छात्र सीधे, पंजीकृत डाक या ऑनलाईन कर सकते हैं आवेदन
झूठा सच @ रायपुर :- छत्तीसगढ़ के वजीरेआला मान.मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से मुख्यमंत्री निवास में छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ के पदाधिकारियों का सौजन्य मुलाकात हुआ |
लोक अदालत भौतिक उपस्थिति एवं वर्चुअल-वीडियो कान्फ्रेंसिंग दोनों पद्धति से आयोजित की गई
झूठा सच @ रायपुर / सूरजपुर : - भैयाथान ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत चुनगड़ी में संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े द्वारा सी.सी. रोड का भूमि पूजन किया गया। स्थानीयजनों द्वारा ग्राम में आवागमन की समस्या से अवगत कराते हुए क्षेत्रीय विधायक एवं संसदीय सचिव पारसनाथ राजवाड़े से सी.सी. सड़क निर्माण हेतु मांग किया गया था, जिस पर संसदीय सचिव द्वारा प्रशासकीय स्वीकृति दिलवाया गया। इस सड़क के बन जाने से स्थानीय ग्रामीणों को आवागमन में काफी सुविधा होगी। सी.सी.सडक की स्वीकृति मिल जाने पर स्थानीय जनों द्वारा संसदीय सचिव को आभार व्यक्त करते हुए धन्यवाद प्रेषित कर गया। भूमि पूजन कार्यक्रम के दौरान कम लालजी राजवाड़े, हरि राजवाड़े, प्रेम राजवाड़े एवं स्थानीय ग्रामीण जन उपस्थित रहे |
झूठा सच @ रायपुर / महासमुंद : - छत्तीसगढ़ सरकार के पर्यटन विभाग के अधीन नवा रायपुर में संचालित स्टेट इंस्टीट्यूट ऑफ होटल मैनेजमेंट, कैटरिंग टेक्नोलॉजी एंड एप्लाईड न्यूट्रीशन में डिग्री और डिप्लोमा कोर्स में प्रवेश के लिए इच्छुक उम्मीदवार 13 सितम्बर तक आवेदन कर सकते हैं। उम्मीदवार का चयन मेरिट के आधार पर किया जावेगा। उम्मीदवार इंस्टीट्यूट के रायपुर के तेलीबांधा में होटल जोहार छत्तीसगढ स्थित सिटी कार्यालय में आवेदन पत्र सीधे, पंजीकृत डाक द्वारा या ऑनलाइन जमा कर सकते है। यह इंस्टीट्यूट नेशनल काउंसिल फॉर होटल मैनेजमेंट एंड कैटरिंग टेक्नोलॉजी, नोएडा से मान्यता प्राप्त है।
मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की मासिक रेडियो वार्ता लोकवाणी का प्रसारण 12 सितंबर को जिला स्तर पर विशेष रणनीति से विकास की नई राह पर होगी केंद्रित
झूठा सच @ रायपुर :- बीजापुर जिले में चलाये जा रहे नक्सल विरोधी अभियान के तहत सुरक्षाबल के जवानों ने लिंगागिरी के जंगलों से एक नक्सली को धरदबोचा है। पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक बासागुड़ा थाना से जिलाबल सीआरपीएफ 168, 241 व कोबरा 204 बटालियन की संयुक्त टुकड़ी नक्सल विरोधी अभियान के लिए लिंगागिरी, धरमापुर, कोरसागुड़ा व आउटपल्ली की तरफ निकली हुई थी। इस दौरान जवानों की टीम ने लिंगागिरी के जंगल से आरपीसी अध्यक्ष नक्सली कोवासी भीमा पिता कोवासी कोयला उर्फ हिड़मा (35) निवासी आउटपल्ली को धरदबोचा।
झूठा सच @ रायपुर :- पिछले दो दिन से लगातार हो रही बारिश के बाद शुक्रवार को भी झमाझम बारिश हुई। सुबह साढ़े आठ बजे तक रायपुर में 40.6 मिली मीटर बारिश रिकार्ड हुई। इसी तरह दिन भर बादल छाए रहने के साथ-साथ शाम पांच बजे तक 1.4 मिली मीटर बारिश दर्ज हुई है।
झूठा सच @ रायपुर /कांकेर :- वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अधिकारियों एवं कर्मचारियों के क्षमता विकास के लिए भारतीय वानिकी अनुसंधान एवं शिक्षा परिषद, देहरादून के तत्वाधान में 6 से 8 सितंबर तक ''वन कार्बन स्टॉक मापन'' का प्रशिक्षण-सह-कार्यशाला का आयोजन किया गया। संभाग स्तरीय यह तीन दिवसीय प्रशिक्षण वनवृत्त मुख्यालय कांकेर में दिया गया। प्रशिक्षण के दौरान जंगल में सैंपल प्लाट डालना, मिट्टी एवं पौधों के नमूने लेना, मृत काष्ठ नापना एवं पेड़ की गोलाई नापना के बारे में विस्तार से बताया गया तथा छत्तीसगढ़ के जंगलों में मौजूद कार्बन स्टॉक के संबंध में विस्तृत चर्चा की गई।
झूठा सच @ रायपुर :- पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल के द्वारा जिले के समस्त थानों के मोहर्रिर प्रधान आरक्षकों की मीटिंग आहूत की गई। मीटिंग के दौरान सभी प्रधान आरक्षकों को अपनी कार्यशैली में और सुधार करने, रिकार्डों का संधारण दुरुस्त करने, असामाजिक तत्व एवं गुंडा सूची को अद्यतन करने, आम जनों के द्वारा दिए गए शिकायतों को संबंधित को तत्काल मार्क होने, विवेचको के लंबी अवकाश में जाने पर डायरी अन्य को स्थानांतरित किए जाने, समंस/वारंटो के त्वरित तमिली किए जाने के लिए निर्देशित किया.
झूठा सच @ रायपुर /जशपुर:- तेज रफ्तार दो बाइक के बीच हुए आपस की टक्कर में दो सवारों की मौके पर मौत हो गई, वहीं तीसरे सवार को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया है. चौथे सवार की हालत खतरे से बाहर है. घटना बगीचा थाना क्षेत्र के तहसील चौक की है. दुर्घटना की जानकारी मिलते ही बगीचा एसडीएम आकांशा त्रिपाठी और तहसीलदार अविनाश चौहान ने मौके पर पहुंचकर ऑटो के जरिए चारों को अस्पताल भेजा. एक ही हालत गंभीर देखते हुए उसे अंबिकापुर रेफर किया गया है. चारों युवक की पहचान नहीं हो पाई है |
झूठा सच @ रायपुर :- छत्तीसगढ़ के धुर नक्सल प्रभावित एवं आदिवासी बाहुल्य कोंडागांव जिले में कुपोषण के खिलाफ जंग लड़ी जा रही है। कोरोना काल के दौरान मात्र डेढ़ वर्ष में ही जिले में कुपोषित बच्चों की संख्या में 41.54 प्रतिशत की कमी दर्ज की गई है। कम समय में ही जिले ने विभागों के समन्वित प्रयास, बेहतर रणनीति और मॉनिटरिंग के साथ उपलब्धि हासिल कर एक उदाहरण प्रस्तुत किया है। बच्चों को प्रोटीन युक्त खाद्य पदार्थ प्राप्त हो सके इसके लिए प्रशासन ने जिले में अंडा उत्पादन यूनिट भी स्थापित किया है। आज रोजाना यहाँ से पांच हजार अंडे बच्चों को मिल रहे हैं। अब इसकी दूसरी यूनिट भी लगाई जाएगी। इसके साथ ही स्थानीय स्तर पर मिलने वाले रागी और कोदो से पोषण आहार तैयार कराया जा रहा है। अंडे और अनाज बच्चों तक पहुँचे इसके लिए वाट्सएप ग्रुप बनाया गया है, खिलाये जा रहे बच्चों की तस्वीर ग्रुप में पोस्ट की जाती है। जिसकी मॉनिटरिंग स्वयं कलेक्टर करते हैं।
झूठा सच @ रायपुर /बिलासपुर:- सरकारी वाहन के चालक ने हटरी चौक स्थित मंदिर के पास बैठे दो लोगों को कुचल दिया. हादसे में गंभीर रूप से घायल महिला व बुजुर्ग को अस्पताल में दाखिल किया गया है. मिली जानकारी के अनुसार सरकारी विभाग पीएचई के चारपहिया वाहन CG 02-3827 के चालक ने हटरी चौक स्थित हनुमान मंदिर के पास दो लोगों को कुचल डाला. हादसे में घायल महिला और बुजुर्ग को गंभीर चोटें आई हैं. भीख मांगकर गुरज-बसर करने वाले बुजुर्ग को आंखों से दिखाई नहीं देता है.घटना में घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां बुजुर्ग की हालत हालत नाजुक बताई जा रही है. हादसे की सूचना पर पहुंची सिटी कोतवाली पुलिस मामले की जांच कर रही है |
झूठा सच @ रायपुर / भिलाई में चलती ट्रेन से गिरने से किन्नर की दर्दनाक मौत हो गई. शनिवार सुबह सवा 8 बजे के करीब अप लाइन पर भिलाई-3 स्टेशन से पहले गांधी नगर के पास किन्नर का शव मिला है. मौके पर काले रंग का बैग और नकली बाल का विग मिला है. फिलहाल, मृत किन्नर की शिनाख्त नहीं हो सकी है|
झूठा सच @ रायपुर :- प्रदेश के चुनाव में कुछ समय बचा जरूर है , लेकिन कुछ राजनीतिक दलों से जुड़े लोग अपने मुख्य दल को छोड़कर अन्य दलों में शामिल होने की प्रक्रिया शुरू करने जा रहे थे । उसी कड़ी में सतनामी समाज से जुड़े और वरिष्ठ कांग्रेसी नेता वेदराम मनहरे ने कांग्रेश क छोड़कर भाजपा के दामन को थाम लिया है । उन्होंने राजधानी रायपुर में वरिष्ठ भाजपा नेताओं को छोड़ने दिल्ली में अपने 10 सदस्यों के साथ जाकर डी पुरंदेश्वरी के समक्ष भाजपा की सदस्यता ग्रहण कर ली है । वही रायपुर जिले में भाजपा कार्यालय में मिली जानकारी के बाद जिला भाजपा कमेटी ने वेदराम मनहरे का भाजपा प्रवेश का विरोध शुरू कर दिया है ।
झूठा सच @ रायपुर : - धर्मांतरण के मसले पर राज्य में बढ़ती सियासी तल्खी के बीच बीजेपी ने संकेत दे दिया है कि आने वाले चुनाव में मुद्दा हिंदुत्व का होगा। बीजेपी के वरिष्ठ नेता और नेता प्रतिपक्ष धरमलाल कौशिक ने अपने आरोप में कहा है कि भूपेश सरकार हिंदुत्व विरोधी सरकार है। राज्य में सरकार धर्मांतरण से मतांतर कराना चाहती है। कौशिक ने कहा कि यहां ना तो हिंदू शांत बैठेंगे और ना ही बीजेपी शांत बैठेगी। इधर धर्मांतरण के मामले पर बीजेपी शनिवार को शांति मार्च निकाल रही है। आजाद चौक गांधी प्रतिमा से लेकर राजभवन तक बीजेपी के सांसद, विधायक, पूर्व सांसद, पूर्व विधायक समेत तमाम आला नेता मौजूद होंगे।प्रदेश अध्यक्ष विष्णुदेव साय ने कहा कि भूपेश सरकार जब से आई है, पूरे प्रदेश में सरकार की शह पर धर्मांतरण ज़ोरों पर है। हम सरकार से मांग करते हैं कि शह देना बंद करें। जशपुर से बस्तर तक आदिवासी इलाक़ों में गऱीबों की मजबूरी का फ़ायदा उठाकर धर्मांतरण ज़ोरों पर चल रहा है। पुरानी बस्ती थाने में धर्मांतरण की शिकायत करने वालों के खिलाफ हाई एफआईआर दर्ज कर दिया गया। सरकार नफरत की राजनीति कर रही है।
Director and Editor : Varsha Yadav
Address : In Front Of Nagar Nigam Zone 4 Baijnathpara Raipur Chhattisgarh
Phone No. : 0771-4043695
Mobile No. : +91 74157 10379
Email : jhuthasachnews24052021@gmail.com
Copyright © 2020-2025. Jhutha-Sach | All Rights Reserved.