चिरमिरी-मनेंद्रगढ़ नपा उप-चुनाव में कांग्रेस ने दर्ज की जीत
मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर@झूठा-सच : नगर निकाय उप-निर्वाचन 2022-23 के नतीजे जारी होगये है। आज सुबह 9बजे से मतगणना शुरु हो गई थी।वहीं चिरमिरी के वार्ड नम्बर 22 से कांग्रेस प्रत्याशी प्रशांत त्रिपाठी जीत हासिल कर चुके है| नगर पालिका मनेंद्रगढ़ के वार्ड क्रमांक-3 के उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी सपन महतो को 310 वोटों के अंतर से ऐतिहासिक जीत मिली। मनेंद्रगढ़ विधायक डॉक्टर विनय जायसवाल की अगुवाई में शहर में विजय जुलूस गाजे-बाजे के साथ मजार के पास से निकाला गया। इसमें ब्लॉक कांग्रेस, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई समेत कांग्रेस के कई नेता शामिल रहे। इसी तरह चिरमिरी नगर निगम के वार्ड क्रमांक 22 से कांग्रेस प्रत्याशी प्रशांत त्रिपाठी 171 वोट से जीते हैं। मनेंद्रगढ़ विधानसभा के दोनों ही उपचुनाव में कांग्रेस की शानदार जीत हुई है।
नगरीय निकाय उप निर्वाचन के तहत में नगर पालिक निगम चिरमिरी के वार्ड क्रमांक 22 पार्षद पद हेतु हुए निर्वाचन में 66.26 मतदान प्रतिशत रहा। कुल 1141 मतदाताओ में से 756 मत डाले गए थे, डाले गए मतों में 756 विधिमान्य एवं 10 अविधिमान्य मत है, मतगणना के उपरांत कांग्रेस प्रत्याशी विजयी प्रशान्त त्रिपाठी को 458 मत तथा अन्य प्रत्याशी दिनेश को 287 मत एवं सपना खोडियार को 01 मत मिले तथा नोटा 04 मत रहे।
इसी तरह नगर पालिका परिषद मनेन्द्रगढ़ के वार्ड क्रमांक 03 पार्षद पद हेतु निर्वाचन में 71.15 मतदान प्रतिशत रहा। कुल 898 मतदाताओ में से 639 मत डाले गए थे, डाले गए मतों में 626 विधिमान्य एवं 13 अविधिमान्य मत है, मतगणना के उपरांत विजयी सपन महतो उर्फ सपनदीप को 468 मत तथा अन्य प्रत्याशी अमित कुमार चंदेल को 158 मत मिले। संबंधित नगरीय निकायों के रिटर्निग ऑफिसर ने निर्वाचित प्रत्याशियों को निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किया।
इधर कवर्धा के वार्ड 19 से कांग्रेस प्रत्याशी श्रद्धा नामदेव 280 मत से विजयी हुई है। वार्ड 19 से भाजपा की शैला ठाकुर को 369 और निर्दलीय प्रत्याशी ममता पाली को मिले 03 वोट मिले।
- चिरमिरी संवाददाता अब्दुल समद