झूठा-सच

विधायक शर्मा ने राष्ट्रीय एक्सप्रेस-वे में अनियमितता को लेकर दागे सवाल

झूठा-सच@रायपुर. विधायक शिवरतन शर्मा ने राजधानी के राष्ट्रीय एक्सप्रेस-वे की अनियमितता पर सवाल दागते हुए पूछा की विभाग के किन अधिकारीयों को किस अनियमितता के तेहत निलंबित करने के बाद उन्हें बहाल कर दिया गया | विधायक शर्मा के सवाल का जवाब देते हुए लोक निर्माण विभाग एवं गृहमंत्री ताम्रध्वज साहू ने कहा कि ,निलंबित मूल विभाग करता है जिसकी जांच के बाद निलंबित अधिकारीयों को बहाल किया गया जिसमे से सतीश जाधव रिटायर्ड हो गए हैं, जितेंद्र सिंह, विवेक सिन्हा को मूल विभाग ने बहाल किया।
और भी

आज "विश्व कविता दिवस" पर पढ़े मेरी नजर में साहित्य वह मलहम हैं जो....

झूठा-सच@संजीव दुबे .भावों की संवेदनशीलता की अभिव्यक्ति का सबसे सशक्त माध्यम हैं कविता | 21 मार्च को "विश्व कविता दिवस" WORLD POETRY DAY  के रूप में मनाया जाता हैं. लेकिन विडम्ब्ना हैं कि आज अच्छे कवि,लेखक और साहित्यकार होने के बावजूद साहित्य में एक अजीब सी रिक्तता और सूनापन नजर आता हैं | पता नहीं क्यों,कविताओं से प्रेम,वियोग, श्रृंगार और संवेदनाओ के एहसास की अनुभूति नजर नहीं आती जो मन की प्यास बुझाने में सक्षम हो| मेरी नजर में साहित्य वह मलहम हैं जो हर जख्म को भरते हुए इंसान को जीने की प्रेरणा देता हैं| शायद इसी लिए साहित्य को व्यक्ति का मार्गदर्शक माना जाता हैं| क्योकि साहित्य सृजन ही व्यक्ति के भटकते मन और भटकते क़दमों को दिशा दिखाते हुए स्थिरता प्रदान करने वाला होता हैं| 



झूठा-सच की तरफ से सभी रचनाधर्मी और साहित्य प्रेमियों को विश्व कविता दिवस के अवसर पर अपनी शुभकामनाएं प्रेषित करता हैं| 


 

 
और भी

दैनिक झूठा सच समाचार पत्र एवं वेबपोर्टल jhuthasach.com की ओर से प्रदेशवासियों को होली पर्व की रंग बिरंगी हार्दिक शुभकामनाएं

झूठा सच @ रायपुर :- दैनिक झूठा - सच समाचार पत्र  एवं वेबपोर्टल jhuthasach.com के समस्त पाठकों एवं शुभ चिंतकों सहित प्रदेशवासियों को होली पर्व की रंग बिरंगी हार्दिक शुभकामनाएं |

                

 

और भी

महिलाओं की सुरक्षा के लिए रविवार को मरीन ड्राइव में जागरूकता कार्यक्रम

झूठा सच @ रायपुर :- महिलाओं की सुरक्षा के लिए अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर मेवेरिक फाउंडेशन दवरा रायपुर पुलिस के सहयोग से महिलाओं की सुरक्षा हेतु जागरूकता के लिए walk with us for zero tolerance crime against women के संबंध में दिनांक 13 मार्च 2022 को दिन रविवार को मरीन ड्राइव तेलीबंधा रायपुर में प्रात : 6 बजे से walk a cause कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा | 

 

और भी

गिरौदपुरी का मेला आज से शुरू

झूठा सच @ रायपुर :- सतनाम पंथ के प्रवर्तक गुरु घासीदास की जन्मभूमि और तपोभूमि गिरौदपुरी धाम में तीन दिवसीय गुरुदर्शन मेला आज से शुरू होकर 9 मार्च  तक लगातार चलेगा | 

 

और भी

चर्चा का विषय बना राजधानी की अनूठी शादी

झूठा सच @ रायपुर :- राजधानी के सुमित सिटी ऑफ़ ड्रीम व नाकोड़ा ग्रुप के सचांलक सुरेंद्र संगीता गोयल ने अपने लड़के मनीष व श्रद्धा की शादी पर बाहरी दिखाव ना करते हुए आम लोगों के लिए प्रशादी भण्डरा का आयोजन  किया गया | जिसे वर - बधु को आशीर्वाद देने एवं मानव सेवा की  भावना से आयोजित किया था |  जिसमें लगभग 5000 से ज्यादा लोगों ने लगातार तीन दिनों तक उस भण्डरे में प्रशादी प्राप्त किया | गोयल परिवार ने समाज में  एक ऐसा उदहारण  प्रस्तुत किया हैं जिसकी चारों ओर ना सिर्फ चर्चा हो रही हैं बल्कि उनके इस सरहानीय  कदम की प्रशंसा भी की जा रही हैं | 
 
 
 
और भी

देखिये पुलिस की कड़ी सुरक्षा के बीच आखिरकार भाजयुमो ने दिखाया काला झंडा

रायपुर @ झूठा-सच | भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने कांग्रेस की चुनौती को स्वीकारते हुए कड़े पुलिस पहरे के बाद भी सफलतापूर्वक कांग्रेस राहुल गांधी को एयरपोर्ट से कार्यक्रम स्थल के बीच 10 से अधिक स्थानों पर काला झंडा दिखाया।बता दे कि  राजधानी में गुरुवार को कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी एक दिवसीय दौरे पर है.पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष के इस दौरे का विरोध कर रही भाजपा ने राहुल गांधी के इस दौरे का विरोध करते हुए उन्हें काले झंडे दिखाने का ऐलान किया  था | इसके मद्देनजर सुरक्षा के इंतजाम करते हुए पुलिस ने बुधवार की रात से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर रही थी  | लेकिन इसके बावजूद भी भाजयुमो कार्यकर्ताओं ने शहर के 10 अलग-अलग जगह पहुंचकर राहुल गाँधी के काफिले के बीच काला झन्डा दिखाया | 
 
 
 
और भी

VIDEO : भाजयुमो कार्यकर्ताओं को पुलिस ने किया गिरफ्तार

रायपुर @ झूठा-सच | राजधानी में गुरुवार को कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गाँधी दौरे पर है| पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष के इस दौरे का विरोध कर रही भाजपा ने राहुल गांधी के इस दौरे का विरोध करते हुए उन्हें काले झंडे दिखाने का ऐलान कर दिया था | इसके मद्देनजर सुरक्षा के इंतजाम करते हुए पुलिस ने बुधवार की रात से भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार कर रही हैं | गुरुवार की सुबह जांजगीर के नैला स्टेशन पर पहुंचे भाजयुमो कार्यकर्ताओं के सामने अचानक पुलिस आ गई। पूछताछ की गई जब पता चला कि यह नेता रायपुर जा रहे हैं तो इन्हें फौरन पुलिस ने हिरासत में ले लिया, इसी तरह का आलम प्रदेश के कई जिलों में है । रायपुर में जिला अध्यक्ष गोविंदा गुप्ता, राहुल राव अमित मैशेरी, मुकेश पटेल तेलीबांधा छत्तीसगढ़ होटल के पास से भाजयुमो प्रदेश मीडिया प्रभारी उमेश घोरमोड़े, प्रदेश मंत्री गोपाल बीस्ट, रंजीत सिंह, रितेश मिश्रा, कंवरपाल सहित प्रदेश पदाधिकारी को गिरफ़्तार किया गया  है।

प्रदेशभर से भाजयुमो नेताओं कोआने से रोका 
भाजयुमो नेता और प्रदेश मीडिया प्रभारी उमेश घोरमोड़े ने बताया कि भारतीय जनता युवा मोर्चा की आवाज को कोई दबा नहीं सकता हैं|राहुल गाँधी जी आ रहे हैं भारतीय जनता युवा मोर्चा उनका निश्चित तौर पर परम्परागत अंदाज़ में जिस परम्परा की शुरुआत कांग्रेस ने की थी उसी के अनुरूप भाजयुमो के कार्यकर्ता उनका स्वागत करेगी . 
 
 
और भी

पुलिस रिमांड पर निलंबित IPS जीपी सिंह

रायपुर @झूठा-सच | छत्तीसगढ़ के निलंबित IPS जीपी सिंह को रायपुर कोर्ट ने 2 दिन की पुलिस रिमांड पर भेज दिया है। पुलिस ने कोर्ट से पूछताछ के लिए 7 दिन की रिमांड मांगी थी।निलंबित आईपीएस जीपी (गुरजिंदर पाल) सिंह को बुधवार की शाम रायपुर लाया गया. रायपुर पुलिस जीपी सिंह को लेकर सीधे ईओडब्ल्यू के दफ्तर पहुंची, जहां उनसे लंबी पूछताछ की गई.जीपी सिंह पर आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज है. इसी मामले में ईओडब्ल्यू की टीम ने उन्हें बीते मंगलवार की देर शाम को दिल्ली के पास गुरुग्राम से गिरफ्तार किया था.1994 बैच के आईपीएस जीपी सिंह पर सरकार को अस्थिर करने के प्रयास के मामले में राजद्रोह का मामला भी दर्ज है. दोनों ही केस जुलाई 2021 में रायपुर में दर्ज किए गए थे.


 बता दें कि आर्थिक अपराध अन्वेषण ब्यूरो रायपुर के अपराध क्रमांक 22/2021 धारा 13(b),13(2) भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम एवं धारा 201, 467, 471 के तहत जीपी सिंह पर केस दर्ज है. आरोपी निलंबित अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक जीपी सिंह, जिन्हें प्रकरण की विवेचना में उपस्थित होने के लिए कई नोटिस जारी किए गए थे और उसके बाद भी वह विवेचना में सहयोग नहीं कर रहे थे और ना ही EOW कार्यालय में उपस्थित हो रहे थे. उन्होंने सुप्रीम कोर्ट में गिरफ्तारी से रोक के लिए अर्जी लगाई थी, लेकिन कोर्ट ने उसे नामंजूर कर दिया था. इसके बाद से वे फरार चल रहे थे.

तेज हुई राजनीति 
निलंबित IPS जीपी सिंह की गिरफ्तारी पर पूर्व मंत्री बृजमोहन अग्रवाल का बयान सामने आया है. बृजमोहन अग्रवाल ने कहा कि अपने स्वार्थों की पूर्ति के लिए अधिकारियों को बलि का बकरा बना रहे हैं. छत्तीसगढ़ में 100 से ज्यादा अधिकारियों के खिलाफ भ्रष्टाचार के आरोप में जांच चल रही है. क्या सरकार उनके खिलाफ जुर्म दर्ज कर चालान प्रस्तुत कर रही है. राजनीतिक कारणों की वजह से किसी अधिकारी को प्रताड़ित करना इससे आने वाले समय में अधिकारी छत्तीसगढ़ में काम करने से बचेंगे और विकास रूकेगा.
और भी

एक सेनानी सहित 8 आईपीएस अधिकारियों का हुआ तबादला, देखे पूरी सूची

झूठा-सच @रायपुर |  छत्तीसगढ़ के नौ वरिष्ठ पुलिस अफसरों की तबादला सूची आज जारी हुई हैं | आईपीएस प्रखर पांडे को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की सूरक्षा से संबद्ध किया गया है। वहीं संतोष सिंह राजनांदगांव, विवेक शुक्ला महासमुन्द, अभिषेक पल्लव जांजगीर चाम्पा, दिव्यांग पटेल कोंडागांव, सिद्धार्थ तिवारी दंतेवाड़ा, प्रशांत ठाकुर धमतरी और कोरिया के एसपी प्रफुल्ल ठाकुर को बनाए गए हैं । राजनांदगांव पुलिस अधीक्षक डी. श्रवण को सेनानी 6 वीं वाहिनी छसबल रायगढ़ पदस्थ किया गया है। देखिये सूची -

 

 

और भी

रत्नभूमि देवभोग से 71 हीरों के साथ गिरफ्तार रत्न चोर

बहु मूल रत्नों के लिए छत्तीसगढ़ का प्रसिद्द देवभोग से सरकार के लापरवाही के कारण अभी भी वह से हीरों की तस्करी बंद नहीं हो पाई हैं हीर चोर किसी न किसी तरह वह तक पंहुचा कर हीरा चोरी करने में सफल हो जाते हैं लेकिन पुलिस की सतत निगरानी के कारण पकड़े जाते हैं , हल ही में पुलिस ने 24 कैरेट के 71 नग  बहुमुल पत्थरों  को बेचने की फ़िराक में घूम रहें हीरा तस्करों को पकड़ें में पुलिस को कामयाबी हासिल हुई |

 

 

 

 

और भी

यात्रियों को जागरूक करने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे ने किया "नुक्कड़ नाटक"

झूठा-सच@वर्षा यादव | रायपुर : रेल में सफ़र करने वाले यात्रियों को जागरूक करने के लिए रेलवे सुरक्षा बल दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अधिकारियों और बल सदस्यों द्वारा लगातार समय-समय पर जागरूकता अभियान चलाया जाता है. ऐसे में रविवार को रेलवे स्टेशन और  रेलवे परिक्षेत्र रायपुर में रेलवे सुरक्षा बल दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के अधिकारियों एवं बल सदस्यों द्वारा नुक्कड़ नाटक किया गया. इस नुक्कड़ नाटक के माध्यम से रेल यात्रियो को बताया गया कि यात्रा के दौरान ज्वलनशील सामान जैसे गैस सिलेन्डर, किरोसीन तेल इत्यादि लेकर यात्रा ना करे इसके लिए जागरूक किया गया | नाटक के माध्यम से  रेलवे सुरक्षा बल ने यात्रियों को ज्वलनशील पदार्थ से ट्रेन में आगजनी की घटना के संबंध में भी जागरूक किया गया | वहीं इस तरह के सामान को सफर के दौरान साथ रखने पर कानूनी कार्यवाही के संबंध में भी समझाईश दी गई।

 
 
 
और भी

झूठा-सच ब्रेकिंग न्यूज़ : बोलेरो-बाइक की भीषण भिड़ंत,मौके पर एक की मौत

झूठा-सच@वर्षा यादव, गरियाबंद। पाण्डुका थाना अन्तर्गत नागझर के पास एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत होगई.घटना रविवार की देर शाम की हैं, जिसमे बोलेरो और मोटरसाइकिल की आमने-सामने भिंड़त होगई . इस भयानक सड़क हादसे के विषय मे पांडुका थाना प्रभारी बसंत बघेल ने बताया कि, लोहरसिंग गाँव निवासी भोजराम पटेल अपनी पत्नी के साथ नागझर की ओर जा रहे थे ,तभी सामने रायपुर की ओर से आ रही बोलेरो वाहन से उनकी मोटरसाइकिल टकरा गई | इस घटना में घायल भोजराम की मौत अस्पताल ले जाते वक्त हो गई | वहीं मृतक की पत्नी को भी गम्भीर चोट लगी हैं . घटनास्थल पर पुलिस ने वाहन को जब्त कर  जांच में जुटी है. 
 
 
और भी

झूठा-सच एक्सक्लूसिव : लालच बुरी बला, 5 घंटे में दो हाथियों ने मचाए उत्पात,क्षतिग्रस्त हुए 7 घर

झूठा सच@वर्षा यादव् |बलरामपुर : रामानुजगंज नगर सीमा से सटे ग्राम पंचायत लूर्गी में दो हाथियों ने 5 घंटे में सात घरों को क्षतिग्रस्त पहुंचाया. घटनास्थल पर क्षति का जायजा लेने डीएफओ लक्ष्मण सिंह मौके पर पहुंचे |डीएफओ के निर्देश के बाद रविवार को वन विभाग की टीम क्षति का आंकलन कर 10 दिन के अंदर सभी को मुआवजा का देने का आश्वासन दिया हैं | इस दौरान गांव के सरपंच मंजू सिंह और सचिव दिनेश ठाकुर ने हाथी से प्रभावित परिवारों को राशन का वितरण किया । 

 गौरतलब है कि, शुक्रवार की रात में करीब 1 बजे दो हाथी ग्राम लुर्गी पहुंचे | हाथियों ने धान की लालच में ग्रामीण चंद्रदेव के घर में रखे धान को खाने के लिए उसका घर तोड़ दिया | जिसके बाद हाथियों ने खाने की लालच में लगातार 6 अन्य घरों को नुकसान पहुंचाया | इस घटना के बाद ग्रामीणों में घरों में रखे राशन को लेकर डर का माहौल देखा गया . 
 
बता दे  कि, हाथी के द्वारा जिन सात घरों को नुकसान पहुंचाया गया है वे अत्यंत गरीब परिवार है | 

बाल-बाल बचा परिवार 
ग्रामीणों ने बताया कि हाथियों ने जब पीड़ित दिलदार के घर में रखे राशन को खाने की लालच में घर की दीवार तोड़ी तो दीवार के दूसरी ओर उसके बेटी दामाद और नाती सोए हुए थे जो इस घटना में बाल-बाल बचे।

प्रधानमंत्री आवास के तहत  बना घर  टूटा 
ग्रामीण सोमारू ने बताया कि बड़ी मशक्कत के बाद प्रधानमंत्री आवास के तहत पक्का मक़ान बना था . लेकिन हाथियों के आतंक से दरवाजा अंदर से लॉक होने के बाद भी टूट गया.  

आनन-फानन में लोगो किया शिफ्ट 
हाथियों के उत्पात से परेशान 35 ग्रामीणों को एतिहायत बरतते हुए आनन-फानन में पंचायत भवन में  शिफ्ट किया गया.
 
और भी

मंत्री के सद्द्बुद्धि के लिए लोगो ने किया रामायण पाठ,दिया अनिश्चित कालीन धरना

 झूठा सच@वर्षा यादव | कवर्धा :  कवर्धा से बिलासपुर राष्ट्रीय राजमार्ग में शासकीय शराब भट्टी का संचालन शुरू होने के बाद लगातार नंदी विहार के स्थानीय लोगो द्वारा इसका विरोध किया जा रहा हैं . नेशनल हाइवे में बायपास नहीं होने के कारण पहले से यातायात का दबाव् हैं .जिसके लिए नंदी विहार कॉलोनी के रहवासी महिलाओं ने शराब भट्टी को हटाने के लिए शासन-प्रशासन के खिलाफ प्रदर्शन कर रही हैं . इसी बीच रविवार को महिलाओं ने अनूठा प्रदर्शन किया .


महिलाओं ने शराब दुकान के सामने प्रशासन को जगाने के लिए रामायण का पाठ और भजन किया. सांसद संतोष पांडे ने भी महिलाओं के साथ शराब भट्टी बंद कराने के लिए समर्थन दिया | उन्होंने कहा कि मांग जायज है प्रशासन तत्काल शराब दुकान हटाये | लड़ाई अब आर-पार की हैं, नही तो लोग अनिश्चितकालीन धरने पर बैठेंगे |

बता दे  कि स्थानीय लोगो को कहना हैं कि, शराब भट्टी का संचालन शुरू होने से इस स्थान पर आये दिन यहाँ लोग दुर्घटना के शिकार हो रहे है । 
और भी

औचक निरीक्षण में निगम अमले को मिला दो किलो प्लास्टिक, 27 सौ रुपए जुर्माना

झूठा-सच @रायपुर .स्वच्छ भारत मिशन के तहत स्वच्छता सर्वेक्षण 2022 के तहत वार्डों साफ-सफाई रखने व गंदगी न करने के लिए निगम अमले द्वारा लगातार निरीक्षण किया जा रहा है। गुरुवार को जोन छह के वार्ड पार्षद, जोन कमिश्नर, कार्यपालन अभियंता, स्वच्छ सर्वेक्षण नोडल अधिकारी, जोन स्वास्थ्य अधिकारी, स्वच्छता पर्यवेक्षक ने व्यावसायिक क्षेत्रों का निरीक्षण किया। इस दौरान सिद्धार्थ चौक से संतोषी नगर तक दुकानों का औचक निरीक्षण किया गया। जिसमें प्रतिबंधित प्लास्टिक, डस्टबिन नहीं रखने एवं गंदगी फैलाने वालों पर कार्रवाई की गई। निगम अमले ने दुकानों से दो किलो प्लास्टिक जब्त किया। साथ ही दुकानदारों पर 2700 रुपए जुर्माना किया।
और भी

ठंड में ठिठुरते गरीबों का दर्द जानने आधी रात को निकले महापौर, सेंटा क्लॉज बनकर बांटे कंबल

झूठा सच @ रायपुर :- क्रिसमस कल है लेकिन एक दिन पूर्व ही शहर के महापौर एजाज ढेबर सेंटा क्लॉज बनकर आधी रात को सड़क पर निकले गरीबों का दर्द जानने और रेलवे स्टेशन, बस स्टैंड से लेकर कई स्थानों का उन्होंने भ्रमण किया जहां ठंड से ठिठुरते लोगों को उन्होंने सेंटा क्लॉज बनकर कंबल वितरित किए।राजधानी शहर रायपुर के प्रथम नागरिक महापौर एजाज ढेबर ने विगत दिवस आधी रात को शहर का भ्रमण किया।


वह मेकहारा परिसर, रेल्वे स्टेशन परिसर, रेल्वे स्टेशन मुख्य मार्ग, देवेन्द्र नगर में साईं बाबा मंदिर के समीप ठण्ड से आमजनों को राहत दिलवाने उन्हें बड़ी संख्या में कम्बल प्रदत्त किये। महापौर ने कहा कि आमजनों को शीतलहर के बढ़ते प्रकोप से आमजनों को राहत दिलवाने प्रतिदिन रात्रि में शहर के विभिन्न 50 से अधिक सार्वजनिक स्थानों में अलाव निरंतर जलाने की प्रशासनिक तौर पर व्यवस्था नगर पालिक निगम रायपुर द्वारा की जा रही है। उन्होंने आमजनों को शहर में ठण्ड के बढ़ते हुए प्रकोप से राहत दिलवाने कम्बल प्रदत्त किये हैं ताकि इसका उपयोग करने पर जरुरतमंदो को ठण्ड से राहत मिल सके |


और भी

नगरीय निकाय चुनाव के बाद पंचायत चुनावों की तैयारी में जुटा राज्य निर्वाचन आयोग

झूठा सच @ रायपुर :-  नगरीय निकाय चुनाव शांति से संपन्न कराने के बाद अब त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की तैयारी में जुट गया है राज्य निर्वाचन आयुक्त ठाकुर राम सिंह आज प्रेस वार्ता लेकर पंचायत चुनाव की तैयारियों की जानकारी देंगे छत्तीसगढ़ प्रदेश के 10 जिलों के 15 नगरीय निकायों में चुनाव संपन्न कराने के बाद राज्य निर्वाचन आयोग प्रदेश में त्रिस्तरीय पंचायत चुनावों की तैयारी करता नजर आ रहा है राज्य निर्वाचन कार्यालय में इसकी तैयारियां जोर शोर से की जा रही है संभावना है जनवरी के द्वितीय सप्ताह में पंचायत चुनाव हो सकते हैं इसकी अधिसूचना आज राज्य निर्वाचन आयुक्त  ठाकुर राम सिंह द्वारा की जा सकती है।


और भी