झूठा-सच
बैजनाथपारा : अचानक कैसे धू-धू कर जल उठा ट्रांसफार्मर , देखे VIDEO
कल पश्चिम विधायक करेंगे पूर्नविकास एवं सौंदर्यीकरण के लिए भूमिपूजन
रायपुर,@झूठा-सच न्यूज़ | पश्चिम विधानसभा क्षेत्र के विधायक विकास उपाध्याय द्वारा विभिन्न विकास कार्यों तथा तालाबों और उद्यानों के सौंदर्यीकरण सहित पूर्नविकास कार्यों के लिए कल 4 जून को गोपाल नगर गली नंबर - 3,सरदार वल्लभ भाई पटेल वार्ड क्रमांक - 24 में भूमिपूजन का कार्यक्रम रखा गया | इस दौरान विधायक ने पश्चिम विधानसभा के सभी नागरिको , प्रदेश कांग्रेस कमेटी के सदस्य, सम्मानीय वरिष्ठजन, सांसद, पूर्व सांसद, विधायक, पूर्व विधायक, पार्षद, पूर्व पार्षद, समस्त प्रदेश पदाधिकारी, शहर एवं ब्लॉक पदाधिकारी, वार्ड पदाधिकारी, महिला कांग्रेस के पदाधिकारी एवं सदस्यगण, युवा कांग्रेस, एनएसयूआई, सेवादल, किसान कांग्रेस, असंगठित कामगार कांग्रेस, असंगठित क्षेत्र जनसमस्या निवारण प्रकोष्ठ, अल्पसंख्यक विभाग, अनुसूचित जाति जनजाति विभाग, पिछड़ा झुग्गी झोपड़ी प्रकोष्ठ, बूथ अध्यक्ष, सेक्टर अध्यक्ष, जोन अध्यक्ष एवं सभी मोर्चा प्रकोष्ठों के सम्मानीयजन, महापौर प्रतिनिधि, समस्त काँग्रेसजन व आम जनता को सादर आमंत्रित किया हैं।
कचना धुर्वा मन्दिर समीप वाहन की ठोकर से बच्चा घायल
झूठा सच @ रायपुर/ गरियाबंद :- जिला मुख्यालय से 12 किलोमीटर दूर कचना धुर्वा मन्दिर नेशनल हाइवे 130 के समीप स्कोर्पियो वाहन की ठोकर से दस वर्षीय बच्चा घायल हो गया , जिसका गरियाबंद जिला अस्पताल प्राथमिक उपचार कर रायपुर रिफर किया गया है। घटना के विषय मे मिली जानकारी के अनुसार गरियाबंद से तीन किलोमीटर दूर ग्राम चिखली निवासी पुखराज निषाद अपनी पत्नी और पुत्र डिवेन्द निषाद के साथ मोटरसाइकिल से अपने परिचय की शादी में महासमुन्द जा रहा था । उसी दौरान कचना धुर्वा मन्दिर के पास पूजा करने रुका था ,तभी दस वर्षीय दिवेन्द्र सड़क पार कर अपनी माँ के पास जा रहा था उसी दौरान गरियाबंद से राजिम की ओर जा रही स्कोर्पियो वाहन के द्वारा बच्चे को ठोकर मार फरार हो गया।घटना की जानकारी गरियाबंद सिटीकोतवाली में देते हुए घायल को जिला अस्पताल लेकर आए जहा बच्चे के सिर चेहरा और दाया हाथ मे गम्भीर चोट देखा गया ,और गम्भीर स्थिति को देख बच्चे को रायपुर रिफर किया गया।जानकारी के अनुसार बच्चे को ठोकर मारने के बाद स्कोर्पियो चालक अपनी वाहन को पांडुका थाने में खड़ा कर समर्पन कर दिया है।
गरियाबंद में संचालित निजी अस्पतालों का एसडीएम द्वारा निरीक्षण
झूठा सच @ रायपुर / गरियाबंद:- अनुविभागीय दण्डाधिकारी विश्वदीप के नेतृत्व में चिकित्सा अधिकारियों के दल द्वारा गरियाबंद नगर में संचालित क्लिनिक एवं नर्सिंग होम एक्ट का उल्लंघन करने वाले निजी अस्पतालों का विगत 26 अप्रैल को आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान कचना ध्रुवा अस्पताल मेन रोड गरियाबंद में कोई डॉक्टर उपस्थित नहीं पाये गये एवं अस्पताल में अपशिष्ट का निपटारा उचित तरीके से नहीं किया जा रहा था एवं पंजीयन नहीं पाया गया। वसुंधरा पॉली क्लिनिक पारागांव रोड गरियाबंद में भी अपशिष्ट का निपटारा उचित तरीके से नहीं किया जाना पाया गया।
राजकीय पशु वन भैंसो पर संकट के बादल
झूठा सच @ रायपुर / मैनपुर :- छत्तीसगढ़ प्रदेश के राजकीय पशु वन भैंसो पर संकट के बादल मंडरा रहे है शासन प्रशासन द्वारा वन भैंसो के संरक्षण और संवर्धन के लिए पानी की तरह पिछले तीन दशक मे करोड़ो रूपये खर्च करने के बावजूद वन भैंसो की संख्या बढ़ने के बजाय तेजी से घटने लगी है जो पूरे प्रदेश व देश के लिए चिंता का विषय है। वन भैंसा के दुर्लभता के चलते छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के बाद वन भैंसा को राजकीय पशु का दर्जा दिया गया और पूरे छत्तीसगढ़ प्रदेश मे गरियाबंद जिले के मैनपुर विकासखण्ड अंतर्गत एक मात्र उदंती अभ्यारण्य मे वन भैंसो के संरक्षण और संवर्धन केन्द्र का निर्माण कर वन भैंसो के वंश बढ़ाने का प्रयास शासन प्रशासन द्वारा प्रारंभ किया गया लेकिन पानी की तरह पैसा खर्च करने के बावजूद संख्या बढ़ने के बजाय तेजी से घटने लगी और तो और अब उदंती अभ्यारण्य मे एक भी मादा वन भैंसा नही होने से वन भैंसे के वंश वृद्धि को लेकर सरकार व विभाग की सारी कवायद वर्तमान मे धरी की धरी रह गई है और निकट भविष्य मे अन्य प्रदेश से उदंती अभ्यारण्य मे मादा वन भैंसा लाने की तैयारी किया जा रहा है।
छत्तीसगढ़ गड़रिया ढेंगर समाज का प्रदेश स्तरीय विशाल महासभा 24 अप्रैल को
रेत भंडारण है खाली, पर रॉयल्टी पर्ची पूरी बची हुई
बढ़ती गर्मी को देखते हुए विधायक कुलदीप जुनेजा ने कर्मचारियों को भेंट किये कूलर
- मरीजों को जेनरिक दवाइयां उपलब्ध कराने की बात कही : विधायक कुलदीप जुनेजा
झूठा सच @ रायपुर :- छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर उत्तर के विधायक कुलदीप जुनेजा ने दिनों-दिन बढ़ती गर्मी को देखते हुए बुधवार को डॉ.भीमराव आंबेडकर अस्पताल में मेडिकल विभाग के कर्मचारियों के लिए छः कूलर भेंट किया और उनके कार्यों की प्रशंसा की। इस अवसर पर विधायक कुलदीप जुनेजा ने कहा कि हमारे स्वास्थ्य कर्मियों द्वारा किये जा रहे सेवाकार्य और अपने कर्तव्य के प्रति उनके समर्पण के लिए हम सदैव ऋणी रहेंगे। उनके दिन-रात मेहनत व परिश्रम के कारण ही हमने कोरोना जैसे वैश्विक महामारी को परास्त करने में कामयाब हुए हैं।इस अवसर पर नाकोड़ा टी एम टी से अरविंद शर्मा जी भी उपस्थित थे।
पंडित रविशंकर शुक्ल विश्वविद्यालय में योग शिविर का आयोजन
जिला कांग्रेस कमेटी ने भाजपा नेता का किया पुतला दहन
झूठा सच @ रायपुर :- शहर ज़िला कांग्रेस कमेटी द्वारा अध्यक्ष गिरीश दुबे के नेतृत्व में कांग्रेस भवन गाँधी मैदान के सामने केंद्रीय मंत्री प्रह्लाद पटेल ने किसानों के आर्थिक दिवालिया वाले बयान के विरोध में पुतला जलाया गया।
भाजपा प्रत्याशी जंघेल के समर्थन में चुनाव प्रचार करने खैरागढ़ पहुचें पटेल
झूठा सच @ रायपुर / राजनांदगांव:- झूठा सच @ रायपुर करें खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव के भाजपा प्रत्याशी कोमल जंघेल समर्थन में केंद्रीय मंत्री प्रहलाद पटेल बिजलदेही पहुंचे हैं। जहां बीजेपी प्रत्याशी कोमल जंघेल के समर्थन में जनसभा करेंगे। क्षेत्र के बीरूटोला, हाटबंजा में जनसम्पर्क कर समस्त ग्रामवासियों से भाजपा के पक्ष में वोट करने की अपील की।
बेटियों को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करें : विधायक कुलदीप सिंह जुनेजा
- विधायक कुलदीप जुनेजा ने किया सायकल वितरण
21 अप्रैल को होगा डिजनीलैण्ड मेले का शुभारंभ
झूठा सच @ रायपुर :- गर्मियों की छुट्टी का आनन्द उठाने के लिए सहपरिवार राजधानी के रावणभाटा में सम्पूर्ण मनोरंजन के साथ 21 अप्रैल को भव्य डिजनीलैण्ड मेले का शुभारंभ किया जा रहा हैं | जिसमें बच्चों एवं बड़ों के मनोरंजन के साथ विभिन्न प्रकार के चटपटे व्यंजनों का मजा लेते हुए कलात्मक वस्तुओं की खरीददारी का सुनहरा लाभ उठाइए | मेले में स्टाल लगाने के लिए इच्छुक व्यक्ति 9893001462 / 9941031111 सलाम भाई तथा चुन भाई से 9446630001 / 8292872552 / संपर्क करें |
सड़क चौड़ीकरण से टूटा मकान, कलेक्टर को ज्ञापन
गौड़ ब्राह्मण समाज का होली मिलन कार्यक्रम
झूठा सच @ रायपुर :- गौड़ ब्राह्मण समाज गुढ़ियारी द्वारा होली मिलन का कार्यक्रम किया गया ये पूर्णतः फूलो की होली थी। काँग्रेस के प्रवक्ता एवं समाज के मीडिया प्रभारी डॉ. विकास पाठक ने बताया कि होली के पावन पर्व से गणगौर की पूजा शुरू होती है ये पूजा नई नवेली दुल्हन एवं महिलाये धूमधाम से मनाती है।महिला मंडल की सदस्य सिमा शर्मा ने कहा कि इसमें भगवान शंकर एवं माता पार्वती जी की पूजा अखंड सौभाग्यवती के लिए किया जाता है। 16दिन तक लगातार पूजा किया जाता है।प्रतिवर्षानुसार इस वर्ष भी गौड़ ब्राह्मण समाज रायपुर(गुढ़ियारी) समाज द्वारा शोभा यात्रा धूमधाम से निकाली जाएगी ये शोभा यात्रा परशुराम भवन से प्रारम्भ होकर गुढ़ियारी भ्रमण करते हुए हनुमान मंदिर पहुचेगी।गौड़ ब्राह्मण समाज संस्था रायपुर द्वारा जगन्नाथ मंदिर सदर बाजार से प्रारम्भ होकर शिव मंदिर रामसागर पारा आएगी इसके साथ ही समाज द्वारा गायत्री मंदिर समता कॉलोनी मे सामूहिक गणगौर का उद्यापन भी किया जाएगा।
बीरगांव में भागवत कथा का आयोजन
झूठा सच @ रायपुर :- बीरगांव में पंचम दिवस के कथा में आचार्य मोहन महाराज जी ने बताया कि उत्कच नाम के राज पुत्र को लोमश ऋषि का श्राप मिला की जाओ तुम्हारा शरीर नष्ट हो जाए क्यों की उत्कच ने लोमश जी के आश्रम के वृक्षों को व्यर्थ में ही काट कर बर्बाद कर दिया था बहुत क्षमा मांगने पर ऋषि ने कहा जाओ तुम्हारा कल्याण भगवान श्री कृष्ण अपने शुभ चरणों से करेंगे और भगवान ने शकर भंजन लीला में मटके को फोड़ कर उस श्रापित राज पुत्र को धन्य किया कहने का तात्पर्य यह है की ऋषि के क्रोध से भी कल्याण ही होता है
नगर निगम ने की पैथोलॉजी लैब के खिलाफ कार्यवाही
रायपुर, 25 मार्च झूठा-सच | राजधानी के चौहान पैथालाजी लैब के द्वारा सड़क पर मेडिकल वेस्ट फेंकने पर नगर निगम के स्वास्थ विभाग ने कार्यवाही करते हुए 50 हजार का जुर्माना ठोका| मिली जानकारी के अनुसार नगर निगम जोन क्रमांक-4 कमिश्नर विनय मिश्रा सहित जोन स्वास्थ्य विभाग की टीम ने मौलाना अब्दुल ररुफ वार्ड क्रमांक- 46 छोटापारा के चौहान पैथालाजी लैब का निरिक्षण किया | इस दौरान लैब द्वारा फेंकी गयी बड़ी मात्रा में मेडिकल वेस्ट पाये जाने पर कार्यवाही की गयी| इस मामले में चौहान पेथोलॉजी लैब के खिलाफ नियमानुसार कार्यवाही करते हुए लैब को सील कर दिया गया| इसके साथ ही लैब के संचालक डॉक्टर प्रकाश चौहान को भविष्य के लिये कड़ी चेतावनी दी गई हैं |