झूठा-सच

चिरमिरी-मनेंद्रगढ़ नपा उप-चुनाव में कांग्रेस ने दर्ज की जीत

मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर@झूठा-सच : नगर निकाय उप-निर्वाचन 2022-23 के नतीजे जारी होगये है। आज सुबह 9बजे से मतगणना शुरु हो गई थी।वहीं चिरमिरी के वार्ड नम्बर 22 से कांग्रेस प्रत्याशी प्रशांत त्रिपाठी जीत हासिल कर चुके है| नगर पालिका मनेंद्रगढ़ के वार्ड क्रमांक-3 के उपचुनाव में कांग्रेस प्रत्याशी सपन महतो को 310 वोटों के अंतर से ऐतिहासिक जीत मिली। मनेंद्रगढ़ विधायक डॉक्टर विनय जायसवाल की अगुवाई में शहर में विजय जुलूस गाजे-बाजे के साथ मजार के पास से निकाला गया। इसमें ब्लॉक कांग्रेस, महिला कांग्रेस, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई समेत कांग्रेस के कई नेता शामिल रहे। इसी तरह चिरमिरी नगर निगम के वार्ड क्रमांक 22 से कांग्रेस प्रत्याशी प्रशांत त्रिपाठी 171 वोट से जीते हैं। मनेंद्रगढ़ विधानसभा के दोनों ही उपचुनाव में कांग्रेस की शानदार जीत हुई है। 

नगरीय निकाय उप निर्वाचन के तहत में नगर पालिक निगम चिरमिरी के वार्ड क्रमांक 22 पार्षद पद हेतु हुए निर्वाचन में 66.26 मतदान प्रतिशत रहा। कुल 1141 मतदाताओ में से 756 मत डाले गए थे, डाले गए मतों में 756 विधिमान्य एवं 10 अविधिमान्य मत है, मतगणना के उपरांत कांग्रेस प्रत्याशी विजयी प्रशान्त त्रिपाठी को 458 मत तथा अन्य प्रत्याशी दिनेश को 287 मत एवं सपना खोडियार को 01 मत मिले तथा नोटा 04 मत रहे।

इसी तरह नगर पालिका परिषद मनेन्द्रगढ़ के वार्ड क्रमांक 03 पार्षद पद हेतु निर्वाचन में 71.15 मतदान प्रतिशत रहा। कुल 898 मतदाताओ में से 639 मत डाले गए थे, डाले गए मतों में  626 विधिमान्य एवं 13 अविधिमान्य मत है, मतगणना के उपरांत विजयी सपन महतो उर्फ सपनदीप को 468 मत तथा अन्य प्रत्याशी अमित कुमार चंदेल को 158 मत मिले। संबंधित नगरीय निकायों के रिटर्निग ऑफिसर ने निर्वाचित प्रत्याशियों को निर्वाचन प्रमाण पत्र प्रदान किया।

इधर कवर्धा के वार्ड 19 से कांग्रेस प्रत्याशी श्रद्धा नामदेव 280 मत से विजयी हुई है। वार्ड 19 से भाजपा की शैला ठाकुर को 369 और निर्दलीय प्रत्याशी ममता पाली को मिले 03 वोट मिले।

- चिरमिरी संवाददाता अब्दुल समद 



 

 

और भी

स्वामी विवेकानंद की जयंती पर सरस्वती शिशु मंदिर के स्टूडेंट्स ने निकाली झांकी

कसडोल@झूठा-सच । सरस्वती शिशु मंदिर कसडोल में स्वामी विवेकानंद की 160वीं जयंती के अवसर पर विद्यालय के स्टूडेंट्स ने नगर में पथ संचलन कर झांकी निकाली।इस दौरान स्टूडेंट्स स्वामी विवेकानंद ,भगिनी निवेदिता, भारत माता,छत्तीसगढ़ महतारी,भगत सिंह,चंद्रशेखर आजाद,बाबा भीमराव अंबेडकर,सावित्री बाई फुले के वेशभूषा में घोष दल के साथ नगर भ्रमण कर पथसंचलन की शोभा बढ़ाई।सर्वप्रथम विद्यालय के प्राचार्य जयलाल मिश्रा ने स्वामी विवेकानंद के छायाचित्र पर दीप प्रज्वलित कर,विभिन्न वेशभूषा में सजे छात्र-छात्राओं का तिलक वंदन किया।

 

जिसके बाद नगर भ्रमण पथ संचलन विद्यालय प्रांगण से शुरू होकर गायत्री चौक,सिरपुर रोड,बागदेवी पारा,बाजार चौक,गौरव पथ होते हुए वापस विद्यालय प्रांगण में पहुंचे।स्वामी विवेकानंद की जयंती पर विद्यालय के प्राचार्य ने सभी स्टूडेंट्स को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि,"आज हम सब को विवेकानंद जी की भांति दीन दुखी अभावग्रस्त जनों की सेवा कर उन्हे  भी समाज में व्याप्त कुरीतियों,अंधविश्वास जैसे बुराइयों को दूर कर सभ्य समाज के निर्माण मे सहभागी बनाना है।इसीलिए पूरे भारत वर्ष में आज स्वामी विवेकानंद जी की जयंती को राष्ट्रीय युवा दिवस के रूप में मनाया जा रहा है।"

संवाददाता -भानू साहू 


और भी

आज श्रीमद्भागवत कथा का समापन, ग्राम पंचायत पिसीद में निकाली गई भव्य शोभायात्रा

कसडोल@झूठा-सच : बलौदाबाजार जिले के कसडोल विकासखंड के समीपस्थ ग्राम पंचायत पिसीद में श्रीमद्भागवत कथा के अंतिम दिन भव्य शोभायात्रा निकाली गई जिसमें श्रद्धालुओं की भीड़ काफी उमड़ पड़ी।

बता दे कि ग्राम पिसीद के बाजार चौक में विगत 4 से 12 जनवरी तक पटेल परिवार द्वारा आयोजित श्रीमद्भागवत कथा यज्ञ का आयोजन किया गया है जिसके आचार्य ब्रम्हलीन सन्त कवि पवन दीवान के शिष्य त्रिभुवन मिश्रा   जी महाराज ने परीक्षित जन्म, बराह अवतार, नरसिंह अवतार, प्रहलाद चरित्र, अजामिल चरित्र, श्रीकृष्ण बाल लीला, कृष्ण रुक्मिणी विवाह एवम सुदामा चरित्र सहित  संगीत मय प्रवचन कर स्रोताओं को भगवत कथा रूपी अमृत का पान कराया । वही अंतिम दिन भव्य शोभायात्रा निकाली गई  इस  अवसर पर भोज राम पटेल, पितर पटेल, मनराखन पटेल, सुखबति पटेल, सहित बड़ी संख्या में श्रद्धालु गण उपस्थित थे ।

 

 
और भी

7 जनवरी को कोरबा आएंगे गृहमंत्री अमित शाह,प्रदेशाध्यक्ष साव ने लिया जायज़ा

 रायपुर@झूठा-सच सात जनवरी को केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह कोरबा प्रवास पर आ रहे हैं।ऐसे में प्रदेशाध्यक्ष अरुण साव ने सभा स्थल का जायजा लिया।इसकी तस्वीरें उन्होंने अपने सोशल मीडिया ट्वीटर अकाउंट पर साझा किया है।गृहमंत्री अमित शाह आकांक्षी जिलों में जारी योजनाओं की समीक्षा करेंगे। साथ ही भाजपा के वरिष्ठ नेताओं से भी मुलाकात करेंगे। शाह क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव समेत तमाम वरिष्ठ नेताओं से चर्चा कर नवंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव की रणनीति भी तैयार करेंगे।

 

 

जानकारी के अनुसार, गृह मंत्री झारखंड़ से छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे। माना विमानतल में सुबह रायपुर पहुंचने के बाद शाह कोरबा जिले के लिए रवाना होंगे। वहां आकांक्षी जिलों में केंद्रीय योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा करेंगे। इसके बाद भाजपा कार्यकर्ताओं की सभा को संबोधित कर सकते हैं। छत्तीसगढ़ के 10 जिले कोरबा, राजनांदगांव, महासमुंद, कांकेर, नारायणपुर, दंतेवाड़ा, बीजापुर, बस्तर, कोंडागांव और सुकमा आकांक्षी जिले घोषित किए गए हैं

प्रदेश में नवंबर में विधानसभा चुनाव होने हैं। ऐसे में साल की शुरुआत में ही अमित शाह का यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है। 
वर्ष 2018 में शुरू हुए आकांक्षी जिले के कार्यक्रम का उद्देश्य देश के सामाजिक और आर्थिक रूप से पिछड़े जिलों की पहचान कर उनके समग्र विकास में सहायता करना है। देश के 28 राज्यों से 115 जिलों की पहचान हुई है। इन जिलों में मुख्य रूप से पांच विषयों स्वास्थ्य एवं पोषण, शिक्षा, कृषि एवं जल संसान, वित्तीय समावेश एवं कौशल विकास और बुनियादी आधारभूत ढांचे पर केंद्रित है।
 
और भी

कांग्रेस कमेटी के संयुक्त सचिव ने धान खरीदी केंद्र बलदा-कछार का किया निरीक्षण

कसडोल। समर्थन मूल्य में धान खरीदी के तहत छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा पूरे छत्तीसगढ़ में धान खरीदी की जा रही है. इसी कड़ी में जिले के कसडोल विकासखंड के अंतिम छोर में बसे बलदा-कछार गाँव में स्थित धान खरीदी केंद्र में शनिवार को कांग्रेस के जनप्रतिनिधियों ने आकस्मिक निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने किसानों से धान बिक्री के सम्बंध में किसी भी प्रकार की परेशानी के बारे में जानकारी ली जिसमे किसानो ने बताया कि उन्हें किसी भी प्रकार से कोई परेशानी नहीं हैं।

       धान खरीदी केंद्र में किसानो से कई तरह की शिकायत मिलती है। इसी कड़ी में बलौदाबाजार जिला कांग्रेस कमेटी के संयुक्त सचिव पेखन ध्रुव , उप सरपंच नरेंद्र कुमार पटेल व अर्जुनी ब निवासी युवा नेता, तथा किसान मुकुट लाल सागर द्वारा धान खरीदी केंद्र बलदा कछार का निरीक्षण किया गया.

 

और भी

आज नवनिर्वाचित जनपद अध्यक्ष सिद्धांत मिश्रा लेंगे शपथ

 कसडोल | आज जनपद पंचायत कसडोल में नवनिर्वाचित जनपद अध्यक्ष सिद्धांत मिश्रा पद एवं गोपनीयता की शपथ लेंगे। पिछले 9 महीने से पूर्व जनपद अध्यक्ष के ऊपर लाये गए अविश्वास प्रस्ताव पारित होने के बाद जनपद अध्यक्ष का पद खाली था जिसके बाद जनपद पंचायत उप-चुनाव मे सिद्धांत मिश्रा ने अध्यक्ष पद पर विजय हासिल किया। इस शपथ ग्रहण समारोह के मुख्य अतिथि संसदीय सचिव एवं विधायक विधानसभा कसडोल सुश्री शकुंतला साहू, संसदीय सचिव एवं विधायक विधानसभा बिलाईगढ़ चन्द्रदेव राय रहेंगे। कार्यक्रम की अध्यक्षता रामचरण यादव कार्यकारी अध्यक्ष जनपद पंचायत कसडोल करेंगे, साथ ही साथ जनपद पंचायत के समस्त जनपद सदस्य, क्षेत्र के सभी जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्र के गणमान्य नागरिक की उपस्थिति रहेगी।

जानिये कौन है सिद्धांत मिश्रा

सिद्धांत मिश्रा शिक्षा के क्षेत्र मे शुरू से मेधावी छात्र रहे है.इनकी प्राथमिक शिक्षा कसडोल में और उच्च शिक्षा रायपुर मे हुई है. इसके बाद इन्होने राजनिति के क्षेत्र मे कदम रखा और पहली बार छरछेद गाँव के उप-सरपंच के पद पर निर्वाचित हुए। इस दौरान ग्राम पंचायत छरछेद में सरपंच भरत दास मानिकपुरी के साथ मिलकर काम किया और स्वच्छता के क्षेत्र में प्रथम स्थान दिला कर पूरे देश मे कसडोल अंचल एवं छत्तीसगढ़ का नाम रोशन करने मे महती भूमिका निभाई। सिद्धांत मिश्रा नागरिकों के प्रति सेवाभाव, कुशल रणनीतिकार, त्रिस्तरीय पंचायती राज के जानकर तथा कर्मठता के लिए जाने जाने जाते है। वर्ष 2019 के त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव मे क्षेत्र क्रमांक-2 से भारी मतों से विजयी रहे, वर्तमान मे जनपद पंचायत कसडोल के जनपद अध्यक्ष पद पर काबिज हुए। निश्चय ही उनके अध्यक्ष बनने के बाद पंचायत के विकास कार्यों मे तेजी आएगी।

संवाददाता भानू साहू

और भी

ग्राम पंचायत कोसमसरा में युवा मितान चला रहे स्वच्छता अभियान

कसडोल। जिले के ग्राम पंचायत कोसमसरा के राजीव युवा मितान क्लब के सदस्यों ने गांव को स्वच्छ बनाने के लिए स्वच्छता अभियान पर जोर दिया है. जिसके तहत हर सप्ताह गांव के अलग-अलग स्थानों में साफ सफाई किया जाता है।इसी कड़ी में सोमवार सुबह क्लब के सदस्यों द्वारा कोसमसरा के नाला एवं पुलिया पर साफ सफाई किया गया। इस स्वच्छता अभियान में नगर पंचायत कसडोल से पार्षद रामखिलावन डहरिया शामिल हुए| उन्होंने क्लब की इस उत्कृष्ट कार्य की प्रशंसा की और क्लब के सदस्यों के साथ साफ सफाई में अपनी सहभागिता निभाई।

  उन्होंने कहा कि भूपेश सरकार ने जिस उद्देश्य से राजीव युवा मितान क्लब का गठन किया उसका सही परिणाम यहां देखने को मिल रहा है, उन्होंने आसपास के लोगों से कचरा डस्टबिन में डालने एवं गंदगी न फैलाने की अपील की। उक्त कार्यक्रम में क्लब के अध्यक्ष शाहिद एन. डांडेकर, सूरज पठारे, अमित पठारे, रानिका पैकरा, रामेश्वरी मानिकपुरी, विलियम डांडेकर, लक्की कर्ष, कुसुम पैकरा,अंजू कर्ष, मंजू कर्ष, प्रीति, विकास डांडेकर,फागूराम, आदित्य पैकरा, आदि उपस्थित थे।

 

संवाददाता भानू साहू

और भी

कसडोल: नवनिर्वाचित अध्यक्ष सिद्धांत मानव मिश्रा ने किया शपथ ग्रहण

 

कसडोल@झूठा-सच । बलौदाबाजार जिले के कसडोल में मंगलवार को जनपद पंचायत के नवनिर्वाचित अध्यक्ष सिद्धांत मानव मिश्रा ने शपथ ग्रहण किया.नवनिर्वाचित अध्यक्ष मिश्रा ने जनपद पंचायत के सभी सदस्यों को साथ लेकर कार्य करने की बात कही और जनपद पंचायत के अंतर्गत जितने भी गांव हैं उसका विकास करने के लिए सभी सदस्यों से आग्रह किया | उन्होंने कहा कि हम मिलकर आगे 2 साल तक जनपद पंचायत के सभी कार्यों को ईमानदारी और निष्ठा से करेंगे।

  

बता दे कि 23 नवंबर को जनपद अध्यक्ष उपचुनाव में अपने प्रतिद्वंदी को कड़ी टक्कर देते हुए सिद्धांत मिश्रा ने जीत हासिल किया था.इस शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि के रूप में संसदीय सचिव व कसडोल विधायक सुश्री शकुंतला साहू, बिलाईगढ़ विधायक चंद्रदेव राय,विशेष अतिथि पूर्व विधायक अरुण कुमार मिश्र, पूर्व जनपद अध्यक्ष पंडित गोरेलाल तिवारी, लक्ष्मी नारायण जसवाल, जानकी मानिकपुरी, जिला पंचायत सदस्य परमेश्वर यदु, किसान समिति के संरक्षक मनीष कुमार मिश्र थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता जनपद उपाध्यक्ष रामचरण यादव ने किया। कांग्रेस के कार्यकर्ताओं सहित आम जनता इस कार्यक्रम में उपस्थित थे |

 

संवाददाता भानू साहू

और भी

आज छत्तीसगढ़ विधानसभा स्थापना दिवस, राजधानी के इस कॉलेज में हुई थी पहली बैठक और..पढिए पूरी खबर

रायपुर@झूठा-सच । आज छत्तीसगढ़ विधानसभा का 22वां स्थापना दिवस है । हर साल 14 दिसम्बर को मनाया जाता हैं | छत्तीसगढ़ राज्य ने मध्य प्रदेश से अलग होने के बाद 22 वर्षों में विकास के कई आयाम गढ़े हैं। सभी जानते है कि छत्तीसगढ़ 1 नवंबर सन 2000 में नया  राज्य बना था । इस नए राज्य के सामने कई चुनौतियां सामने थी जिसमे बेहतर शिक्षा,स्वास्थ व अन्य जरूरी चीजे जो एक राज्य को मजबूत बनाती हैं। ठीक इसी तरह छत्तीसगढ़ विधानसभा की आवश्यकता उन्ही मे से एक हैं । अक्सर जहां सत्ता पक्ष और विपक्ष आम-जनता के हित में एक दूसरे से लड़ते हैं, पर सीमित रूप से अपनी बात रख पाते हैं । लेकिन विधानसभा सदन एक ऐसी जगह है  जहां सत्ता पक्ष और विपक्ष आमने-सामने होकर एक छत के नीचे अपनी बात और सवाल  को रखते हैं और लंबी बहस के बाद जनता के हित में निर्णय लिया जाता है। कई बार किसी बिल पर विपक्ष सत्ता पक्ष का साथ देती हैं तो कई बार सत्ता पक्ष की योजनाओं पर विपक्ष नाराज होकर सदन से वॉकाउट होजाती है। 

 
छत्तीसगढ़ विधानसभा की पहली बैठक राजधानी स्थित राजकुमार कालेज प्रांगण में जशपुर हाल में निर्मित सभागार में 14 दिसंबर को हुई थी। तब से प्रतिवर्ष 14 दिसंबर को विधानसभा स्थापना दिवस मनाया जाता है।जीरो प्वाइंटर स्थित राजीव गांधी जल ग्रहण मिशन के भवन का चयन विधानसभा के लिए किया गया। इस भवन में विधानसभा के दूसरे सत्र और पहले बजट सत्र की पहली बैठक 27 फरवरी 2001 को हुई। छत्तीसगढ़ विधानसभा को गौरव प्राप्त है कि भारत के पूर्व राष्ट्रपति डा. एपीजे अब्दुल कलाम ने छत्तीसगढ़ विधानसभा में सदस्यों को 28 जनवरी 2004 को संबोधित किया था ।उसके बाद पूर्व राष्ट्रपति प्रतिभा देवी पाटिल ने भी सभा में सदस्यों को संबोधित किया। वर्तमान आवश्यकताओं को देखते हुए नये सुसज्जित विधानसभा भवन का भूमि पूजन विधानसभा अध्यक्ष डॉ. चरणदास महंत, मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की गरिमामयी उपस्थिति में सोनिया गांधी द्वारा नवा रायपुर में किया गया है, जिसका निर्माण कार्य प्रारंभ हो गया है।

राज्य स्थापना दिवस पर एक नवंबर पर शासकीय अवकाश घोषित किया जाता है, ठीक उसी प्रकार छत्तीसगढ़ विधानसभा की स्थापना दिवस पर भी वर्तमान विधानसभा अध्यक्ष डा. चरणदास महंत ने विधानसभा के लिए विशेष अवकाश घोषित किया है। 

11 सांसद और छत्तीसगढ़ 
अटल जी ने 1990 से ही तय किया था कि छत्तीसगढ़ को एक राज्य बनाना है. पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वजपायी जी आदिवासी संस्कृति और वन संपदा से काफी लगाव रखते थे. लेकिन इससे पहले छत्तीसगढ़ मांग की कहानी. अलग छत्तीसगढ़ बनाने की मांग केंद्र में रखकर आचार्य नरेंद्र दुबे ने 1965 में ‘छत्तीसगढ़ समाज’ की स्थापना की. 1967 में डॉ. खूबचंद बघेल ने ‘छत्तीसगढ़ी भ्रातृ संघ’ बनाकर मांग को नयी जान दी. इसके बाद चंदूलाल चंद्राकर ने सर्वदलीय मंच के जरिए मांग को बुलंद किया, लेकिन उनकी मौत के बाद मंच बिखर गया. इसके बाद विद्याचरण शुक्ल इस आंदोलन में कूद पड़े.विद्याचरण शुक्ल की गूंज दिल्ली तक पहुंच गई. इसी दौरान साल 1998-99 के चुनाव में अटल बिहारी वाजपेयी  रायपुर पहुंचे. उन्होंने सप्रेशाला मैदान से छत्तीसगढ़ राज्य का वादा किया और शर्त रखी की उन्हें इसके बादले 11 सांसद चाहिए. चुनाव रिजल्ट में BJP के खाते में केवल 8 सांसद ही मिले, लेकिन केंद्र में उनकी सरकार बन गई. इसके बाद सरकार बनने के साथ ही अटल जी की सरकार में 25 जुलाई 2000 मध्यप्रदेश राज्य पुनर्निर्माण विधेयक- 2000 लोकसभा में पेश हुआ. इसके बाद 31 जुलाई 2000 को लोकसभा में और 9 अगस्त को राज्य सभा में छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण पर मुहर लग गई. 25 अगस्त को राष्ट्रपति ने इसे मंदूरी दे दी. 4 सिंतबर 2000 को राजपत्र में प्रकाशन के बाद 1 नवंबर 2000 को छत्तीसगढ़ अस्तित्व में आया और अटल प्रतिज्ञा पूरी हुई.
 
और भी

जानिए आज से ट्विटर का ब्लू मार्क सब्सक्रिप्शन पर कितना लगेगा चार्ज?

वाशिंगटन। व्हाट्सअप,facebook , इंस्टाग्राम व अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म में अपनी अलग पहचान बनाने वाला माइक्रो ब्लॉगिंग साइट ट्विटर ब्लू का मासिक सब्सक्रिप्शन अगले सप्ताह से उपलब्ध होगा। ट्विटर ने कहा कि हम सोमवार को ट्विटर ब्लू को फिर से लॉन्च कर रहे हैं। इसके साथ ही ट्विटर ने बताया कि वेब सब्सक्रिप्शन शुल्क 8 डॉलर प्रति महीना होगा, जबकि आईओएस पर इसका शुल्क 11 डॉलर प्रति माह होगा।सशुल्क सुविधाओं में ब्लू चेकमार्क, ट्वीट को संपादित करने की सुविधा, उच्च गुणवत्ता वाले वीडियो अपलोड और रीडर मोड शामिल हैं।
 
ट्विटर ने कहा कि हम व्यवसायों के लिए उस 'आधिकारिक' लेबल को गोल्ड चेकमार्क के साथ बदलना शुरू कर देंगे और बाद में सरकार और बहुपक्षीय खातों के लिए एक ग्रे चेकमार्क शुरू करेंगे। ट्विटर ने कहा कि सदस्य अपने हैंडल, प्रदर्शित नाम या प्रोफ़ाइल फ़ोटो को बदलने में सक्षम होंगे, लेकिन यदि वे ऐसा करते हैं, तो वे ब्लू चेकमार्क को अस्थायी रूप से तब तक खो देंगे, जब तक कि उनके खाते की दोबारा समीक्षा नहीं हो जाती।
 
उल्लेखनीय है कि दुनिया के सबसे अमीर व्यक्ति एलन मस्क ने अक्टूबर में 44 अरब डॉलर में ट्विटर को खरीदा था। तब से उन्होंने इसमें कई बदलाव किए हैं।
और भी

Gyanvapi Case:आज ज्ञानवापी से जुड़े 8 मामलों की सुनवाई

वाराणसी एजेंसी : वाराणसी की तीन अदालतों में आज ज्ञानवापी प्रकरण से जुड़े आठ मामलों की सुनवाई होगी। जिला जज डॉ अजय कृष्ण विश्वेश की अदालत में श्रृंगार गौरी मामले की सुनवाई होनी है। इसमें सिविल जज सीनियर डिविजन की अदालत की ओर से दिए गए सर्वे आदेश के खिलाफ अंजुमन इंतजामिया मसाजिद की तरफ से दाखिल रिविजन याचिका सुनी जाएगी।अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट पंचम/एमपी एमएलए कोर्ट में सपा के राष्ट्रीय अखिलेश यादव, एआईएमआईएम प्रमुख सांसद असदुद्दीन ओवैसी,  शहर काजी और मौलवी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किए जाने संबंधी वाद पर सुनवाई होगी। यह वाद वरिष्ठ अधिवक्ता हरिशंकर पांडेय की तरफ से दाखिल किया गया है।

आरोप है कि सभी ने आपत्तिजनक बयान देकर धार्मिक भावनाएं आहत की हैं। बीते दिनों कोर्ट ने इस वाद को सुनवाई योग्य माना था फिर, चौक थाने से रिपोर्ट तलब किया था। थानाध्यक्ष से पूछा था कि मामले में कोई मुकदमा दर्ज है या नहीं। अब थाने से कोई मुकदमा न दर्ज किए जाने की रिपोर्ट भेज दी गई है।

इसी तरह सिविल जज सीनियर डिविजन अश्वनी कुमार की अदालत में  ज्ञानवापी से जुड़े छह मामलों की सुनवाई होगी। इनमें पहला वाद लार्ड श्री आदि विशेश्वर शीतला मंदिर महंत शिवप्रसाद पांडेय आदि का है। दूसरा वाद श्री नंदी जी महाराज व सितेंद चौधरी, तीसरा वाद मां श्रृंगार गौरी व रंजना अग्निहोत्री आदि, चौथा वाद सत्यम त्रिपाठी आदि, पांचवां वाद मां गंगा व सुरेश और छठवां वाद अभिषेक शर्मा की तरफ से दाखिल किया है। 
और भी

आज राष्ट्रकवि मैथिलीशरण गुप्त की 58वीं पुण्यतिथि, सीएम बघेल ने किया नमन

रायपुर @झूठा-सच : मैथिलीशरण गुप्त को काव्य क्षेत्र का शिरोमणि कहा जाता है। वे हिन्दी साहित्य के इतिहास में खड़ी बोली के प्रथम महत्त्वपूर्ण कवि हैं।उन्हें साहित्य जगत में 'दद्दा' नाम से सम्बोधित किया जाता था। उनकी कृति भारत-भारती (1912) भारत के स्वतन्त्रता संग्राम के समय में काफी प्रभावशाली सिद्ध हुई थी और इसी कारण महात्मा गांधी ने उन्हें 'राष्ट्रकवि' की पदवी भी दी थी। 12 दिसंबर 1964 को उन्होंने अंतिम सांस ली थी। 

    आज उनकी 58वीं पुण्यतिथि के अवसर में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने उन्हे नमन किया है। श्री बघेल ने उनकी कृतियों को याद करते हुए कहा कि मैथिलीशरण गुप्त जी की राष्ट्रीय और सामाजिक चेतना से ओतप्रोत खड़ी बोली की रचनाओं ने बड़े वर्ग पर प्रभाव डाला। स्वतंत्रता संग्राम के दौरान उनकी रचनाओं के प्रभाव को देखते हुए राष्ट्रपिता महात्मा गांधी ने उन्हें राष्ट्रकवि की उपाधि दी थी। उन्होंने खड़ी बोली को काव्य भाषा के रूप में प्रतिष्ठित करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई और नये कवियों को प्रेरित किया। गुप्त जी को उनके कालजयी साहित्य के लिए पद्मभूषण सहित कई पुरस्कारों से नवाजा गया। मुख्यमंत्री ने कहा कि गुप्त जी की रचनाएं भारतीय साहित्य की अमूल्य धरोहर हैं जो नई पीढ़ी का मार्गदर्शन करती रहेगी।
 
और भी

प्रभारी मंत्री उमेश पटेल ने शहीद वीर नारायण सिंह को दी श्रधांजलि

कसडोल संवाददाता@झूठा-सच। जिले के प्रभारी मंत्री उमेश पटेल ने कसडोल विकासखंड के सोनाखान गांव पहुँचकर शहीद वीर नारायण सिंह के समाधी स्मारक में श्रधांजलि अर्पित की। सभा की शुरुआत छत्तीसगढ़ राज्य लोक गीत से किया गया। 

इसके बाद प्रभारी मंत्री उमेश पटेल ने उपस्थित जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि, शहीद वीर नारायण सिंह ऐसे वीर योद्धा थे जिन्होंने अंग्रेजो को अपने पराक्रम से लोहा मनवा दिया था ऐसे वीर भूमि में आकर मैं गौरान्वित महसूस कर रहा हूँ. इसके अलावा श्री पटेल ने सरकार की योजनाओं को गिनाया और सभी वर्गों के लिए सरकार काम करने की बात कही। 

इस दौरान संसदीय सचिव सुश्री शकुंतला साहू, संसदीय सचिव चंद्रदेव राय, कृषक कल्याण बोर्ड के अध्यक्ष सुरेंद्र शर्मा, जिलाध्यक्ष हितेंद्र ठाकुर सहित तमाम कांग्रेसी नेता मौजूद रहें।

और भी

अधिकारियों की लापरवाही से गरीबों को नहीं मिल रहा उनके हक़ का राशन

कसडोल संवाददाता@झूठा-सच। सरकार ने सार्वजनिक वितरण प्रणाली (PDS) योजना के अंतर्गत राशन दुकान में गरीब कल्याण अन्न योजना के तहत गरीबों को अन्न वितरण किये जाने की अति महत्वपूर्ण योजना लागू की हैं. लेकिन कुछ अधिकारियों की लापरवाही से राशन दुकानों के सेल्समैंनो की मनमानी के कारण गरीब जनता को सरकार द्वारा इस योजना का लाभ नहीं मिल पा रहा हैं.

        जानकारी के अनुसार कसडोल विकासखण्ड के खपरीडीह, कुम्हारी, घटमड़वा सहित कई ग्रामों की राशन दुकानों में  प्रति व्यक्ति 5 किलो अतिरिक्त चावल वितरण नही करने का मामला सामने आया था,  राशन दुकान सेल्समैन आखिर किसके संरक्षण में गरीबों के हक पर डाका डाल रहे हैं आखिर ये अधिकारी चुप्पी क्यों साधे हुए हैं..?इसका कारण अभी तक किसी को नहीं मालूम यदि जिम्मेदार अधिकारी इन राशन दुकानों पर नियमानुसार मॉनिटरिंग करते तो शायद इन गरीबो को सरकार की महत्वकांक्षी योजना के लाभ से वंचित नहीं होना पड़ता.

   नवम्बर माह बीत गया लेकिन हितग्राहियों को चांवल वितरण नही किया गया है।तो कब चांवल मिलेगा यह सवाल संतराम, नन्दिनी साहू, तिहारिन बाई सहित अन्य हितग्राहियों का है.सोसायटी को चांवल वितरण करने के लिए अपनी सुविधा के अनुसार  खोला जाता हैं.जिससे किसी को राशन मिलता है और किसी को नही मिल पाता 


संवाददाता - भानू साहू 

और भी

पनिका जाति को अनुसूचित जनजाति में जोड़ने के लिए समाज हुआ लामबंद

रायपुर@झूठा-सच:- प्रदेश के पनिका समाज के समस्त जिलास्तर के पदाधिकारीयों ने सामाजिक जनों का विकास, उत्थान व प्रगति को बढ़ावा देने के लिए और अनुसूचित जनजाति की श्रेणी में शामिल किये जाने के लिए मुख्यमंत्री के नाम कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा. समाज के सचिव प्रकाश साकत ने बताया कि छत्तीसगढ़ राज्य में पिछड़ा वर्ग में शामिल हैं किसी भी जाति में फेरबदल अथवा हटाने का अधिकार भारतीय संसद को होता है। ऐसी विसंगति की वजह से प्रदेश की लाखों बेटियां जो मध्यप्रदेश से शिक्षा प्राप्त कर छत्तीसगढ़ राज्य में ब्याही जाती हैं व छत्तीसगढ़ की बेटियां मध्यप्रदेश में विवाह होकर जाती हैं। तब उनके जाति संबंधित प्रकरणों में अनेक तरह की कठिनाइयों का उन्हें सामना करना पड़ रहा है।

      छत्तीसगढ़ पनिका समाज की यह मांग है कि वर्ष 1971 के पहले जिसे 8 दिसम्बर 1971 के बाद से अनुसूचित जनजाति की श्रेणी से हटाकर पिछड़ा वर्ग में जोड़ दिया गया है, जिसे अनुसूचित जनजाति की श्रेणी में बहाल करने के लिए विधानसभा में विशेष प्रस्ताव लाकर उसे सर्वसम्मति से पारित कर केन्द्र सरकार को अतिशीघ्र भेजने की मांग की है। ज्ञापन देने वालों में पनिका समाज के प्रदेशाध्यक्ष ओमप्रकाश, प्रदेश सचिव प्रकाश मानिकपुरी, मोनु साकत, सुरज साकत, इंद्रपाल पड़वार, लखन साकत, बलराम साकत, तीरथ पनेरिया, राजकुमार साकत, रामजी साकत, धनिराम साकत, रामप्रसाद पनिका, माया साकत, पुष्पा मोंगरे, प्रेमलता साकत, ताराबाई परेवा, सागर साकत, सुनिता साकत, गिरजा साकत, पुजा साकत, आरती साकत, भूमि साकत, अनिता सोनवानी आदि शामिल रहे।

 

 

 

और भी

बिंद्रानवागढ़ : सीएम ने नवनिर्मित पुलिस चौकी का किया लोकार्पण

राजिम@झूठा-सच। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल नवनिर्मित बिंद्रानवागढ़ पुलिस चौकी पहुंचे जहाँ उन्होंने नवनिर्मित बिंद्रानवागढ़ पुलिस चौकी का लोकार्पण किया। नवनिर्मित पुलिस चौकी भवन कुल राशि 2 करोड़ 50 लाख रुपए की लागत से बना है।
 
नए चौकी भवन में सीसीटीएनएस कक्ष, विवेचक कक्ष, रिकॉर्ड रूम, शस्त्र रूम, मीटिंग हॉल, पुरुष बंदी ग्रृह, महिला बंदी गृह, चाइल्ड हेल्प डेस्क, कंप्यूटर कक्ष, स्टोर रूम, महिला कक्ष, महिला अधिकारियों व कर्मचारियों के ठहरने की उत्तम व्यवस्था हेतु कक्ष बनाए गए हैं।
 
और भी

सीएम को खाना खिलाकर अभिभूत हुआ परिवार

रायपुर@झूठा-सच । गरियाबंद जिले के बिंद्रानवागढ़ विधानसभा क्षेत्र के परियाबाहरा गाँव में मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का आगमन भेंट मुलाकात कार्यक्रम के तहत हुआ। कार्यक्रम स्थल पर जाने से पहले मुख्यमंत्री ने दोपहर का भोजन ग्राम के आदिवासी किसान गौकरण नागेश के घर किया। उनकी बहू रूपेश्वरी नागेश ने मुख्यमंत्री को अपने हाथों से भोजन परोसा। उनके साथ प्रदेश के कैबिनेट मंत्री एवं जिले के प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत ने भी नागेश परिवार के भोजन का आनंद लिया। मिट्टी से बने कवेलूपोश घर की परछी (बरामदे) में जमीन पर बैठकर मुख्यमंत्री बघेल ने कांदा भाजी, मुनगा बड़ी की सादा सब्जी के साथ गेहूं की रोटी, चावल-दाल, झुरगा आलू और गोभी-मटर की सब्जी का भी स्वाद चखा। इसके अलावा उन्होंने बिजौरी, अरसा, तिखुर, अचार, पापड़ भी खाया। इसके बाद मुख्यमंत्री ने नागेश परिवार का आभार व्यक्त करते हुए सभी परिजनों को उपहार भेंट किया।  
 
 मुख्यमंत्री भोजन करने बैठे तो परिवार के मुखिया गौकरण नागेश संकोचवश एक किनारे में खड़े रहे। यह देख, मुख्यमंत्री ने उन्हें सहज भाव से बुलाकर अपने बगल से बैठाया और साथ में भोजन करने के लिए कहा। तब जाकर गौकरण और उनके भाई खगेश्वर ने मुख्यमंत्री के साथ बैठकर भोजन किया। इस दौरान मुख्यमंत्री ने गौकरण का हालचाल पूछा। साथ ही खेतीबाड़ी और शासन की योजनाओं का निचले स्तर पर क्रियान्वयन के बारे में जानकारी ली। इसके पश्चात मुख्यमंत्री ने श्री गौकरण नागेश, खगेश्वर और टंकेश्वर नागेश को वन अधिकार मान्यता पत्र और ऋण पुस्तिका वितरित की।
 
और भी

बलौदाबाजार :जनपद सदस्य पर हमला,एसडीओपी ने ली बैठक

कसडोल@झूठा-सच। बलौदाबाजार जिले के कसडोल में जनपद पंचायत सदस्य योगेश बंजारे पर चाकू से हमला कर दिया गया, जिसमें वे गंभीर रूप से घायल हो गये.पुलिस ने फिलहाल 3 कांग्रेस कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर लिया है। घटना जनपद पंचायत अध्यक्ष चुनाव को लेकर बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के विवाद के बाद हुई।इधर क्षेत्र में जनपद सदस्य पर हुए हमले के बाद अशांति का माहौल था इसे देखते हुए एसडीओपी सुभाष दास के नेतृत्व में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए पुलिस ने तत्काल देर शाम नगर के गणमान्य लोगों की बैठक ली. जिसमे एसडीओपी सुभाष दास ने तल्ख़ अंदाज में कहा कि वो अभी आगामी कुछ दिन कसडोल में रहेंगे और इस दौरान वे बारीकियों से अपराधियों के अपराध के अनुसार कड़ी कार्रवाई की जाएगी और इसमें किसी प्रकार से किसी भी मामलों में राजनीतिक हस्तक्षेप बर्दाश्त नही करने की बात कही हैं.

 

कब हुई घटना

23 नवंबर को जनपद पंचायत अध्यक्ष पद के लिए चुनाव हुए, जिसमें कांग्रेस समर्थित उम्मीदवार सिद्धांत मिश्रा विजयी घोषित हुए। इसके बाद कांग्रेसी खेमे के लोग रंग-गुलाल लगाते हुए पटाखे छोड़ने लगे। कसडोल में जनपद पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में बीजेपी से ईश्वर पटेल चुनाव लड़ रहे थे, जो हार गए। घायल योगेश बंजारे बीजेपी के ईश्वर पटेल के सपोर्ट में था। सिद्धांत मिश्रा की जीत के बाद बीजेपी और कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच झड़प और गालीगलौज होने लगी। इस दौरान पुलिस ने दोनों पक्षों को समझा-बुझाकर शांत कराया था।इसके बाद बुधवार रात करीब साढ़े 8 बजे योगेश बंजारे कसडोल से घूमते हुए नगर पंचायत के सामने से निकल रहे थे। सामने भीड़भाड़ थी, गाड़ी नहीं निकल पा रही थी, तो वे रुककर देखने लगे। तभी विमल अजय, राजू जायसवाल, विशाल साहू समेत कांग्रेस के 8-10 कार्यकर्ता वहां आए और योगेश बंजारे के साथ मारपीट करने लगे। इनमें से एक ने उन पर चाकू से हमला कर दिया, जिसमें वे घायल हो गए हैं।घायल होने के बावजूद वे थाने में आरोपियों के खिलाफ रिपोर्ट लिखवाने के लिए आए थे, उस समय भी थाने के गेट के पास दोनों पार्टियों के कार्यकर्ताओं के बीच झड़प हो गई।

 

 

वहीं पुलिस ने शहर में शांति व्यवस्था बनाये रखने के लिए सभी लोगों का पक्ष जाना जिसमें लोगो ने क्षेत्र में अवैध शराब बिकने का विरोध जताया साथ ही पुलिस की कार्यप्रणाली पर भी सवाल उठाया। इस बैठक में मुख्यरूप से एसडीओपी सुभाष दास, थाना प्रभारी रघुवीर सिंह ठाकुर के अलावा लवन प्रभारी उमेश वर्मा, वरिष्ठ पत्रकार साहेब लाल साहू, दिनेश मिश्रा, ऋत्विक मिश्रा, राजकुमार जायसवाल, सिद्धान्त मिश्रा, देवेंद्र साहू, भानुप्रताप साहू, सुनील तिवारी, शिव साहू, दषरथ जायसवाल, भावेश यादव, अजय शर्मा, विमल वैष्णव, सुनील तिवारी, तेजस्वी साहू, संतोष साहू, सुनील साहू, लक्ष्मण मिश्रा, पुणेश्वर मिश्रा, बल्लू, कार्तिक साहू, हेमंत बघेल, लोकेश साहू, जय साहू, रामकुमार कैवर्त, पुरुषोत्तम कैवर्त, युवराज यादव, गणेश साहू, मोतीलाल बंजारे, अनिल श्रीवास, सुनील पैकरा, सहित अन्य सदस्य मौजूद रहे।


संवाददाता भानू साहू 

और भी